ANSWERS OF GENERAL STUDIES...

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

✍️ सामान्य अध्ययन के जितने भी प्रश्न फेसबुक ग्रुप पर पूछे जाएंगे उसके उत्तर यहीं उपलब्ध होंगे......

RENESHA IAS

🌹 current affairs 🌹

🌹 test 🌹

 ✍️ प्रश्न आज टेस्ट देने के लिए हमारे फेसबुक ग्रुप विजिट करें

1) भारत में दो नए डॉप्लर रडार कहां कहां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है?

A) हिमाचल प्रदेश

B) उत्तराखंड

C) ए और बी में कोई नहीं

D) ए और बी दोनों*

2) वाईडन प्रशासन में कुल कितने भारतवंशियों को शामिल किया गया है?

A) 13

B) 17

C) 20*

D) एक भी नहीं

3) इंडियन इन्नोवेशन इंडेक्स में सबसे अंतिम स्थान पर कौन सा राज्य हैं?

A) झारखंड

B) मिजोरम

C) बिहार*

D) उत्तर प्रदेश

4) नेल्सन मंडेला अवार्ड 2020 किसे प्रदान किया गया है?

A) अरविंद केजरीवाल

B) रवीश कुमार

C) रवी गायकवाड*

D) मनोज सिन्हा

5) जो वाईडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने हैं...... इनका क्रम कौन सा है?

A) 49

B) 46*

C) 43

D) 42

6) डेजर्ट नाइट 2019 नामक अभ्यास किन किन देशों के बीच हुआ है?

A) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका

B) भारत और जर्मनी

C) भारत और फ्रांस*

D) रूस और अमेरिका

7) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

A) रोनाल्डो*

B) रोनाल्डिन्हो

C) लियोनेल मेसी

D) पेले

8) झारखंड में सड़क हादसे में मौत के बाद कितनी राशि पीड़ित के परिवार सरकार के द्वारा प्रदान करने का फैसला लिया गया है?

A) ₹100000*

B) ₹50000

C) ₹10000

D) ₹75000

9) राष्ट्रीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप झारखंड में कहां आयोजित हो रहा है?

A) गुमला

B) सिमडेगा*

C) रांची

D) हजारीबाग

10) चुनाव आयुक्त द्वारा इलेक्शन मैनेजमेंट अवार्ड के तहत बेस्ट स्टेट का अवार्ड किस राज्य को दिया गया है?

A) झारखंड

B) बिहार*

C) छत्तीसगढ़

D) महाराष्ट्र

11) सृष्टि देशमुख को किस राज्य में 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया?

A) उत्तर प्रदेश

B) उत्तराखंड*

C) बिहार

D) झारखंड

12) सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर अमेरिका के किस विश्वविद्यालय के द्वारा 25.5 लाख की छात्रवृत्ति शुरू की गई?

A) हावर्ड

B) कैलिफोर्निया*

C) कोलंबिया

D) येल

✍️ HDI INDEX के उत्तर
RENESHA IAS

🌹 current affairs questions 🌹

🌹 test 🌹

उत्तर के लिए ब्लॉग विजिट करें.....

🌹 सामान्य अध्ययन  के टेस्ट 🌹

🌹 उत्तर जरूर देने का प्रयास करें 🌹

 ✍️ उत्तर के लिए हमारे ब्लॉग  विजिट करें


🌹 मानव विकास सूचकांक से संबंधित प्रश्न 🌹

 संबंधित वीडियो   

13) मानव विकास सूचकांक की अवधारणा किन के द्वारा दी गई हैं??

A) महबूब उल हक*

B) किन्स

C) पॉल स्ट्रीटन

D) ए और बी दोनों

14) मानव विकास सूचकांक किस वर्ष से निरंतर जारी की जा रही है?

A) 1985

B) 1990*

C) 1973

D) 2001

15) निम्न में किस मद को मानव विकास सूचकांक के निर्धारण हेतु नहीं प्रयुक्त किया जाता है?

A) शिक्षा

B) जीवन प्रत्याशा

C) प्रति व्यक्ति ग्रॉस नेशनल इनकम

D) तकनीकी विकास*

16)  जीवन प्रत्याशा के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु एन डी पी के द्वारा कितना कितना प्रयुक्त किया जाता है?

A) 85 वर्ष और 30 वर्ष

B) 80 वर्ष और 25 वर्ष

C) 85 वर्ष और 15 वर्ष

D) 85 वर्ष और 20 वर्ष*

17) मानव विकास के सूचकांकों को निर्धारण करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

A) गणितीय माध्य

B) गुणोत्तर माध्य

C) ज्यामितिय माध्य*

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

18) वर्तमान में मानव विकास सूचकांक में भारत का कौन सा रैंक है?

A) 129

B) 131*

C) 72

D) 85

19) सार्क देशों में मानव विकास सूचकांक सबसे बेहतर किस देश का है??

A) नेपाल

B) भूटान

C) श्रीलंका*

D) भारत

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

🌹 फेसबुक में दिए गए प्रश्नों के उत्तर 🌹

🌹 ताम्र पाषाण काल 🌹

20) भारत में ताम्र पाषाण काल निम्न में से किन किन राज्यों से प्राप्त हुए हैं?

A) राजस्थान

B) मध्य प्रदेश

C) महाराष्ट्र

D) उपरोक्त में तीनों राज्यों से*

21) निम्न में से किस ताम्र पाषाण कालीन स्थल को ताम्रवती भी कहा गया है?

A) आहार*

B) गिलून्द

C) मालवा

D) कयथा

22) निम्न में से कौन सा ताम्र पाषाण कालीन स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का दक्षिणतम विस्तार माना जाता है?

A) नेवासा

B) इनामगांव

C) चंदौली

D) दैमाबाद *

23) निम्न में कौन सा स्थल ताम्र पाषाण कालीन सभ्यता का सबसे बड़ा ग्रामीण बस्ती था?

A) इनामगांव

B) दैमाबाद

C) नवदाटोली *

D) आहार

24) निम्न में कौन ताम्र पाषाण कालीन का सबसे बड़ा शहर था?

A) कयथा

B) एरण

C) दैमाबाद*

D) नवडाटोली

25) ताम्र पाषाण काल इन स्थलों में किस तरह के मृदभांड मिले हैं?

A) लाल और काली मृदभांड*

B) पेंटेड ग्रे मृदभांड

C) उत्तरी काले पॉलिश्ड मृदभांड

D) धूसर मृदभांड

26) निम्न में किन स्थानों से ताम्र पाषाण काल में किलेबंदी किस साक्ष्य मिले है?

A) कयथा

B) एरण

C) इनामगाव

D) B और C *

🌹 हड़प्पा सभ्यता पार्ट 1 🌹


🌹 सिंधु घाटी/ हड़प्पा सभ्यता पार्ट वन 🌹

31/01/2021

57) सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में सबसे पहले किसने पता लगाया था?

A) चार्ल्स मेनन*

B) मार्शल

C) मैके

D) फेयर सर्विस

58) निम्न में से किस हड़प्पा सभ्यता के शहर के दोनों भाग किलेबंद थे?

A) कालीबंगा

B) लोथल

C) सुरकोटडा

D) उपरोक्त में से तीनों*

59) भारत में हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था?

A) लोथल

B) धोलावीरा

C) राखीगढ़ी*

D) रोपड़

60) हड़प्पा सभ्यता को आप किस युग में शामिल करेंगे?

A) ताम्र पाषाण युग

B) काँस्य युग*

C) पाषाण युग

D) बी और सी दोनों

61) मोहनजोदड़ो की खोज किसके द्वारा की गई थी?

A) रखालदास बनर्जी*

B) दयाराम साहनी

C) मजूमदार

D) जेपी जोशी

62) कालीबंगा की खोज किसके द्वारा की गई थी?

A) दयाराम साहनी

B) एस आर राव

C) अमलानंद घोष*

D) फजल अली खान

63) हड़प्पा शहर रावी नदी के किस ओर बसा हुआ था?

A) दाएं ओर

B) बायीं ओर*

C) रावी तट पर नहीं बसा था

D) उपरोक्त में कोई नहीं

64) हड़प्पा सभ्यता से अलंकृत ईटों के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?

A) कालीबंगा*

B) वनमाली

C) लोथल

D) मोहनजोदड़ो

65) निम्न में से कौन सा शहर ज्यादा समृद्ध था?

A) पश्चिमी भाग वाले शहर*

B) पूर्वी भाग वाले शहर

C) दक्षिण भाग वाले शहर

D) उत्तरी भाग वाले शहर




 प्रश्न के लिए हमारे फेसबुक ग्रुप विजिट करें....RENESHA IAS

Continue.....


Continue.....

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹