CURRENT AFFAIRS 05/01/2021
🌹RENESHA IAS🌹
RENESHA IAS
🌹 इतिहास के आइने में 5 जनवरी 🌹
✍️ 1592 शाहजहां का लाहौर में जन्म हुआ.
✍️ 1659 खजुआ की लड़ाई में औरंगजेब ने शहशुजा को पराजित किया... और आगरा पर अपने नियंत्रण को पूरी तरह से कायम कर लिया.
✍️ 1671 शिवाजी ने मुगलों से सलेहर का किला जीता.
🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹
1) केरल की माथिकेट्टन नेशनल पार्क के चारों ओर 1 किलोमीटर तक के परिधि वाले क्षेत्र को भारत सरकार के द्वारा इको सेंसेटिव जोन घोषित कर दिया गया.
2) भारत में विश्वविद्यालयों की कुल संख्या कितनी है?
✍️ यूजीसी द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार वर्ष 2020 में 965 है.
3) भारत के कुल कितने बंदरगाहों को डिजिटल इको सिस्टम से जोड़ने के लिए भारत सरकार के द्वारा 320 करोड रुपए की राशि जारी की गई है?
✍️ कुल 5 बंदरगाहों को
✍️ इसमें मुंबई, चेन्नई, कांडला के दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह, पाराद्वीप बंदरगाह और कोलकाता बंदरगाह शामिल है.
4) भारतीय कृषि के इतिहास में सबसे बड़े वर्चुअल इवेंट वर्चुअल एग्री इंडिया हैकाथन 2020 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
✍️ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा
5) विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म किस स्टेशन का प्लेटफॉर्म बन गया है?
✍️ कर्नाटक हुबली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म
✍️ किस स्टेशन का नाम अब श्री सिद्धारूद्धा स्वामी जी प्लेटफार्म हो चुका है.
✍️ लंबाई 1505 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर
6) किस राज्य के द्वारा चौथे आयुर्वेद फेस्टिवल 2021 का आयोजन मार्च में किया जाएगा?
✍️ केरल
7) विदेश मंत्री जयशंकर किस देश के दौरे पर जा रहे हैं?
✍️ श्रीलंका
8) भारतीय सेना के न्यू ह्यूमन राइट्स सेल के पहले एडीजी कौन बने हैं?
✍️ गौतम चौहान
9) वाशिंगटन डीसी के सर्वोच्च अदालत में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को जज बनाया जाएगा?
✍️ विजय शंकर
10) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में चौथी बार किन का चुनाव किया गया है?
✍️ नैंसी पोलिसी, डेमोक्रेटिक पार्टी की.
11) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के द्वारा गैर नाटो सहयोगी के रुप में शामिल किस देश को हटाने का प्रस्ताव है?
✍️ पाकिस्तान
✍️ नाटो का फुल फॉर्म नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन है जिसका गठन.... 4 अप्रैल 1949 को साम्यवादी शक्तियों से मुकाबला करने के लिए किया गया था. इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स में है.
12) मलाला युसूफजाई छात्रवृत्ति अधिनियम... जो संयुक्त राज्य अमेरिका में संसद द्वारा पारित किया गया है उसका क्या उद्देश्य है?
✍️ पाकिस्तानी महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु छात्रवृत्ति देना.
13) ईरान के द्वारा एक भूमिगत परमाणु इकाई में कितने प्रतिशत तक की यूरिनियम संवर्धन का कार्य शुरू हुआ है?
✍️ 20%
14) पूरे एशिया एकमात्र हीरा का खान कहां स्थित है?
✍️ मध्यप्रदेश के पन्ना में...
15) गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल GCC के सदस्यों के द्वारा अगली बैठक में किस सदस्य देश के साथ अपने विवादों को समाप्त करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है?
✍️ कतर के साथ
GCC MEMBERS AND THEIR CAPITALS |
✍️ 2017 में कतर के साथ कुछ मुद्दों पर विवाद हो गया था.
पहला यह कि कतर के द्वारा अल जजीरा टीवी को बंद कर दिया जाए...
दूसरा यह कि... कतर के द्वारा जो तुर्की के सैन्य अड्डे स्थापित किए हैं उसे वापस लिया जाए.
इस कारण कतर ने अन्य अरब देशों से दूरी बना ली थी.
✍️ गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल का गठन 1981 में हुआ था. इसके कुल सदस्यों की संख्या 6 है.
16) अंटार्कटिका के लिए भारत के वैज्ञानिकों का 40वा जत्था बुधवार को रवाना होने वाला है.
✍️ इस जत्था में कुल 47 लोग शामिल होंगे.
✍️ इनमें वैज्ञानिक इंजीनियर डॉक्टर टेक्नीशियन इत्यादि शामिल है.
✍️ यह जत्था 18 दिन के बाद अंटार्कटिका पहुंचेगा जहां यह 15 माह तक रहेगा.
17) 2010 के बाद पहली बार अप्रत्यक्ष कर की हिस्सेदारी कुल राजस्व संग्रहण में कितनी हो गई है?
✍️ 59%
18) सीएसआईआर एनपीएल के द्वारा देश को कौन सी टाइम स्केल प्रदान की गई है जो 1 सेकंड के 2 अरबवें हिस्से तक सही मापन कर सकता है?
✍️ नेशनल एटॉमिक टाइम स्केल
19) चीन के कौन अरबपति हैं जिनका 2 माह से कोई पता नहीं चल रहा है?
✍️ अलीबाबा के जैक मा
✍️ इस संबंध में चीनी सरकार पर शक जाहिर की जा रही है.
🌹 राज्यों के करंट अफेयर्स 🌹
1) झारखंड राज्य के फूलों झानो योजना के अंतर्गत किन किन कार्यों में हाडिया शराब कार्यों से हटाकर महिलाओं को लगाया जा रहा है?
✍️ सूक्ष्म उद्योग, खेती, रेशम उत्पादन, वनोपज, बकरी पालन, मछली पालन जैसे आजीविका के विकल्प
✍️ झारखंड सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के द्वारा इस संदर्भ में रांची के कांके प्रखंड के निवासी सुशीला देवी का उदाहरण दिया गया है.
2) ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन कहां हो रहा है?
✍️ रांची में
✍️ ट्राइबल पेंटिंग में जादोपटिया पेंटिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया.
✍️ जादोपटिया पेंटिंग वास्तव में संथाल जनजाति समाज के सांस्कृतिक मूल्यों,परंपराओं और मिथकों पर विशेष शैली में चित्रित किया गया पेंटिंग होता है.
( डॉक्टर नीरद)
3) मराग गोमके जयपाल मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत कौन-कौन सी शर्तें रखी गई हैं?
✍️ माता पिता के 1200000 रुपए कम आय हो.
✍️ आयकर के रिटर्न की प्रति प्रस्तुत करनी होगी.
✍️ प्रत्येक माता पिता के मात्र एक बच्चे को लाभ मिलेगा.
✍️ 40 वर्ष से अधिक उम्र नहीं हो.
✍️ केंद्रीय राज्यों के मंत्रियों के परिजनों को यह सुविधा नहीं मिलेगी.
✍️ प्रत्येक वर्ष 10 जनजातीय अभ्यर्थियों को
✍️ झारखंड इस तरह का योजना लागू करने वाला भारत का पहला राज्य हैं.
✍️ चयनित अभ्यर्थियों को ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के उच्च शिक्षण संस्थाओं में भेजा जाएगा.
4) झारखंड सरकार के द्वारा कितने दिनों में राज्य को कुपोषण से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है?
✍️ 1000 दिनों में
✍️ कुपोषण से मुक्त कराने के लिए कुल 4 ग्रुपों की पहचान की गई है
* 6 माह से 59 माह तक के
* 5 से 9 वर्ष तक के
* 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के
* 19 से 49 वर्ष तक के ( यह सिर्फ महिलाओं का ग्रुप होगा, बाकी ऊपर के तीन ग्रुप पुरुषों के लिए भी होंगे)
5) झारखंड में E चालान सिस्टम किस जिले में शुरू हुए हैं?
✍️ रांची जिला में
6) भारत का वह कौन सा पहला विधानसभा है जो दल बदल के मामले में अपने हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है?
✍️ झारखंड विधान सभा
✍️ विधानसभा के द्वारा बाबूलाल मरांडी प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के विरुद्ध दल बदल के मामले में कार्रवाई शुरू की गई थी.
✍️ विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के विरुद्ध बाबूलाल मरांडी के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई... और कहा गया कि यह विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार के बाहर है....
✍️ बाबूलाल मरांडी का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष दल बदल के मामले पर स्वत संज्ञान नहीं ले सकते
✍️ 17 दिसंबर 2020 हाई कोर्ट रांची के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को बाबूलाल मरांडी के विरुद्ध दलबदल की कार्रवाई को तत्काल स्थगित करने का आदेश दिया था.
✍️ सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला करती है देखा जाए?
7) जयपाल सिंह मुंडा भारतीय हॉकी टीम को अपनी कप्तानी में किस ओलंपिक में स्वर्ण जिताने में सफल रहे थे?
✍️ 1928 में एम्सटर्डम ओलंपिक
8) झारखंड का कौन सा नगर परिषद, जो 2018 में गठित हुआ था भंग कर दिया गया है?
✍️ बोकारो जिला के अंतर्गत गोमिया नगर परिषद
9) झारखंड अर्बन प्लैनिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का निर्माण किस जिला में किया जा रहा है?
✍️ रांची
10 ) फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी संवादिया पर एक फिल्म बन रहे हैं. यह फिल्म किसके द्वारा बनाया जा रहा है?
✍️ कोलकाता की एक संस्कृति संस्था नीलांबर के द्वारा.
11) बिहार राज्य का पहला नाट्य विश्वविद्यालय किस शहर में स्थापित होगा?
✍️ पटना में
12) बिल गेट्स एंड मेलिंडा फाउंडेशन के द्वारा प्रदान किए जाने वाला विलियम एच होगे ग्लोबल हेल्थ अवार्ड बिहार के किस व्यक्ति को दिया गया है?
✍️ पटना के प्रीति प्रियदर्शनी
13) यशवंत राव केलकर पुरस्कार बिहार के किस व्यक्ति को मिला है?
✍️ वैशाली के मनीष कुमार को
14) उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गबन के आरोपी किस आईपीएस अधिकारी पर 50,000 रुपए की इनाम रखा गया है?
✍️ अरविंद सेन
✍️ आईपीएस अधिकारी पर कुल ₹10 करोड़ गबन का आरोप है.
15) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति के अनुरूप किन-किन चीजों से एथेनॉल उत्पादन का निर्णय लिया गया है?
✍️ गन्ना के रस,पुआल,कपास के डंठल. मक्के के कोष लकड़ी का बुरादा, चुकंदर, सड़े आलू, सड़े गेहूं और चावल
🌹 मेरे युटुब चैनल...टेलीग्राम ग्रुप फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज ज्वाइन करें.... मुझे इंस्टाग्राम और टि्वटर पर फॉलो करें🌹
16) हाई कोर्ट नैनीताल के द्वारा शिवालिक एलिफेंट रिजर्व को समाप्त करने के मुद्दे पर भारत सरकार उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया गया... सरकार ने इस एलीफेंट रिजर्व को क्यों समाप्त करने का निर्णय लिया है?
✍️ यह विकास परियोजनाओं के विस्तार में बाधक है.
✍️ जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के विस्तार में बाधक.
धन्यवाद
रवि कुमार
RENESHA IAS
Comments