JPSC MAINS रणनीति GEOGRAPHY

🌹RENESHA IAS🌹

BY.....

✍️ RAVI KUMAR...



(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW faced)

सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र

 इतिहास के संदर्भ में रणनीति पर पहले ही बात हो चुके हैं.... आज भूगोल के रणनीति पर बात की जाएगी....

 रणनीति-दो

GEOGRAPHY 

आज मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन पत्र भूगोल खंड पर रणनीति प्रस्तुत की जा रही है. इससे आप अवश्य पढ़ें. 

    भूगोल विषय को अर्ध वैज्ञानिक विषय के रूप में अलग-अलग विद्वानों ने परिभाषित किया है. जहां तक जेपीएससी के पाठ्यक्रम के बाद है, भूगोल विषय की प्रकृति थोड़ी कठिन कही जा सकती है.

 इतिहास की तरह ही भूगोल खंड के बीच कुल 4 उपखंड होंगे. प्रत्येक उपखंड से सिर्फ एक एक प्रश्न आएंगे यानी कुल 4 प्रश्न आएंगे. इनमें से इन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर आपको देना है. यानी दो उपखंड की तैयारी आप को बहुत अच्छी तरह से करनी हो गई.

A) भौतिक भूगोल (सामान्य सिद्धांत)

B) भारत का भौतिक और मानव भूगोल

C) भारत का प्राकृतिक संसाधन: विकास और अनुप्रयोग

D) झारखंड का भूगोल और इसके संसाधनों की उपयोगिता

     संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाओं और अलग अलग राज्य सेवा आयोग के मुख्य परीक्षाओं में मेरा वैकल्पिक विषय इतिहास और भूगोल रहा है. अपने अनुभव के आधार पर मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इन चारों उपखंडों में से

A) भौतिक भूगोल सामान्य सिद्धांत

D) झारखंड का भूगोल और इसके संसाधनों की उपयोगिता
      
 का ही चयन करें.

   A) भौतिक भूगोल के सामान्य सिद्धांत को आप या तो स्वयं  अथवा किसी अच्छे मार्गदर्शक के माध्यम से एक बार समझ गए तो गए, तो फिर पूरे जीवन भर नहीं भूलेंगे. एक पुस्तक से इस उपखंड कि सारे टॉपिक्स आप अच्छी तरह से पूर्ण कर सकते हैं.

   इस उपखंड में आपको 10 चैप्टर पढ़ने हैं. आप कोशिश करें कि इन सभी 10 चैप्टर के सभी टॉपिक को समाप्त कर ले.

 पुस्तक- सविंद्र सिंह का भौतिक भूगोल
         
          फिजिकल ज्योग्राफी ऑफ सविंद्र सिंह
     
     विश्व का मानचित्र बनाना सीख लेना बेहतर होगा. एटलस का अध्ययन नियमित रूप से करें.

D) झारखंड का भूगोल और  संसाधनों की उपयोगिता
        
      उपखंड में कुल 4 चैप्टर्स पढ़ने हैं. मेरी सलाह है कि सब सभी 4 चैप्टर के सभी टॉपिक की अच्छी तरह से नोट बना लें. इसमें करंट डाटा का समावेश जरूर करें. मानचित्र का प्रयोग यथा स्थान अवश्य करें. झारखंड के मानचित्र को चार-पांच बार बनाते बनाते आप अच्छी तरह से बनाने लगेंगे. इसमें विभिन्न जिलों और प्रमुख नदियांके लोकेशन को जरूर ध्यान में रखें.

 पुस्तक

1) झारखंड का भूगोल- भूपाल कुमार महतो

2) झारखंड सामान्य अध्ययन- रामकुमार तिवारी

3) झारखंड के लेटेस्ट बजट और आर्थिक समीक्षा

4) इंटरनेट से सहायता


 🌹अब बात करते हैं शेष दो उपखंडों की..... जो आपको चयन नहीं करना है इसका संक्षिप्त अध्ययन करना आवश्यक होगा🌹


B) भारत का भौतिक और मानव भूगोल

C) भारत का प्राकृतिक संसाधन: विकास और अनुप्रयोग

 जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उपखंड B का चयन करते हैं. उपखण्ड B के कुल 9 चैप्टर में से पहले 5 चैप्टर कम्पलीट कर ले. 

उपखण्ड C मे कुल 5 चैप्टर है. उपखंड का चयन करते हैं तो सभी 5 चैप्टर्स के सभी टॉपिक कंप्लीट कर ले. जल संसाधन चैप्टर को सबसे अंत में कंप्लीट करें.

पुस्तक - 

भारत का भूगोल - खुल्लर

Stay with me

Ravi Kumar

Renesha Ias

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹