16 JULY 2025
1) PM E-DRIVE (वाहनों और पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक तैनाती और नवीकरणीय एकीकरण) . 👉 इसके तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों (ई-ट्रकों) के लिए भारत की पहली मांग प्रोत्साहन योजना शुरू की। 🇮🇳उद्देश्य🇮🇳 👉 माल परिवहन में उत्सर्जन को कम करना 👉 बंदरगाहों, रसद, सीमेंट और इस्पात जैसे उच्च प्रभाव इसके लिए भारत सरकार के द्वारा 500 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. प्रत्येक E ट्रक के लिए अधिकतम 6 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा. 2) भारत के सलाह पर "विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने "मैपिंग द एप्लीकेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन ट्रेडिशनल मेडिसिन" शीर्षक से एक तकनीकी संक्षिप्त विवरण जारी किया" जिसमें विशेष रूप से AYUSH (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) प्रणाली के भीतर पारंपरिक चिकित्सा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एकीकृत करने में भारत के योगदान को. 3) भारत ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'तालिस्मान सेबर 2025' में शामिल हुआ....