28/12/20.... राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR...

(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)



🌹 28 दिसंबर  2020🌹

1) प्रधानमंत्री के द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में तेन्दुओं की संख्या अब कितनी हो गई है?

✍ 2014 में 7800....जबकि 2018 में 12852

2) आईसीसी के द्वारा पूरे एक दशक के T20 एकदिवसीय और टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की गई है. इन टीमों के कैप्टन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

✍️ वनडे महेंद्र सिंह धोनी

✍️ T20 महेंद्र सिंह धोनी

✍️ TEST विराट कोहली

 इस प्रकार तीनों टीमों के कैप्टन के रूप में भारत के खिलाड़ी की नियुक्ति की गई है.

3) छठे इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 आभासी रूप से कहां आयोजित हुआ?

✍️ नई दिल्ली में

✍️ इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया.

✍️ इसका थीम था

  "साइंस ऑफ सेल्फ रिलायंट इंडिया"

4) "IN PURSUIT OF JUSTICE : AN AUTOBIOGRAPHY" नामक पुस्तक किस प्रसिद्ध न्यायाधीश की आत्मकथा है?

✍️ राजेंद्र सच्चर

✍️ सच्चर कमेटी इन्हीं के अध्यक्षता में बनi थी.

5) निम्न में से किस उत्तर पूर्वी राज्य ने वोडो को अपने आधिकारिक राज्य भाषा के रूप में शामिल किया है?

✍️ असम

6) भारत सरकार के द्वारा इ संपदा वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?

✍️ भारत सरकार के सभी तरह के संपदा संबंधित सेवाओं के लिए.

7) 15वें सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 के अंतर्गत एक्सीलेंस अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?

✍️ एनटीपीसी

✍️ नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन

8) "नेचर इंडेक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" मे भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?

✍️ भारत को तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है.

✍️ यह रैंक 2015 से 2019 तक के आंकड़ों पर आधारित है.

✍️ इसमें चीन को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है और संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय रैंक

9) भारत का पहला लिथियम रिफाइनरी किस राज्य में निर्मित होने वाला है?

✍️ गुजरात में

✍️ इसके लिए लिथियम आस्ट्रेलिया से आयात किया जाएगा.

🌹 राज्यों से संबंधित समसामयिक 🌹

10) उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भारत का पहला लेदर पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है?

✍️ कानपुर

11) झारखंड के राजकीय हाईस्कूल और प्लस 2 स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करने हेतु किस एप का प्रयोग किया जा रहा है?

✍️ ई विद्या वाहिनी एप

12) "दिशोम गुरु शिबू सोरेन" नामक पुस्तक के रचयिता कौन है?

✍️ अनुज कुमार सिन्हा



13) प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा अपने मन की बात झारखंड के किस कोरवा युवक की प्रशंसा की गई है क्योंकि उस युवक ने मात्र 6000 जनसंख्या वाले आदिम जनजाति कोरवा के भाषा को संरक्षित करने के लिए कोरबा के शब्दकोश का निर्माण किया है?

✍️ कोरबा युवक और पेशे से पारा शिक्षक हीरामन कोरबा की

14) बेतला नेशनल पार्क और पलामू टाइगर रिजर्व मैं तीन नए 2 जीवो का पता चला है... जो दुर्लभ श्रेणी में शामिल किए जाते हैं?

✍️ सिवैट और पैगोलीन

Like

IAS JPSC BPSC SSC

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹