Current affairs 26/12/20

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR...

(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)





🌹 इतिहास के आइने में 26 दिसंबर🌹

✍️ 1925 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई.

✍️ 1979 अफगानिस्तान के विरुद्ध रूस का अभियान शुरू. यह उसका सबसे लंबा अभियान था.

✍️ 2019 मलाला यूसुफजई को सदी का सबसे प्रसिद्ध किशोरी नेकेड नेशन के द्वारा घोषित किया गया.

🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹

1) अयोध्या नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई हैं....

✍️ माधव भंडारी के द्वारा

2) फीफा के द्वारा विश्व किस में आयोजित होने वाली अंडर 20 और अंडर 17 वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता को कब तक के लिए टाल दिया गया है और यह अब कहां होगा?

✍️ अब यह दोनों प्रतियोगिता 2023 में होंगे....

✍️ U 20 इंडोनेशिया में

✍️ U 17 पेरु में

3) भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम कहां बनने वाला है?

✍️ उड़ीसा के राउरकेला में

🌹 इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 20000 होगी.

✍️ ज्ञातव्य है कि इस बार पुरुषों का हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता 2023 में आयोजित होने वाला है.

4) हाल ही में भारत का 42वा रामसर साइट( पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर द्वारा) किसे घोषित किया गया है?

✍️ लद्दाख का त्सो कर वेटलैंड

✍️42th of India

✍️ लद्दाख का दूसरा रामसर साइट

✍️ 443rd of वर्ल्ड

✍️ समुद्र तल से 45 मीटर की ऊंचाई पर हैं.

5) किस राज्य में जनता दल यूनाइटेड के साथ में शिक्षक विधायक भाजपा में मिल गए हैं जबकि दोनों दल केंद्र और बिहार में सहयोगी दल है?

✍️ अरुणाचल प्रदेश में

✍️ इस घटना के बाद दोनों दलों के बीच समस्याएं बढ़ सकते हैं.

5) अमेरिका के 6 डेमोक्रेट सांसद और एक रिपब्लिक सांसद ने वहां के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को भारत के किस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है?

✍️ भारत में चल रहे कृषक आंदोलन के मुद्दे पर

6) chandrayaan-2 के द्वारा भेजे गए डाटा के पहले सेट को इसरो के दोबारा रिलीज किया गया है. chandrayaan-2 को कब लांच किया गया था?

✍️ chandrayaan-2 को 22 जुलाई 2019 को लांच किया गया था. यह श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश से लांच हुआ था.

7) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के वैज्ञानिकों के द्वारा के द्वारा एक ऐसे जीन की पहचान की गई है जो पौधों को हरा बनाए रखने मे प्रमुख भूमिका निर्वाह करने वाले क्लोरोफिल के ग्रीन पिगमेंट प्रोटोक्लोरोफिलाई के लेवल को विनियमित करता है.

( SOURCE THE HINDU.... यह आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता है)

8) भारत का पहला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कहां स्थापित हो रहा है और इसका उद्देश्य क्या है?

✍️ भारत का पहला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी... पुणे के बालेवाडी में स्थापित हो रहा है और इसका उद्देश्य अगले कुछ वर्षों में भारत को खेल के क्षेत्र में सुपर पावर बनाना है. ताकि रूस,चीन और अमेरिका जैसे खेल शक्तियों का मुकाबला किया जाgroup

Join

Telegram group

ब्लॉग

U tube channel

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹