ANSWERS OF JHARKHAND PAPER 2 TEST

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

IAS JPSC BPSC SSC

🌹 झारखंड से संबंधित प्रश्नों के उत्तर 🌹

✍️ यहां ट्रांसलेशन की सुविधा का प्रयोग कर प्रश्न और उत्तर अंग्रेजी अन्य भाषाओं में भी देख सकते हैं.



✍️ प्रश्नों को आप इंग्लिश से अन्य भाषा में भी ब्लॉग पर देख सकते हैं...... ट्रांसलेशन की सुविधा का प्रयोग कर.

✍️ प्रश्नों के संग्रह से संबंधित समस्या को देखते हुए.... अब पोल के रूप में प्रश्न नहीं दिए जाएंगे...
 प्रश्न सामान्य तरीके से दिए जाएंगे.

✍️ यहां उत्तर इसलिए नहीं दिया जा रहा है क्योंकि.... उत्तर अगर प्रदान कर दिया जाता है तो आप सभी को... स्वआकलन करने में कठिनाई होगी..

✍️ वीडियो देखने के बाद ही उत्तर देने का प्रयास करें... आप अपने उत्तर कमेंट बॉक्स में देख सकते हैं.

✍️ यह पोस्ट अनाउंसमेंट के रूप में रहेंगे.... आप अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाकर... प्रश्नों को देख सकते हैं और उत्तर दे सकते हैं.

🌹 टेस्ट देने के लिए के लिए हमारे ब्लॉग विजिट करें..🌹

RENESHA IAS

🌹 झारखंड मुंडा /नागवंशी शासन व्यवस्था 🌹




✍️ संबंधित वीडियो और नोट्स के लिए यूट्यूब चैनल विजिट करें

25) श्री रिसा मुंडा के साथ कुल कितने मुंडाओं का आगमन झारखंड में हुआ था?

A) 15000

B) 20000 

C) 21000*

D) 10,000

26) मुंडा समुदाय के द्वारा जंगलों को काटकर जो कृषि भूमि विकसित की गई उससे क्या कहा जाता है?

A) कोड़कर

B) खूंटकट्टी *

C) भुईहर

D) पोडचा

27) पड़हा में कितने गांव का समूह होता था?

A) 10-15

B) 15-21

C) 5-21*

D) 10

28) फनी मुकुट राय.... कब शासक बने?

A) 64 AD

B) 83 AD *

C) 85 AD

D) 72 AD

29) दुर्जन साल को किस मुगल शासक के द्वारा ग्वालियर के किले में 12 वर्ष के लिए बंद कर दिया गया था?

A) शाहजहां

B) जहांगीर *

C) अकबर

D) औरंगजेब

30) झारखंड  में स्थाई बंदोबस्त कानून कब लागू हुआ?

A) 1790

B) 1792

C) 1793*

D) 1794

31) उराव के द्वारा विकसित कृषि भूमि को क्या कहा जाता था?

A) कोड़कर

B) भुईहर*

C) खूंटकट्टी

D) उपरोक्त में कोई नहीं

🌹 झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी और विभूति,
                 पार्ट वन 🌹




30/01/21.... का टेस्ट 

32) निम्न में चुआर विद्रोह किसने किया था?

A) रघुनाथ महतो*

B) राजा अर्जुन सिंह

C) दुका हो

D) निर्मल महतो

33) झारखंड में भागीरथ मांझी के द्वारा खरवार आंदोलन कब हुआ?

A) 1870

B) 1873

C) 1874*

D) 1875

34) सिद्धू और कानों को किस स्थान पर फांसी दी गई?

A) भगनीडीह

B) उलीहातु

C) बढ़हैट*

D) दुमका

35) बिहार के प्रथम झारखंडी मुख्यमंत्री कौन थे??

A) कृष्ण बल्लभ सहाय

B) विनोदानंद झा*

C) जीतन राम मांझी

D) कार्तिक उरांव

36) शिबू सोरेन का मूल नाम क्या था?

A) शिबू सिंह

B) शिवचरण लाल मांझी*

C) देवेंद्र मांझी

D) ईश्वरदास

37) शिबू सोरेन के जीवन पर किन के द्वारा हाल ही में पुस्तक लिखा गया है?

A) श्रुति सिंह

B) मनोज सिन्हा

C) नीलकंठ मुंडा

D) अनुज कुमार सिन्हा*

38) निम्न में कौन सी पुस्तक सखाराम गणेश देऊसकर  द्वारा लिखित है?

A) देशेर कथा

B) तिलकेर मुकदमा

C) a और b दोनों*

D) न ही a न ही b

39) शिवम के राजा अर्जुन सिंह पर आर सी बर्च के द्वारा कितनी इनाम राशि घोषित की गई थी?

A) ₹500

 B) ₹1000*

 C) ₹800

 D) ₹300

40) निर्मल महतो की हत्या कब कर दी गई?

A) 1986

B) 1987*

C) 1988

D) 1990

( 8 अगस्त 1987 को हत्या कर दी गई थी)

🌹 झारखंड के विभूति पार्ट 2 🌹

41) स्वराज लुट गया" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

A) सुखलाल सिंह

B) कृष्ण बल्लभ सहाय

C) राम नारायण सिंह*

D) बजरंगी सहाय

42) छोटानागपुर केसरी की उपाधि गांधी जी के द्वारा निम्न में से किन है प्रदान की गई है?

A) अर्जुन सिंह

B) राम नारायण सिंह*

C) कृष्ण बल्लभ सहाय

D) जतरा भगत

43) बिहार के दूसरे झारखंड में मुख्यमंत्री निम्न में से कौन है?

A) सरस्वती देवी

B) कृष्ण बल्लभ सहाय*

C) राम नारायण सिंह

D) सखाराम गणेश देऊस्कर

44) शेख भिखारी को कब फांसी दी गई?

A) 8 जनवरी 1858*

B) 8 जनवरी 1859

C) 16 अप्रैल 1858

D) 31 अप्रैल 1858

45) डाल्टन के आदेश पर जब ग्राहम हजारीबाग में विद्रोह दबाने को जा रहा था... तो निम्न में से कौन कौन उसके सेना से अलग होकर विद्रोही बन गए थे?

A) माधव सिंह

B) जय मंगल पांडे

C) नादिर अली खान

D) उपरोक्त में सभी*

46) ताना भगत आंदोलन कब हुआ था?

A) 1913

B) 1914*

C) 1915

D) 1916

47) जयपाल सिंह मुंडा का दूसरा विवाह किसके साथ हुआ था?

A) तारा बनर्जी

B) जहां आरा*

C) कमला देवी

D) उपरोक्त में से कोई नहीं
.
48) मार्क्सवादी समन्वय समिति के संस्थापक कौन थे?

A) विनोद बिहारी महतो

B) ए के रॉय*

C) शिबू सोरेन

D) निर्मल महतो

🌹 झारखंड के समकालीन विभूति 3 🌹

टेस्ट 04/02/21

49) महेंद्र सिंह धोनी को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल कब बनाया गया?

A) 2010

B) 2011*

C) 2012

D) 2013

50) झारखंड के तीरंदाज दीपिका कुमारी का पूरे विश्व में कौन सा रैंक है?

A) 5*

B) 10

C) 12

D) 7

51) भारत में माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली सबसे उम्रदराज महिला पर्वतारोही कौन हैं?

A) बछेंद्री पाल

B) प्रेमलता अग्रवाल*

C) संतोष यादव

D) अरुणा मिश्रा

52) निम्न में से झारखंड के किस व्यक्ति को 2013 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला?

A) पूर्णिमा महतो*

B) निक्की प्रधान

C) दीपिका कुमारी

D) सुमराय टेटे

53) गैंग ऑफ वासेपुर के पटकथा लेखक कौन हैं?

A) सलीम दुर्रानी

B) जीशान कादरी*

C) तनुश्री दत्ता

D) प्रियंका चोपड़ा

🌹 झारखंड राज्य का निर्माण और

       गठन से संबंधित प्रश्न 🌹


Test 05/02/2021


54) झारखंड अलग राज्य के आंदोलन का जन्मदाता किसे कहा जाता है?


A) शिबू सोरेन


B) ठेवले उरांव


C) जयपाल सिंह मुंडा


D) जे बार्थोलेमन*


55) दिसंबर 1928 में जब साइमन कमीशन रांची आया तो झारखंड अलग राज्य निर्माण के नाम पर किन-किन प्रतिनिधियों ने इस कमीशन से मुलाकात की थी??


A) रेवरेंड जुएल लकड़ा 


B) विशप कैनेडी


C) विशप वान ड्यूक


D) A और C दोनों*


56) किसान सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई थी??


A) पाल दयाल


C) थियोडोर सुरीन


D) ठेबले उराव* (1930 में )


D) बार्थेलेमन


57) आदिवासी महासभा निम्न में से किन संगठनों को मिलाकर बनाया गया था???


A) छोटा नागपुर उन्नति समाज


B) छोटा नागपुर कैथोलिक सभा


C) हो माल्टो मारंग सभा


D) किसान सभा और मुंडा सभा


E) उपरोक्त में से सभी*


58) जनवरी 1939 में पृथक्करण संघ के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई थी?


A) सतीश चंद्र सिंहा


B) राम नारायण सिंह


C) देवकी नंदन सिंह*


D) विनोदानंद झा


59) रांची में झारखंड पाकिस्तान सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?


A) 1944


B) 1945*


C) 1946


D) 1940


60) किस नेता ने 1 जनवरी 1948 के राजखरसावां हॉट मैदान के गोलीकांड को स्वतंत्र भारत के जालियांवाला कांड के संज्ञा दी थी?


A) जयप्रकाश नारायण


B) अब्दुल बारी


C) राम मनोहर लोहिया*


D) जयपाल सिंह मुंडा


61) झारखंड पार्टी को 1952 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 33*


B) 32


C) 34


D) 20


62) छोटा नागपुर संयुक्त मोर्चा के संस्थापक कौन थे?


A) सुखदेव महतो ( छोटानागपुर संयुक्त संघ के संस्थापक)


B) रामनारायण खोलको*


C) राम नारायण सिंह


D) ललित कुज़ूर


63) हुल झारखंड पार्टी का गठन 1969 में किसके द्वारा किया गया था?


A) ललित कुजूर


B) शिबू सोरेन


C) जस्टिन रिचर्ड *


D) बागुन सुंबरई


64) झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन कब किया गया?


A) 4 फरवरी 1970


B) 4 फरवरी 1973* ( धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में)


C) 4 फरवरी 1980


D) उपरोक्त में से कोई नहीं


65) झारखंड विषयक समिति का गठन कब हुआ था?


A) 1986


B) 1987


C) 1988


D) 1989 * ( बी एस लाली अध्यक्ष थे)


66) झारखंड क्षेत्र स्वायत्तशासी परिषद ( JAAC) के स्थापना कब हुई?


A) 9 अगस्त 1995*


B) 9 अगस्त 1993


C) 9 अगस्त 1997


D) उपरोक्त में से कोई नहीं


67) बिहार पुनर्गठन विधेयक पर राष्ट्रपति के आर नारायणन के द्वारा कब हस्ताक्षर किया गया?


A) 2 अगस्त 2000


B) 11 अगस्त 2000


C) 25 अगस्त 2000*


D) 15 नवंबर 2000

..



 🌹प्रश्न फेसबुक ग्रुप पर मिल जाएंगे🌹

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

11TH JPSC MAINS EXAM HALL STRATEGY