झारखंड राज्य का बजट 2021-22

🌹RENESHA IAS🌹
BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

🌹 झारखंड राज्य का बजट 2021-22 🌹

 प्रत्येक राज्य की तरह झारखंड राज्य में भी सामान्य रूप से वर्ष में एक बार बजट प्रस्तुत किया जाता है. झारखंड स्तरीय सभी परीक्षाओं के लिए झारखंड राज्य के द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया जाता है उससे संबंधित आंकड़े और तथ्य अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं.



✍️ वर्तमान जो जानकारी आपको प्रदान की जा रही है जो आज अलग-अलग समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुए हैं....... आपके परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण 

✍️ सभी डाटा करोड़ रुपए में होंगे इसका ध्यान रखें

1) सबसे पहले इस बजट में जो धनराशि खर्च की जाएगी.... यह धनराशि मुख्य रूप से  कहां कहां से प्राप्त हुए हैं उसे समझे...

A) केंद्र सरकार से सहायता      17890 करोड रुपए

B) राजस्व प्राप्ति  ( झारखंड )   23265 करोड़ रुपए

C) केंद्र सरकार से प्राप्त से        22050 करोड रुपए

D) लोक ऋण                         13500 करोड़ों रुपए 

E) उधार और अग्रिम वसूली              70  करोड रुपए


2) बजट में मुख्य रूप से किन-किन क्षेत्रों में वह किया जाएगा उस से देखिए.....( करोड़ रुपए में )

A) राजस्व व्यय            75755

B) पूंजीगत व्यय           15521

कुल व्यय.....                91277


3) अलग-अलग क्षेत्रों के आधार पर झारखंड सरकार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष में किस तरह से व्यय किए जाएंगे उससे देखिए....

( करोड रुपए में )

A) सामान्य क्षेत्र            26734

B) सामाजिक क्षेत्र         33625

C) आर्थिक क्षेत्र             30917

✍️ ध्यान दें..... सामाजिक क्षेत्र में कल्याणकारी कार्यक्रम वगैरह को शामिल किया जाता है. वहीं आर्थिक क्षेत्र में कृषि उद्योग एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों पर किए जाने वाले खर्चों को शामिल किया जाता है. जबकि सामान्य क्षेत्र में कानून और व्यवस्था स्थापित करने के लिए और वेतन देने के लिए अथवा अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है जिन्हें आप आर्थिक या सामाजिक खत में शामिल नहीं कर सकते.

4) इस वर्ष के बजट में झारखंड के अलग-अलग विभागों को जितनी राशि प्रदान की गई है उसमें से सर्वाधिक राशि प्रदान की गई है उन्हें देखिए

A) ग्रामीण विकास        7388 करोड़ रुपए

B) ऊर्जा                      4200 करोड़ रुपए

C) प्रारंभिक शिक्षा         4040 करोड़ रूपए

D) कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के लिए संयुक्त रूप से 3415 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

✍️ ध्यान दें ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए कुल 18653 करोड रुपए आवंटित  किए गए हैं.

5) झारखंड सरकार द्वारा पहली बार 111 विभागों के लिए आउटकम बजट बनाया गया.

6) चलिए अब तो यह जानी है कि झारखंड सरकार के इस बजट में अलग-अलग क्षेत्रों मैं कौन-कौन से प्रयास शुरू किए जाएंगे और उनके लिए कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की गई हैं अथवा कितनी राशि जारी की गई हैं?  ये सारे तथ्य और आंकड़े आपके परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले हैं..

A) 🌹 कृषि और पशुपालन 🌹

✍️ दुमका में एक मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की शुरुआत की जाएगी.

✍️ खूंटी में एक चूजा प्रजनन केंद्र की स्थापना की जाएगी.

✍️ रांची में मिल्क प्रोडक्ट और मिल्क पाउडर प्लांट की स्थापना की जाएगी.

✍️ दो नए डेयरी प्लांट की स्थापना जमशेदपुर गिरिडीह में की जाएगी.

✍️ राज्य में बकरी प्रक्षेत्र के स्थापना की जाएगी.

✍️ झारखंड में प्रतिदिन 80 लाख लीटर दूध का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.

✍️ कृषकों को एक जोड़ा बैल बांटने की योजना की शुरुआत भी की गई है.

✍️ ऋण माफी योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है. इसका अर्थ है कि ऋण माफी योजना इस वर्ष भी जारी रहेगी.

✍️ मेधा डेयरी के माध्यम से दुग्ध उत्पादन कार्य में जुड़े पशुपालकों को झारखंड सरकार के द्वारा ₹1/kg दूध उत्पादन......की दर से प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा....
 दूसरे शब्दों में प्रति 1KG उत्पादन के लिए पशुपालकों को ₹1 की राशि झारखंड सरकार प्रदान करेगी.

✍️ सिंचाई की सुविधा सुदृढ़ करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा जो तालाब जीर्णोद्धार योजना चलाई जा रही है.... उसके तहत 12620 हेक्टेयर में सिंचाई की नई सुविधा प्रदान करने हेतु पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

✍️ झारखंड सरकार द्वारा इस बजट में बिरसा गांव के स्थापना की जाएगी.  इस योजना के लिए 61 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं .... इन गांव मे बिरसा सेवा केंद्रों की स्थापना होगी. इन केंद्रों में किसानों को निशुल्क सलाह प्राप्त होंगे.

✍️ उन्नत किस्म के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और कृषि संरचना निधि के भेज स्थापना की जाएगी ताकि कृषि के क्षेत्र में पूंजी की किसी तरह से कमी ना हो.

✍️ इस बजट में यह भी घोषणा की गई है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जो वर्तमान में चल रहे हैं उससे समाप्त कर झारखंड राज्य फसल राहत योजना लाया जाएगा.

✍️ झारखंड के हर प्रमंडल में एक गो मुक्तिधाम के स्थापना की जाएगी. यहां गोवंश का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा.

B)   🌹 श्रमिक 🌹

✍️ बंधुआ मजदूर के पुनर्वास के लिए प्रत्येक जिले में 1000000 रुपए का एक कॉर्पस फंड के स्थापना की जाएगी.

✍️ इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत 11 लाख मानव दिवसों  का सृजन किया जाएगा.

✍️ विदेश में कार्य करने गए झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को मौत केी स्थिति में एकमुश्त ₹500000 का भुगतान झारखंड सरकार के द्वारा किया जाएगा.

✍️ स्फूर्ति योजना के तहत 30 हज़ार शिल्पीयों को लाभ प्रदान किया जाएगा.

✍️ मनरेगा मजदूरों की मजदूरी ₹194 से बढ़ाकर ₹225 कर दी गई हैं.

C) 🌹 स्वास्थ्य  🌹

✍️ रांची सदर हॉस्पिटल में 500 बेड  किस सुविधा प्रदान की जाएगी.

D)  🌹 ग्रामीण विकास 🌹

✍️ बिरसा ग्राम विकास सेतु 61 करोड रुपए का प्रावधान.

✍️ झारखंड सरकार द्वारा हर पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हो.

✍️ इस वित्तीय वर्ष में झारखंड के गांव में कुल 2000 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी और 250 पुल पुलिया का निर्माण किया जायेगा.

✍️ सखी मंडलों के उत्पादन और कारवार हेतु इन के उत्पादों को पलाश ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जाएगा या विपणन किया जाएगा.

✍️ सहित ग्राम विकास योजना के लिए ₹500 लाख प्रदान किए गए हैं.

E) 🌹 खेल-कूद और  पर्यटन 🌹

✍️ सभी गांव में 11 सिदो कान्हू खेल क्लब का निर्माण किया जाएगा.

✍️ झारखंड के रजरप्पा और लुगूबुरु ( संथालों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल ) को बृहद पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा.

✍️

F) 🌹 नगर विकास 🌹

✍️ गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.

G) 🌹 कल्याण 🌹

✍️ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए कुल 12वो लाख रूपये का आवंटन किया गया है.

✍️ महिलाओं से संबंधित योजनाओं के लिए कुल 1600 करोड रुपए का आवंटन किया गया है.

✍️ फूलोझानो आशीर्वाद अभियान के अंतर्गत झारखंड सरकार द्वारा खड़िया और दारू बेचने वाली 15063 महिलाओं को मुक्त किया गया है.



H) 🌹 आवास 🌹

✍️ इस वित्तीय वर्ष में कुल 2.45 लाख आवास बनेंगे.

✍️ इन आवासों में अंबेडकर आवास योजना के तहत कुल 3000 आवास बनेंगे

I) शिक्षा 🌹

✍️ झारखंड के 1000 पंचायतों को इस वित्तीय वर्ष में जीरो ड्राप आउट पंचायत के रूप में घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है. जीरो ड्रॉप आउट पंचायत का अर्थ होगा कि ऐसे पंचायत जहां बच्चे एडमिशन लेने के बाद स्कूल को छोड़े नहीं.

✍️ झारखंड में झारखंड ट्राईबल यूनिवर्सिटी  और झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.

✍️

J) 🌹 ऊर्जा 🌹

✍️ फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की स्थापना गेतलसूद डैम में की जाएगी जिसके माध्यम से रांची को 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति संभव होगा.

H) 🌹 युवा 🌹

✍️ जल्द ही सीडीपीओ लेडी सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी से संबंधित अन्य पोस्ट की वैकेंसी आएंगे.

🌹 हमसे जुड़ने के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

RENESHA IAS

 इसके अलावा टेलीग्राम ग्रुप फेसबुक ग्रुप पर फेसबुक पेज भी सब्सक्राइब करें......

 धन्यवाद.





Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹