7TH-10TH JPSC NOTIFICATION NEWS
🌹RENESHA IAS 🌹
BY..... ✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
RENESHA IAS
🌹 बिग ब्रेकिंग 🌹
🌹🌹 सभी विवादित तथ्यों को पूरी तरह से सरकार ने समाप्त कर दिया है..... अब आप लोग पूरे तन और मन से....
जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में लग जाएं...🌹🌹
✍️ झारखंड कैबिनेट की बैठक में कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल 2021 को स्वीकृति
✍️ झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक में दो अहम प्रस्ताव पास किये गये. कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल 2021 को स्वीकृति दी गयी है.
✍️ नियमावली की अहम बातें
🌹 सभी 15 सेवाओं के लिए होने वाली परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता और उम्रसीमा एक समान रहेगी. एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुधार है.... क्योंकि विशेष योग्यता के कारण कई अभ्यर्थी... कट ऑफ क्रॉस करने के बावजूद फाइनल लिस्ट से बाहर हो गए थे......
🌹 अब पीटी में पद से 15 गुना उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा.
🌹 भाषा पेपर का अंक केवल क्वालिफाइंग होगा.
🌹 अनारक्षित श्रेणी के कट ऑफ मार्क्स से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स अधिकतम आठ फीसदी ही कम होगा......
🌹 इसमें अनारक्षित वर्ग के कटऑफ के बराबर या ऊपर अगर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अंक होगा तो वे अनारक्षित श्रेणी में आ जायेंगे. पर उनको आरक्षित श्रेणी में वापस आने का विकल्प होगा...... यह महत्वपूर्ण सुधार है इसके कारण ही... छठी सिविल सेवा में 90% विवाद हुए थे.....
🌹 साक्षात्कार के लिए कुल सीटों के ढाई गुना उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा.
🌹 सर्विस एलोकेशन (सेवा वितरण) के लिए फाइनल रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा और इसी लिस्ट के आधार पर सेवा वितरण किया जायेगा.
🌹🌹🌹🌹🌹
🌹 🌹 अभ्यर्थियों का क्या कहना है???🌹🌹
अभ्यर्थियों की सरकार से मांग, अधिकतम उम्र सीमा में दें 5 साल की छूट.... इस मांग पर सरकार ने क्या फैसला लिया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
✍️ अब वैकेंसी यथाशीघ्र आएंगे इंतजार कीजिए...
✍️ तैयारी के लिए हमारे युटुब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया से जुड़े रहें.....
RENESHA IAS
IAS JPSC BPSC SSC
www.reneshaias.com
Comments