02/01/2020... Current affairs
🌹RENESHA IAS🌹
BY..... ✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
RENESHA IAS
Join telegram... NCERT SCIENCE
🌹 इतिहास के आइने में 2 जनवरी 🌹
1757 रॉबर्ट क्लाइव ने नवाब सिराजुद्दौला से कोलकाता वापस ले लिया.
1941 जर्मनी के द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन पर हमला किया गया और वहां के एक प्रसिद्ध कैथेड्रल को नष्ट कर दिया गया.
1954 भारत रत्न और पद्म विभूषण सम्मान को भारत सरकार द्वारा स्थापना की गई.
1973 भारत के फील्ड मास्टर ऐप ए जे मानिक शा बने
🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹
1) बिटकॉइन की कीमत $29000 के ऊपर पहुंच गई है. यह एक क्रिप्टोकरेंसी है.
✍️ बिटकाइन एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है। यह किसी केंद्रीय बैंक द्वारा नहीं संचालित होती। कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु इसे निर्मित किया गया है।
✍️ इसका विकास "सातोशी नकामोतो" नामक एक अभियंता ने किया है
2) भारत सरकार द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत कुल 6 शहरों में की गई हैं... इन शहरों में कौन-कौन शामिल है?
✍️ इंदौर राजकोट चेन्नई रांची अगरतला लखनऊ
✍️ फ्रांस जर्मनी और कनाडा जैसे देशों से तकनीकी प्रेरणा ली जाएगी.
3) आसाम सरकार के द्वारा किस प्रमुख रोजगार योजना लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है?
✍️ वन फैमिली वन जॉब
4) उड़ीसा सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से किस स्थान पर लॉर्ड जगरनाथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की गई है?
✍️ पूरी
5) इंडियन नेवी के दोबारा ईयर ड्रॉपेबल कंटेनर्स का सफल परीक्षण किया गया है इस कंटेनर का क्या नाम है?
✍️ सहायक एन जी
6) एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड 2020 किसे प्रदान किया गया है?
✍️ वीके यादव
7) विश्व कृषि संगठन, जिसका मुख्यालय रूम में है.... के द्वारा ग्लोबल इंपॉर्टेंट एग्रीकल्चरल हेरिटेज सिस्टम (GIAHS) किन किन देशों के टी (Tea) साइट्स को शामिल किया गया है?
✍️ चीन के दो,जापान के एक और दक्षिण कोरिया के एक टी साइट्स को शामिल किया गया है.
✍️ QU DONGYU विश्व कृषि संगठन के प्रमुख हैं.
8) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले तानसेन सम्मान 2020 किन्हें प्रदान किया गया है?
✍️ सतीश व्यास
9) इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा सात एशियन देशों के साथ मैरिटाइम रेस्क्यू एंड सर्च पर एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग की गई हैं.... इन 7 देशों में कौन-कौन शामिल है?
✍️ जापान फिलिपिंस थाईलैंड म्यांमार श्रीलंका इंडोनेशिया और वियतनाम
10) ऑस्ट्रेलिया के द्वारा मूल निवासियों को सम्मान देने के लिए वहां के राष्ट्रगान में क्या परिवर्तन किया गया है?
✍️ पहले
For We Are Young and free
✍️ अब
For We Are One and free
✍️ इसकी घोषणा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्टॉक मैरिसन के द्वारा की गई है.
11) यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के अध्यक्ष तक भारत को कब प्राप्त होगी?
✍️ अगस्त में
✍️ इसमें 10 अस्थाई तथा पांच स्थाई सदस्य हैं.
12) मणिपुर के किस घाटी में आग लगने के कारण वॉइस सेना को अग्नि बुझाने के लिए उतरना पड़ा है?
✍️ जुको वैली
13) "सबरीमाला विज्ञानकोषम" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
✍️ के एस विजयपथ
14) चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर 435 किलोमीटर लंबी एक रेल लाइन का निर्माण कर लिया गया है यह रेल लाइन किन किन शहरों को जोड़ने वाला है?
✍️ तिब्बत के लहासा और चीन के नयीनगसी को
🌹 बिहार और झारखंड🌹
1) एशिया का दूसरा सबसे लंबा और भारत का सबसे बड़ा पुल बिहार के किस नदी पर बनाए जा रहे हैं?
✍️ बिहार के कोसी नदी पर
✍️ इसकी लागत 1286 करोड़ों रुपए होगी
✍️ इस पुल की लंबाई 10.2 किलोमीटर होगी.
✍️ एप्रोच के साथ इस पुल की लंबाई 13.2 किलोमीटर होगी.
✍️ यह पुल मधुबनी और सुपौल को जोड़ेगा.
2) ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के तर्ज पर बिहार के किस नदी पर एक सस्पेंशन ब्रिज निर्मित होंगे जिसकी लंबाई 120 मीटर है?
✍️ पुनपुन नदी पटना
3) बिहार सरकार द्वारा 2000000 रोजगार देने के लक्ष्य पूर्ति हेतु पहले कदम के रूप में किस सिस्टम को लॉन्च करने वाली हैं?
✍️ सिंगल विंडो सिस्टम
4) स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में रांची में किस ने पदभार ग्रहण किया?
✍️ सोमा मंडल
5) प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री गृह निर्माण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पुरस्कार झारखंड के किस व्यक्ति को दिया गया है?
✍️ संजय धरा
6) इंटरनेशनल फोटो प्रतियोगिता मैं सर्वाइवल इंटरनेशनल 2019 आशीष विरुली को शामिल किया गया.... यह ट्राइबल फोटोग्राफर के रूप में प्रसिद्ध है. आशीष झारखंड के किस स्थान के रहने वाले हैं?
✍️ जादूगोड़ा
IAS JPSC BPSC SSC
Comments