CURRENT AFFAIRS 01/02/21 TO 07/02/21

🌹RENESHA IAS🌹

* समस्यामयिकी 01/02/21 से 07/02/21

BY.....  RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

✍️ बजट और आर्थिक समीक्षा पर.. कुछ दिन बाद अलग से नोट्स प्रदान कर दिए जाएंगे....

🌹 झारखंड और बिहार के बजट और आर्थिक समीक्षा भी प्रस्तुत किए जाएंगे...🌹

🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹

1) किस एरोप्लेन देश के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मामले पर बुरी तरह से प्रभावित अपने देश और इसी मुद्दे पर सहयोगी दलों के साथ मतभेद के आधार पर इस्तीफा दे दिया है??

✍️ इटली

✍️ तत्कालीन प्रधानमंत्री गुसेप कोटे

✍️ इटली में लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता का दौर रहा है.इटली में पिछले 70 वर्षों में 65 सरकारें बन चुके है.

2) लोवर अरुण हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट भारत के किस पड़ोसी देश में सतलुज जल विद्युत निगम के सहयोग से बन रहा है?

✍️ नेपाल

✍️ कुल 679 मेगा वाट

3) "यस मैन : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ हरियाणा कपूर" नामक पुस्तक कौन लिखा था?

✍️ पवन सी लाल

4) "द लाइफ एट प्ले : ए मेमोरियल बाय गिरीश कर्नाड" नामक पुस्तक गिरीश कर्नाड के द्वारा किस भाषा में लिखी गई है??

✍️  यह पुस्तक मूल रूप से कन्नड़ भाषा में लिखी गई है जिसका अंग्रेजी में अनुवाद भी हुआ हैं.

5) विश्व कुष्ठ रोग दिवस और इंडियन कोस्ट गार्ड डे कब मनाया जाता है?

✍️ वर्ल्ड लिटरेसी डे 31 जनवरी को और इंडियन कोस्ट गार्ड डे 1 फरवरी को मनाया जाता है.

6) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरी चौरा नामक जगह पर 4 फरवरी 1921 ईस्वी को स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा असहयोग आंदोलन के दौरान एक थाने को जला दिया गया था.... उस घटना को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा एक डाक टिकट जारी किया गया.

7) उत्तराखंड में यमुना नदी पर किस विद्युत प्रोजेक्ट की अनुमति केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा प्रदान कर दी गई हैं?

✍️ लेखवार विद्युत प्रोजेक्ट

✍️ कुल खर्च 5747 करोड रुपए
.
8) WHEREABOUTS ( व्हेयरअबाउट्स) नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है??

✍️ पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुंपा लहरी के द्वारा

✍️ झूंपा लाहिरी ने अपनी पहली पुस्तक द इंटरप्रेटर आफ मलेडिज
 में ही पुलित्जर पुरस्कार जीता था. 

9) " 1857 द सवोर्ड ऑफ मस्तान" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

✍️ विनीत बाजपेई

✍️ यह पुस्तक 1857 के विद्रोह का एक दूसरे तरीके से विवरण देता है.

10) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड RINL मैं भारत सरकार के द्वारा कितने प्रतिशत विनिवेश की अनुमति प्रदान कर दी गई है?

✍️ 100 %

11) एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में किन के नियुक्ति की गई है?

✍️ बीसीसीआई के सचिव जय शाह की

12) एशियन क्रिकेट काउंसिल के स्थापनानई दिल्ली में 19 सितंबर 1983 को की गई थी. इसके कुल 25 सदस्य हैं.

12) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बने हैं?

✍️ अजय सिंह

13) गोवर्धन पोर्टल शुरू करने का क्या उद्देश्य है?

* गोवर्धन पोर्टल के माध्यम से पूर्व में चल रहे गोवर्धन योजना को प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाएगा.

* गोवर्धन योजना के माध्यम से भारत के पशुधन और जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन के साथ-साथ किसानों के आय में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है.

14) प्रथम एशियन ऑनलाइन शूटिंग में भारत को कुल कितने मेडल्स मिले हैं??

* 11 मेटल्स जिसमें से चार स्वर्ण पदक हैं.

15) विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है??

* 4 फरवरी

* 2019 से 2021 तक के कैंसर डे का थीम था

 आई एम एंड आई विल

16) भारत का पहला आद्र भूमि संरक्षण केंद्र कहां स्थापित होगा?

* चेन्नई

17) भारत का पहला एंप्यूटी (amputee) क्लीनिक कहां स्थापित हो रहा है?

* चंडीगढ़

18) नीति आयोग के द्वारा जारी रिपोर्ट में दिसंबर 2020 में कौन सा जिला सर्वोच्च स्थान पर रहा है?

* श्रावस्ती

19) प्रजातंत्र सूचकांक 2020 में भारत को कौन सा रंग प्राप्त हुआ??

* 53 वा

* कुल 167 स्टेशन के लिए रैंकिंग जारी की गई थी और भारत का रैंक पिछले वर्ष के परीक्षा दो स्थान नीचे रह गया है.

* नार्वे इस सूची में सर्वोच्च स्थान पर रहा है.

* यह रैंकिंग इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा जारी की जाती है

* सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक सबसे पीछे रहा है.

* इस रैंकिंग को जारी करने के लिए निम्न पांच आधारों का प्रयोग किया जाता है...

A) निर्वाचन प्रणाली

B) सरकार की कार्यप्रणाली

C) राजनीतिक भागीदारी

D) राजनीतिक संस्कृति

E) नागरिक स्वतंत्रता

20) किस शब्द को ऑक्सफोर्ड के द्वारा हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया है??

*:आत्मनिर्भरता

* 2018 में आधार और 2018 में संविधान शब्द को वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुना गया था.

21) अमेजन के नए सीईओ कौन बने हैं?

* जैफ बेजॉस की जगह एनडी जैसी

22) भारत सरकार के द्वारा स्टार्ट अप इंडिया सीट फंड स्कीम कुल कितने करोड़ रुपए की शुरू की गई है?

* 945 करोड़ रुपए की

* यह योजना 2021-2025 के बीच लागू रहेगा.

23) आदि महोत्सव 2021 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है???

* उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा

* इस महोत्सव का आयोजन पहली बार 2017 में हुआ था.

* इस महोत्सव आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों से लोगों को परिचित कराना है.

24) फ्रांस की "इकोलॉजिकल ट्रांजिशन मिनिस्टर" कौन है जो 5 दिन की भारत यात्रा पर आईं हैं??

* बारबारा पॉम्पिल्ली


25) द लिटिल बुक ऑफ इनकरेजमेंट किसके द्वारा लिखी गई है??

* दलाई लामा (तेनज़िन ज्ञात्सो)


26) विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?

* प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को

* इस वर्ष का थीम था "वेटलैंड्स एंड वॉटर"

🌹 झारखंड करंट अफेयर्स 🌹

1) ताना भगत अतिथि गृह कहां निर्मित हो रहा है?

✍️ बनहोरा,रांची में

2) वीर सहित पोटो हो खेल मैदान हेमंत सोरेन के द्वारा किस जिले में उद्घाटन किया गया है??

* पश्चिम सिंहभूम जिले में

3) झारखंड के नए निर्वाचन आयुक्त कौन नियुक्त किए गए हैं?

* डीके तिवारी

4) सोन कनहर सिंचाई परियोजना में झारखंड सरकार को नाबार्ड से कितने रुपए के सहायता राशि प्राप्त होंगे??

* 1057 करोड रुपए का

5) इस वर्ष के केंद्रीय बजट में झारखंड में कितने एकलव्य स्कूल खोले जाने हैं?

* 69

6) झारखंड फूड फेस्टिवल 2021 कहां आयोजित हुआ??

* रांची

7) पलामू जिले के चैनपुर निवासी किस नेवी ऑफिसर की हत्या महाराष्ट्र में कर दी गई हैं??

* सूरज दुबे

8) झारखंड में कितने परिवारों को उज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा??
* झारखंड के 14 लाख परिवारों को

* प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को इस योजना के तहत कनेक्शन दिया जाता है. योजना के तहत सिलेंडर रेगुलेटर गैस कार्ड पाइप इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना प्रधानमंत्री के द्वारा मई 2016 में शुरू की गई थी.

9) मलेरिया के मामले सर्वाधिक किस जिले में देखे गए हैं?
* झारखंड में मलेरिया के सर्वाधिक मामले पश्चिम से मुंह में और सबसे कम मामले देवघर में पाए गए हैं.

10) झारखंड के किसानों के द्वारा काले गेहूं की खेती कहां शुरू की जा रही हैं??

* पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के डंगवार पंचायत में

11) पीएम सम्मान निधि के संदर्भ में क्या नए परिवर्तन किए गए हैं?

* जिन किसानों के पास अपनी जमीन होंगे उन्हें ही पीएम सम्मान निधि का लाभ प्राप्त होगा.


 🌹 बिहार 🌹

1) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा लाइफटाइम अवॉर्ड किन्हे प्रदान किया गया है?

* महावीर आरोग्य संस्थान के डॉ एस सी मिश्रा

2) बिहार के किस जिले के मीट को जीआई टैग दिलाने का प्रयास चल रहा है ताकि विश्वस्तरीय पहचान मिल सके??

* चंपारण जिले के मीट को

* पूर्व में कई उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हो चुका है

A)  कतरनी चावल,जर्दालू आम, मंजूषा कला शैली और तसर सिल्क... भागलपुर जिले के.

B) नवादा जिला का मगही पान

C) नालंदा के सिलाव का खाजा

D) मुजफ्फरपुर का शाही लीची

E) मधुबनी जिला का मधुबनी पेंटिंग

3) 4 फरवरी 2021 को कैंसर दिवस के अवसर पर बिहार के कितने जिलों में कैंसर डिटेक्शन सेंटर की स्थापना की घोषणा की गई है?

* 14 जिलों में

4) बर्लिन में इंटरनेशनल पीस ब्यूरो के सदस्य के रूप में किस बिहारी की नियुक्ति हुई?

* अजीत सिंह

5) बिहार सरकार की एक नई नीति के अनुसार प्रत्येक जिले में कितने ट्रांसजेंडर दरोगा  नियुक्ति होगी?

* 1

6) केंद्रीय बजट में पूर्व मध्य रेलवे को कितने रुपए का आवंटन दिया गया??

* 4843 करोड़

* पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में.

7) बिहार विधान सभा द्वारा अपने पहली बैठक का शताब्दी समारोह कब मनाया जाएगा?

* 7 फरवरी 2021 को

8) केंद्रीय बजट में घोषित अमृतसर कोलकाता उद्योगी कलस्टर में बिहार के किस स्थान पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलर्स की स्थापना की जाएगी?

* गया के डोभी में

9) बिहार सरकार में इंटर पास अविवाहित बालिका को अब कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

* पहले ₹10000 और अब ₹25000

10) बिहार सरकार के द्वारा स्नातक पास विवाहित या अविवाहित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

* ₹50000

11) बिहार उद्यमी साइंस चैप्टर की स्थापना किस देश में की गई है?

* संयुक्त राज्य अमेरिका

12) बिहार में अरण्यक प्रोजेक्ट किस जिले में शुरू किया जाएगा?

* गया जिले में

13) बिहार कि किन दो महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा कोविड-19 वारियर का सम्मान दिया गया है?

* डॉ विभा कुमारी सिंह और गरिमा मलिक

14) बिहार में हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने वाले हैं... यह कहां से कहां तक चलेंगे?

A. पटना से वाराणसी 2 घंटे में

B. पटना से गुवाहाटी 5 घंटे में

15) केंद्र सरकार के नए बजट में बिहार के किस योजना को पूरे देश में लागू करने की घोषणा की गई है??

* प्रीपेड मीटर योजना

* यह योजना बिहार में 5 अगस्त 2018 से शुरू हुई थी.

16) दिव्यांगों को शिक्षा से जोड़ने हेतु बिहार सरकार के द्वारा कौन सा ऐप शुरू किया गया है?

* दिव्य एप

17) महिला पुलिस कर्मियों के प्रतिशत के मामले में पूरे देश में बिहार का कौन सा स्थान है??

* प्रथम स्थान (23.5% ऑफ़ टोटल पुलिस)

* पुलिसकर्मियों की संख्या के मामले उत्तर प्रदेश पहला स्थान पर है.

* इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020 के अनुसार

18) बिहार के कितने गांव में नई तकनीक से किसानों को परिचित कराया जाएगा??

* कुल 190 गांव में खेत पाठशाला नामक योजना के तहत

19) तमिलनाडु के मुख्य सचिव बनने वाले राजीव रंजन बिहार के किस जिले के निवासी है?

* समस्तीपुर

20) नालंदा जिले के तेल्हाड़ा खंडहर है कि खुदाई की अनुमति भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा दी गई है.... यहां से किस काल के अवशेष प्राप्त होने की संभावना है?

* कुषाण काल

🌹 आप हमसे यूट्यूब चैनल... टेलीग्राम ग्रुप फेसबुक ग्रुप पर फेसबुक पेज पर जुड़ें.....🌹

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹