17/12/2020 करंट अफेयर्स
🌹RENESHA IAS🌹
BY..... ✍️ RAVI KUMAR..
RENESHA IAS
16/12/2020
RENESHA IAS
✍️ गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए अब सीएनजी आधारित परिवहन व्यवस्था शुरू होंगे
✍️ नवंबर माह में p-notes के जरिए निवेश करने वाले पोर्टफोलियो निवेश पिछले 27 माह में सर्वाधिक रहे हैं. पी नोट्स का अर्थ होता है..... पार्टिसिपेटरी नोट्स... यह भारत सरकार द्वारा उन पोर्टफोलियो निवेशकों को जारी किया जाता है.... जो भारतीय शेयर बाजार में बिना पंजीकृत हुए भारत के शेयर बाजार में में निवेश करना चाहते हैं. ( इससे संबंधित प्रश्न आईएएस में आ चुके हैं)
✍️ केंद्रीय कैबिनेट ने घोषणा किया है कि चीनी निर्यात के लिए 3500 करोड रुपए किस सबसिडी निर्यातकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
✍️ अमेरिका ने भारत को "करेंसी मैनिपुलेटर" की लिस्ट में शामिल कर लिया है...... अर्थात भारत के द्वारा करेंसी के मूल्यों में उतार-चढ़ाव को सरकारी स्तर पर कहीं ना कहीं से नियंत्रित किया गया है. स्विट्जरलैंड वियतनाम को भी श्रेणी में शामिल किया गया है.
✍️ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश के 49वें स्वतंत्रता दिवस पर स्पष्ट रूप से कहा है कि देश में सांप्रदायिक हिंसा को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
✍️ सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तलाक से संबंधित कानून सभी धर्मों के लिए समान होना चाहिए..... इस टिप्पणी के बाद फिर से एक बार एक समान सिविल संहिता का मुद्दा गर्म हो सकता है.
अब
🌹 इतिहास के आइने में 17 दिसंबर🌹
✍️ 1398 तैमूर लंग ने दिल्ली पर आक्रमण किया और लूटपाट कत्लेआम किया.
✍️ 1715 बंदा बहादुर का मुगलों के समक्ष आत्मसमर्पण
✍️ 1903 राइट बंधुओं ने "द फ्लायर" नामक विमान पहली बार उड़ाया.
✍️ 1931 कोलकाता में "भारतीय संख्यिकी संस्थान" की स्थापना हुई.
✍️ 1940 व्यक्तिगत सत्याग्रह को गांधीजी ने अंततः स्थगित कर दिया.
✍️ 1971 आज भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त हुआ.
🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹
1) विश्व का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क गुजरात के कच्छ में निर्मित होगा.
2) लद्दाख के नए वर्ष का उत्सव प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर को मनाया जाता है उसका क्या नाम है?
✍️ लोसार
3) मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत को इस बार 131 रैंक प्राप्त हुआ है. इस बार थीम क्या था?
✍️ द नेक्स्ट फ्रंटियर : ह्यूमन डेवलपमेंट
✍️ नार्वे स्वर प्रथम स्थान पर रहा.
✍️ मानव विकास सूचकांक जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर निर्धारण किया जाता है.
4) "टेटिलोबस त्रिशुला" जो शिव के त्रिशूल के नाम पर रखा गया है...किस जीव कि नहीं प्रजाति है?
✍️ ग्रास हॉपर
✍️ केरल के इरावीकुलम नेशनल पार्क से प्राप्त हुआ है.
5) प्रत्येक वर्ष विजय दिवस कब मनाया जाता है?
✍️ 16 दिसंबर
6) विदेश में पहली बार डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच भारत किस देश के विरुद्ध खेलेगा?
✍️ ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध
🌹 state 🌹
1) देश का पहला लेदर पार्क कहां निर्मित होने वाला है?
✍️ कानपुर
2) डगमारा बिजली परियोजना बिहार में किस जिले में अवस्थित है?
✍️ सुपौल
3) बिहार में तिब्बत अध्ययन केंद्र कहां निर्मित हो रहा है?
✍️ बिहार के बुद्ध स्मृति पार्क पटना में.
4) झारखंड के किस सरकारी कार्यालय में मास्क बैंक की स्थापना की गई है?
✍️ झारखंड हाईकोर्ट में
Like
IAS JPSC BPSC SSC
Comments