Current affairs 19/12/2020

✍️ RAVI KUMAR...
               (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)


✍️ RENESHA IAS



🌹 इतिहास के आइने में 19 दिसंबर 🌹

✍️ 1927 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह को फांसी दे दी गई.

✍️ 1941 जर्मन सेना के पूरी कमांड हिटलर के द्वारा अपने हाथों में ले ली गई.

✍️ 1961 पुर्तगालियों के कब्जे से गोवा मुक्ति हुआ. इस कारण इस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है.

✍️ 1966  आज के ही दिन एशियन डेवलपमेंट बैंक की शुरुआत हुई. इसका मुख्यालय फिलीपींस की राजधानी मनीला में है. इस बैंक का अध्यक्ष अनिवार्य रूप से कोई जापानी ही होता है.

✍️ 1984  चीन और ब्रिटेन एक समझौता किया जिसके अनुसार 1997 में हांगकांग ब्रिटेन के द्वारा चीन को वापस किया जाना था.

✍️ 1999  पुर्तगालीओं द्वारा 443 वर्ष के शासन के बाद मकाउ को चीन के हाथों सौंप दिया.

🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक 🌹

1) भारत और इंडोनेशिया के बीच 4th ड्रग कंट्रोल कॉर्पोरेशन की वर्चुअल मीटिंग हुई.

2) भारत और बांग्लादेश के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन में कई फैसले लिए गए.

✍️ 5 किलोमीटर लंबी हल्दीबारी चिल्हाटी रेल लिंक पर सहमति

✍️ बंगबंधु बापू म्यूजियम बनेंगे.

3) गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2020 किसे प्रदान किया गया?

✍️ स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड

4) भारत के 88 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर क्या है?

✍️ एडिलेड टेस्ट में 19 दिसंबर 2020 को पूरी भारतीय टीम मात्र 36 रन के स्कोर पर आउट हो गई.....ऐसे सबसे कम स्कोर 26 रन का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड का है.

5) किस तिथि को भारत में कोरोना संक्रमितों  की संख्या एक करोड़ को पार कर गई?

✍️ 19 दिसंबर

✍️ 30 जनवरी को केरल से पहला मामला आया था.

6) सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दिए गए एक निर्णय में कहा गया है कि सेहत का अधिकार मौलिक अधिकार है.... सरकार स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं बहाल करने के लिए सभी उपाय करें.

🌹 राज्य 🌹

1) उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट का क्या नाम रखा गया है?

✍️ नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

✍️ इसका लोगो सारस होगा.... जो उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी भी है.

✍️ यह एयरपोर्ट लंदन मास्को और मिलान एयरपोर्ट के डिजाइन से प्रेरित है.

2) विद्यापति के जन्म स्थल मधुबनी के किस गांव को बिहार सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा?

✍️ बिस्फी

3) बिहार में एक आधुनिक साइबर सेल का गठन किया गया है जो कि केंद्रीय साइबर सेल से प्रेरित है, उसका क्या नाम है?

✍️ B4कॉल

4) झारखंड में कम्युनिटी पुलिस ट्रेनिंग कितने जिलों में शुरू की जाएगी?

✍️ सभी 24 जिलों में

5) "थ्री सिस्टर एंड ए ड्रीम" नामक हिंदी फिल्म झारखंड कैडर के किस आईपीएस अधिकारी के लिखे गए नाटक पर आधारित है?

✍️ आईपीएस राजीव रंजन

6) झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किस शहर में किया जाना है?

✍️ धनबाद

7) वर्ष 2005 से 2015 के बीच बिहार में कृषि विकास की दर कितनी रही?

✍️ 4.5%

Like

IAS JPSC BPSC SSC

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹