JSSC CGL रणनीति भाग 1
🌹RENESHA IAS🌹
✍️ BY.....
✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
🌹JSSC सीजीएल प्रारंभिक के लिए रणनीति-1🌹
✍️ दोस्तों जैसा कि आपको पता है.... सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार के नियोजन नीति अंतिम फैसला फरवरी के दूसरे सप्ताह में आने वाला है..... इसके बाद मार्च-अप्रैल में जेएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की पूरी संभावना है.... जिन्होंने भी अभी तक तैयारी शुरू नहीं की है... अब देर न करें शुरू कर ही दीजिए.... क्योंकि इसके बाद अत्यंत विलंब हो जाएगा और यह परीक्षा के हाथ से निकल जाएगा.....
🌹 इसके लिए मेरे द्वारा बनाई गई रणनीति को आप ध्यान से पढ़ें जिससे आपके सफलता सुनिश्चित हो जाएगी🌹
🇮🇳 शुभकामनाओं के साथ 🇮🇳
1) सबसे पहले परीक्षा के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
2) इसके बाद पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें और उसे नोट कर लें.
✍️ परीक्षा दो चरणों में होगी पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा. यह आपके लिए सुअवसर है. क्योंकि
1)4200 और 4600 ग्रेड पे के बावजूद यह परीक्षा मात्र वस्तुनिष्ठ प्रवृत्ति की होगी. 45000-55000 वेतन मात्र वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर और कहीं उदाहरण नहीं मिलता.
2) रिक्त सीट्स की संख्या 1500 के आसपास है और शायद ही झारखंड में अगले 5 -10 वर्षों में इतनी बड़ी संख्या में रिक्तियां आएंगे.
3) झारखंड में निकट भविष्य मे मात्र एक ही परीक्षा आयोजित होने वाली है.
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 120 होगी और कुल अंक 360 होंगे.
प्रश्न अंक
सामान्य अध्ययन 30 90
सामान्य विज्ञान 20 60
सामान्य गणित 20 60
मानसिक क्षमता जांच 20 60
झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान 30 90
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे. इसलिए
1) उत्तर नहीं जानते हैं तो उसे छोड़ दें. ( इसे अनदेखी ना करें )
2) किसी दो में से एक उत्तर के प्रति आप आश्वस्त हैं तो जरूर अटेंप्ट ले.
सामान्य अध्ययन( 30 प्रश्न+ 60 अंक)
यह JPSC से अलग तरह की तैयारी करनी होगी।JPSC के लिए मैंने स्पष्ट किया था कि सामान्य अध्ययन के सभी भागों के लिए अलग-अलग गहराई से अध्ययन करना उचित होगा. पर जेएसएससी सीजीएल के लिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को पहले अध्ययन कर लेना चाहिए. चुंकी जेएसएससी सीजीएल मे सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम को स्पष्ट नहीं किया है, इसलिए आपको अधिक सावधानी की जरूरत पड़ेगी.
यहां आपको
1)समसामयिकी
2)इतिहास
3)भूगोल( जिसमें भारत का भूगोल और विश्व का भूगोल दोनों शामिल है)
4) अर्थशास्त्र
5)पर्यावरण
6)भारतीय राजव्यवस्था
7) परंपरागत सामान्य अध्ययन( जिसमें खेल, राजधानी, मुद्रा, नृत्य, पुस्तक इत्यादि शामिल हैं)
सभी का अध्ययन करना पड़ेगा.
औऱ इसके लिए अगर स्रोत की बात की जाए तो कक्षा 6 से 10 तक एनसीईआरटी की की पुस्तकों के साथ-साथ लुसेंट अथवा कोई अन्य कोई स्तरीय गाइड का अध्ययन कर सकते हैं.
✍️ जल्दी में जेएसएससी सीजीएल रणनीति दो प्रकाशित करूंगा हमारे साथ जुड़े रहें...... मेरे ब्लॉक को फॉलो करें और दोस्तों को भी फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित करें....
🌹 हमारे फेसबुक पर फेसबुक ग्रुप टेलीग्राम और यूट्यूब जॉइन करें... यहां परीक्षा उपयोगी सामग्रियां निरंतर प्रदान की जा रही हैं🌹
STAY WITH US
IAS JPSC BPSC SSC
✍️ रवि कुमार
🌹 आईएएस इंटरव्यू 🌹
🌹 जेपीएससी इंटरव्यू 🌹
🌹 यूपीपीएससी इंटरव्यू🌹
Comments
..... हमारे फेसबुक पेज पर उपलब्ध है