TOP 5 CURRENT AFFAIRS
✍️RENESHA IAS🌹 BY ..... K RAVI KUMAR ... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
RENESHA IAS
🌹 शीर्ष करंट अफेयर्स 🌹
✍️ भारत का पहला ई क्रेनचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बैठक में संपन्न हुआ।
✍️ भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्ट बेड बालासोर (उड़ीसा) में स्थापित होगा। आईएमडी, डीआरडीओ और इसरो का सहयोग से यह टेस्ट वेट निर्मित होने वाला है।
✍️ PSLV C 51 का वर्ष 2020 का पहला मिशन ऐतिहासिक होने जा रहा है .... यह व्यावसायिक मिशन होगा ... इसके द्वारा बार्सिलोना के एक उपग्रह AMAZONIA 1 का प्रक्षेपण किया जाएगा .... यह उपग्रह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के द्वारा आकलनित किया जाएगा ...... इस मिशन में 20 छोटे-छोटे अन्य उपग्रह छोड़े जाएंगे ..... यह मिशन .... पीएसएलवी का 53 वां मिशन होगा।
✍️ श्री के प्रधान महिंद्रा राजपक्षे ने किनो के बंदरगाह के ईस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का आश्वासन भारत और जापान से लेकर ... अपने एक सरकारी उपक्रम को प्रदान कर दिया है ..... इस संबंध में डिटेल जानने के लिए यूट्यूबल विजेट करें…।
https://youtu.be/SMIYS1f0sOY
✍️ विश्व का सबसे बड़ा ऑफ शोर विंडो फार्म दक्षिण कोरिया में निर्मित होने वाला है ... दक्षिण कोरिया के तटीय शहर सिनान में निर्मित होगा।
* 43 अरब डॉलर खर्च
* ऊर्जा उत्पादन प्रारंभ में 8.2 गीगावॉट बाद में इसमें 16.5 गीगावाट किया जाएगा।
✍️" पार्लियामेंट्री मैसेंजर इन रेटेड "नामक पुस्तक डॉ केएन भंडारी के द्वारा लिखी गई है।
* यह पुस्तक MPLADS स्कीम से संबंधित है।
Comments