CURRENT AFFAIRS 22/12/20
🌹RENESHA IAS🌹
BY.....
✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
RENESHA IAS
🌹 इतिहास के आइने में 22 दिसंबर 🌹
✍️ राष्ट्रीय गणित दिवस
✍️ 1666 सिखों के अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्मदिन
✍️ 1851 पहली मालगाड़ी उत्तराखंड के रुड़की में चली.
✍️ 1966 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई.
✍️ पूरे वर्ष का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात
🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹
1) एक वर्चुअल मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग भारतीय जल सेना और इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशियन इनफॉरमेशन सर्विस के बीच साइन की गई है.
✍️ इस मेमोरेंडम का उद्देश्य है कि ऑपरेशनल ओशनोग्राफी के क्षेत्र में आंकड़ों और अनुभव से संबंधित सहायता सेंटर फॉर ओशियन इनफॉरमेशन सर्विस से प्राप्त करना.
2) उत्तर पूर्वी राज्य उत्सव 2020 का आठवां एडिक्शन गुवाहाटी में आयोजित हुआ.
✍️ इस थीम था .....
"ग्रोथ एजेंडा फॉर नॉर्थ ईस्ट पोस्ट कोविड-19"
3) दक्षिण एशिया का पहला प्रोजेक्ट " रूफटॉप सोलर पावर" भारत में कहां शुरू किया गया.... जिसके माध्यम से सौर ऊर्जा के क्रय विक्रय की सुविधा प्राप्त होगी?
✍️ लखनऊ
4) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 190 देशों में से भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआहै?
✍️ इंडिया 63rd
✍️ चीन 85th
✍️ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी की जाती है.
5) एशियन डेवलपमेंट बैंक के एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया पेसिफिक क्षेत्र में कितने लोग जलापूर्ति नहीं होने की समस्या से परेशान हैं?
✍️ 2.11 बिलियन...
6) एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा 1700 करोड़ रुपए का लोन किस हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है?
✍️ लोअर कोपिली हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट इन सेंट्रल असम, भारत
7) पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस अवार्ड 2018 किसे प्रदान किया गया?
✍️ श्रीनिवास करणम, बैंगलोर
8) हाइपरसोनिक विंड टनल टेस्ट फैसिलिटी... का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
✍️ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा
9) कितने वर्षों के बाद देश के प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे?
✍️ 56 साल के बाद
✍️ इससे पूर्व 1964 में लाल बहादुर शास्त्री गए थे.
✍️ 1877 में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना सर सैयद अहमद खान के द्वारा की गई थी. यह 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध हुआ.
✍️ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कितनी शाखाएं हैं
* मल्लापुरम केरल
* मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल
* किशनगंज बिहार
10) बैंकॉक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों मार्च 2020 में 8.5% थी... मार्च 2021 तक इसमें यह कितना रह सकता है?
✍️ 12.5% - 14.7%
✍️ पब्लिक सेक्टर के बैंकों को भारत सरकार 20000 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है.
11) खेल मंत्रालय के द्वारा "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021" मैं चार देसी खेलों को शामिल किया गया है वे कौन-कौन हैं?
✍️ गटका पंजाबी मार्शल आर्ट
✍️ कालारिपायेंट्टू केरल का मार्शल आर्ट
✍️ थांग टा........... मणिपुर का मार्शल आर्ट
✍️ मल्ला खम्भा .... मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के जिमनास्टिक टाइप के खेल.
12) बिजली के संशोधन अधिनियम 2020 के अनुसार 24 घंटे बिजली पाना अब अधिकार होगा अगर कंपनियां नहीं दे पाती हैं तो इसके लिए क्षतिपूर्ति देना होगा.
13) 23 जनवरी 2021 को सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती है... इस अवसर को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति की घोषणा की हैं?
✍️ गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में
14) " वाजपेई द ईयर डेट चेंज इंडिया" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है..... जिसमें यह बताया गया है कि कारगिल युद्ध के दौरान 1999 में नवाज शरीफ और बाजपेई के बीच चार पांच बार आप से वार्ता भी हुई थी?
✍️ बाजपेई के सचिव रहे शक्ति सिन्हा के द्वारा लिखे गए हैं.
15) कोलोन बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2020 के मेडल लिस्ट में भारत का क्या स्थान रहा?
✍️ भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 9 मेडल जीते जिसमें तीन स्वर्ण पदक थे.
✍️ भारत का स्थान दूसरा रहा.
16) ग्रामीण भूमि विवादों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस अभियान की शुरुआत की गई है?
✍️ varasat
✍️ इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण मिशन के बीच शुरुआत की गई है.
Like
ias jpsc bpsc ssc on facebook
Comments