Test 05/02/21 JHARKHAND

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)


🌹 झारखंड राज्य का निर्माण और

       गठन से संबंधित प्रश्न 🌹


Test 05/02/2021


54) झारखंड अलग राज्य के आंदोलन का जन्मदाता किसे कहा जाता है?


A) शिबू सोरेन


B) ठेवले उरांव


C) जयपाल सिंह मुंडा


D) जे बार्थोलेमन*


55) दिसंबर 1928 में जब साइमन कमीशन रांची आया तो झारखंड अलग राज्य निर्माण के नाम पर किन-किन प्रतिनिधियों ने इस कमीशन से मुलाकात की थी??


A) रेवरेंड जुएल लकड़ा 


B) विशप कैनेडी


C) विशप वान ड्यूक


D) A और C दोनों*


56) किसान सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई थी??


A) पाल दयाल


C) थियोडोर सुरीन


D) ठेबले उराव* (1930 में )


D) बार्थेलेमन


57) आदिवासी महासभा निम्न में से किन संगठनों को मिलाकर बनाया गया था???


A) छोटा नागपुर उन्नति समाज


B) छोटा नागपुर कैथोलिक सभा


C) हो माल्टो मारंग सभा


D) किसान सभा और मुंडा सभा


E) उपरोक्त में से सभी*


58) जनवरी 1939 में पृथक्करण संघ के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई थी?


A) सतीश चंद्र सिंहा


B) राम नारायण सिंह


C) देवकी नंदन सिंह*


D) विनोदानंद झा


59) रांची में झारखंड पाकिस्तान सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?


A) 1944


B) 1945*


C) 1946


D) 1940


60) किस नेता ने 1 जनवरी 1948 के राजखरसावां हॉट मैदान के गोलीकांड को स्वतंत्र भारत के जालियांवाला कांड के संज्ञा दी थी?


A) जयप्रकाश नारायण


B) अब्दुल बारी


C) राम मनोहर लोहिया*


D) जयपाल सिंह मुंडा


61) झारखंड पार्टी को 1952 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 33*


B) 32


C) 34


D) 20


62) छोटा नागपुर संयुक्त मोर्चा के संस्थापक कौन थे?


A) सुखदेव महतो ( छोटानागपुर संयुक्त संघ के संस्थापक)


B) रामनारायण खोलको*


C) राम नारायण सिंह


D) ललित कुज़ूर


63) हुल झारखंड पार्टी का गठन 1969 में किसके द्वारा किया गया था?


A) ललित कुजूर


B) शिबू सोरेन


C) जस्टिन रिचर्ड *


D) बागुन सुंबरई


64) झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन कब किया गया?


A) 4 फरवरी 1970


B) 4 फरवरी 1973* ( धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में)


C) 4 फरवरी 1980


D) उपरोक्त में से कोई नहीं


65) झारखंड विषयक समिति का गठन कब हुआ था?


A) 1986


B) 1987


C) 1988


D) 1989 * ( बी एस लाली अध्यक्ष थे)


66) झारखंड क्षेत्र स्वायत्तशासी परिषद ( JAAC) के स्थापना कब हुई?


A) 9 अगस्त 1995*


B) 9 अगस्त 1993


C) 9 अगस्त 1997


D) उपरोक्त में से कोई नहीं


67) बिहार पुनर्गठन विधेयक पर राष्ट्रपति के आर नारायणन के द्वारा कब हस्ताक्षर किया गया?


A) 2 अगस्त 2000


B) 11 अगस्त 2000


C) 25 अगस्त 2000*


D) 15 नवंबर 2000

..



 🌹प्रश्न फेसबुक ग्रुप पर मिल जाएंगे🌹

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹