मध्य प्रदेश का कूनो पालपुर वन्यजीव अभ्यारण भारत का पहला चिता अभ्ययारण्य घोषित
🌹 भारत का पहला चीता अभयारन्य कहां स्थापित किया गया है?
✍️ भारत का पहला चीता भरण मध्यप्रदेश के शिवपुर और मुरैना के चंबल क्षेत्र में अवस्थित कूनो पालपुर वन्यजीव अभ्यारण में स्थापित किया गया है.
✍️ मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर वन्यजीव अभ्यारण का क्षेत्रफल 750 किलो मीटर स्क्वायर है.
✍️ भारत से एशियाटिक चीता विलुप्त हो चुके हैं.
✍️ भारत में नामीबिया से चीता को लाया जाएगा और यहां बचाया जाएगा.
✍️ भारत में चीता पुनर्वास योजना 7 जनवरी 2020 से लागू है.
✍ रणथंबोर के करीब होने के कारण यह पर्यटन की संभावनाएं भी प्रबल हैं.
🌹🌹 औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) के अमरेश नामक एक किसान ने 5 कट्ठा जमीन पर किस सब्जी की खेती की है जो 82000 रुपए प्रति केजी हैं?
✍️ हॉप शुट्स
✍️ भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के द्वारा इस कृषक को मदद दी गई है.
✍ इस महंगी सब्जी का उत्पादन सामान्य रूप से ब्रिटेन और जर्मनी में ही होता है.
✍️ इस सब्जी के बारे माना जाता है कि यह कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करता है तथा मेनोपॉज किस समस्या को दूर करता है.
🌹🌹🌹 बिहार और झारखंड में प्रति 10000 की आबादी पर कितने डॉक्टर और नर्स हैं?
Comments