करंट अफेयर्स

🌹RENESHA IAS🌹

BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)


करंट अफेयर्स

🌹 02/03/21 से 05/03/21 🌹

 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय

🌹 आईएएस बीपीएससी यूपीएससी पीसीएस एसएससी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  🌹

✍️ रवि सर



1) किस तरह सरकार के द्वारा घरों की पहचान "घरोकी पहचान चेलिक नाम"  नामक योजना शुरू की गई है?

A) मध्य प्रदेश

B) उत्तराखंड

C) छत्तीसगढ़

D) झारखंड

व्याख्या : इस योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया है. इसके तहत लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि अपने घरों के नाम अपने बेटियों के नाम पर रखें.

2) इंडियन सुपर लीग 2020-21 में चैंपियन कौन बना?

A) मुंबई सिटी एफसी

B) मोहन बागान

C) ईस्ट बंगाल

D) मोहम्मडन क्लब

उत्तर A

3) निम्न में कथनों पर विचार करें

1) भारतीय रेलवे वर्ष 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतिकृत हो जाएगा.

2) भारतीय रेलवे वर्ष 2030 तक पूर्ण रूप से  नवीकरणीय स्रोत ऊर्जा पर आधारित हो जाएगा.

A) 1 और 2 दोनों

B) ना ही 1 और ना ही 2

C) केवल 1

D) केवल 2

उत्तर.... A 

3) हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी का विश्व में कौन सा स्थान है?

A. पहला

B. आठवां

C. तीसरा

D. सातवां

उत्तर B

व्याख्या : मुकेश अंबानी का विश्व में आठवां स्थान है जबकि प्रथम स्थान टेस्ला के एलन मस्क है.

4) 3 मार्च को विश्व वन्य जीव दिवस मनाया जाता है. वैश्विक इसमें विश्व वन्यजीव दिवस का थीम क्या था?

A) फॉरेस्ट एंड लाइवलीहुड्स : सस्टेनिंग पीपल एंड प्लैनेट्स

B) सस्टेनिंग प्लानेट

C) वाइल्डलाइफ : आवर लाइफ.

D) कंजर्व वाइल्डलाइफ

उत्तर A 

5) किस राज्य सरकार के द्वारा निजी क्षेत्रों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि 50000 से कम वेतन वाले 75% पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दिए जाएं?

A) पंजाब

B) हरियाणा

C) झारखंड

D) केरल

उत्तर B

6) " एक्सरसाइज डिजिटल फ्लेग VI " का आयोजन कहां हुआ जिसमें भारतीय वायुसेना ने पहली बार भाग लिया?

A) जॉर्डन

B) संयुक्त राज्य अमेरिका

C) संयुक्त अरब अमीरात

D) अंडमान निकोबार

उत्तर C

7) लोकपाल कि निफ्टी पहली बार किस देश के द्वारा की गई थी?

A) न्यू जीलैंड

B) स्वीडन

C) ब्रिटेन

D) भारत

उत्तर B

8) इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फ्लॉवर्स प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?

A) विराट कोहली

B) महेंद्र सिंह धोनी

C) रोहित शर्मा

D) सचिन तेंदुलकर

उत्तर A

9) यूक्रेन रेसलर एंड कोचर्स टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक इन्हें प्राप्त हुआ?

A) भी क्लाडजींसकी

B) विनेश फोगाट

C) बबीता

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर B

10) लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय कर दिया गया है अब इसका नया नाम क्या है?

A) पार्लियामेंट टीवी

B) संसद टीवी

C) डेमोक्रेसी टीवी

D) रिपब्लिक टीवी

उत्तर B

11) इंटरनेशनल स्टार्ट डिस्कवरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारतीय विद्यार्थियों के द्वारा कितने एस्ट्रॉयड की खोज की गई है?

A) 250

B) 119

C) 18

D) 25

उत्तर C

12. 2022 का ओलंपिक विंटर गेम कहां आयोजित होने वाला है?

A. टोक्यो

B. पेरिस

C. बीजिंग

D. स्टॉकहोम

उत्तर C

13. भारतीय रेलवे में पहली बार मोबाइल ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन कहां लांच किया गया है?

A) कोलकाता

B) सिकंदराबाद

C) मुंबई

D) गोरखपुर

उत्तर C

व्याख्या एमटीसीआर के द्वारा ट्रेनों के दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

14) इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के द्वारा वर्ष 2020 के लिए एक डाटा जारी किया गया है... उस डाटा के संदर्भ में कौन गलत है?

1. कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 5.8 % की कमी आई है.

2. प्राथमिक ऊर्जा की मांग में भी 4% की कमी आई है.

3. विश्व के तीसरे सर्वाधिक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्पादन करने वाले भारत में भी कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 7% की कमी आई है.

4. कार्बन डाइऑक्साइड  में 5.8% की कमी का अर्थ है दो मिलियन टन कार्बन की कमी

A. केवल 4

B. 3और 4

C. 1, 2 और 3

D. केवल 2

उत्तर..  A

व्याख्या : 5.8% कमी का अर्थ 2 बिलियन टन कार्बन के कमी होता है.

15)" जो बिडेन अमेरिकन ड्रीमर " नामक पुस्तक क्या है?

A) जो बिडेन की ऑटो बायोग्राफी

B) जो बिडेन की बायोग्राफी

C) जो बिडेन के संस्मरण

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर B

व्याख्या.. एक पुस्तक जो बिडेन की बायोग्राफी  इस पुस्तक को इवान असलस के द्वारा लिखा गया है.

16) ईज आफ लिविंग इंडेक्स के अनुसार  भारत में रहने के लिए सबसे अच्छे शहर के रूप में किन-किन शहरों को चयनित किया गया है?

A) बंगलुरु

B) शिमला

C) उपरोक्त में से दोनों

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर C

17) हाल ही में भारत के द्वारा 28 फरवरी को पीएसएलवी सी 53 के द्वारा 19 उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया. इन उपग्रहों में निम्न में से कौन संयुक्त राज्य अमेरिका के उपग्रह थे?

A) साईं 1

B) नैनो कनेक्ट 2

C) स्पेस बी

D) उपरोक्त में से तीनों

उत्तर D

✍️ डिटेल के लिए.... यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग विजिट कर सकते हैं.

18) "अर्कटिका एम" नामक एक सेटेलाइट आर्कटिक महासागर के जलवा ए विक अध्ययन के लिए प्रक्षेपित किया गया है. एक सैटेलाइट किस देश से संबंधित है?

A) नॉर्वे

B) संयुक्त राज्य अमेरिका

C) रूस

D) जापान 

उत्तर C

19) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के संदर्भ में निम्न में से कौन गलत है?

A. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को मनाया जाता है.

B. चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्शय में यह दिवस मनाया जाता है.

C. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 1987 से मनाया जा रहा है.

D. उपरोक्त में से कोई नहीं.

उत्तर A

✍️ रमन प्रभाव की खोज के लिए चंद्रशेखर वेंकटरमन को 1930 में भौतिकी का  नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था.

20) 78 में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2021 जो पहली बार 2 स्थानों पर आयोजित हुआ है. वे दोनों स्थान कौन-कौन हैं?

1. वाशिंगटन डीसी

2. लॉस एंजिल्स

3. न्यूयॉर्क सिटी

4. टोरंटो

 उपरोक्त में कौन-कौन सही है?

A) 1 और 2

B) 1 और 3

C) 2और 3

D) 3 और 4

उत्तर C

✍️ पहली बार किसी एशियाई महिला को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. चीन की चीन झाओ को यह अवार्ड मिला है. चीन की ची झाओ दूसरी महिला हैं जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

21) दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2021 में क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवार्ड  किसे प्रदान किया गया है?

A) शाहरुख खान

B) सुशांत सिंह राजपूत

C) अक्षय कुमार 

D) सलमान खान

उत्तर B

🌹 बिहार और झारखण्ड 🌹

1) ईज आफ लिविंग इंडेक्स में बिहार के पटना शहर को इस बार कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?

A. 109

B. 45

C. 34

D. 33

उत्तर D

 बिहार के पटना शहर का पिछले बार का रैंक 109 था. पटना ने इस तरह एक अच्छी छलांग लगाई है.

2) झारखंड के बिरसा जैविक उद्यान में दो भेड़िए को इंदौर के कमला नेहरू जू से लाया गया है. बदले में झारखंड से क्या भेजा गया है...?

A) दो शेर

B) दो मोर

C) दो शुतुरमुर्ग

D) दो  गधे

उत्तर C)

3) भारत का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर कहां स्थापित होने वाला है?

A) भागलपुर

B) साहिबगंज

C) पटना

D) छपरा

उत्तर C) पटना 

.

 दो भेड़ियों को झारखंड के बिरसा जैविक उद्यान के लिए लाया गया है.

SUBSCRIBE our u tube channel 

.

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹