Current affairs 15 मार्च से 19 मार्च
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 करंट अफेयर्स 15 मार्च 18 मार्च 🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 1) टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली फेंसर कौन बनी हैं? ✍️ भवानी देवी 2) "माय लाइफ इन फुल : वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर" नामक पुस्तक निम्न में से किस का संस्मरण है? A) किरण mazumdar-shaw B) इंदिरा नूई C) किरण बेदी D) अरुणा रॉय उत्तर B 3) 2011-15 के अपेक्षा 2016 - 20 में भारत के हथियार के आयात में कितने % की कमी आए हैं? A) 20 % B) 33 % C) 45 % D) 50% उत्तर B व्याख्या : भारत के द्वारा हथियारों के आयात में कमी के कारण सर्वाधिक नुकसान रूस को उठाना पड़ा है. 4) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाने का फैसला लिया गया है? ✍️ 16 मार्च 5) भारत ने रूस को पीछे करते हुए विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में कौन सा स्थान प्राप्त कर लिए हैं? A) तीसरा B) चौथा C) पांचवा D) सातवां उत्तर B व्याख्या : वर्तमान में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा का भंडार चीन के पास है और इसके बाद जापान और स्विट्जरलैंड का नंबर आता है. भारत का स्थान चौथा है. 6) भारत को...