04 august 2025
🇮🇳jharkhand 🇮🇳 1) AIDS JHARKHAND 👉 राज्य में एचआईवी एड्स की रोकथाम और निवारण के लिए की जाने वाले प्रयासों में विधायकों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा. 👉 इसके लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के निर्देश के आधार पर राज्य में लेजिसलेटिव FORUM एचआईवी एड्स LFA के गठन की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है. 👉 LFA के द्वारा झारखंड के परिस्थितियों के अनुसार नीतियों और कार्यक्रमों को निर्मित किया जाएगा. यह राज्य में संचालित विशेष्य योजनाओं की समीक्षा करेगा. 2) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के द्वारा झारखंड के जनजाति भूमि प्रबंधन पर परफॉर्मेंस के संदर्भ में ऑडिट किया जा रहा है. कई जिला प्रशासन के द्वारा इस संदर्भ में सहयोग नहीं किए जाने के कारण ऑडिट रिपोर्ट में रिकॉर्ड नहीं देने के मुद्दे को भी रिपोर्ट के एक part के रूप में शामिल किया गया है. दुमका खूंटी गुमला गढ़वा जिला प्रशासन से आंकड़े ऑडिट टीम को मिल गए हैं लेकिन रांची के कई कागजात ऑडिट टीम को नहीं मिल पाए हैं. हेय हाउ डिड विशेष रूप से सीएनटी और एसपीटी से संबं...