Current affairs 15 मार्च से 19 मार्च
🌹RENESHA IAS🌹
BY..... ✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
🌹 करंट अफेयर्स 15 मार्च 18 मार्च 🌹
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय
1) टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली फेंसर कौन बनी हैं?
✍️ भवानी देवी
2) "माय लाइफ इन फुल : वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर" नामक पुस्तक निम्न में से किस का संस्मरण है?
A) किरण mazumdar-shaw
B) इंदिरा नूई
C) किरण बेदी
D) अरुणा रॉय
उत्तर B
3) 2011-15 के अपेक्षा 2016 - 20 में भारत के हथियार के आयात में कितने % की कमी आए हैं?
A) 20 %
B) 33 %
C) 45 %
D) 50%
उत्तर B
व्याख्या : भारत के द्वारा हथियारों के आयात में कमी के कारण सर्वाधिक नुकसान रूस को उठाना पड़ा है.
4) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाने का फैसला लिया गया है?
✍️ 16 मार्च
5) भारत ने रूस को पीछे करते हुए विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में कौन सा स्थान प्राप्त कर लिए हैं?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवा
D) सातवां
उत्तर B
व्याख्या : वर्तमान में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा का भंडार चीन के पास है और इसके बाद जापान और स्विट्जरलैंड का नंबर आता है. भारत का स्थान चौथा है.
6) भारत को तेल आपूर्ति करने वाले देशों में अब दूसरा स्थान किस देश का हो गया है?
A) सऊदी अरब
B) इराक
C) ईरान
D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर D
व्याख्या : भारत को सर्वाधिक तेल की आपूर्ति इराक के द्वारा होती है और उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का नंबर आता है. सऊदी अरब तीसरे स्थान पर है.
7) T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहली बार 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?
उत्तर विराट कोहली
8) इंटरनेशनल सोलर अलायंस के अध्यक्ष कौन बने हैं?
✍️ डॉ अजय माथुर
9) इंटरनेशनल सोलर एलाइंस जो कि भारत और फ्रांस के द्वारा शुरू की गई थी उसमें वह कौन देश है जो हाल ही में शामिल हुआ हैं?
✍️ इटली
10) प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया के बोर्ड के एक सदस्य के रूप में किस प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को शामिल किया गया?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिल देव
C) श्रीकांत
D) श्रीनाथ
उत्तर B
11) विश्व गणित दिवस और विश्व पाई दिवस कब मनाया जाता है?
✍️ 14 मार्च
12) विश्व मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
✍️ 15 मार्च
13) पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओशनोग्राफी के द्वारा किस महासागर में अपने पहली परियोजना के तहत जिनोम मैपिंग का कार्य शुरू किया गया है?
✍️ हिंद महासागर में
14) भारत के द्वारा न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग वेसल का प्रक्षेपण किया गया है... इसका नाम क्या है?
✍️ इसका नाम आईएनएस ध्रुव है. ऐसा वेसेल भारत के अलावे मात्र 4 देशों के पास ही है.
15) इंडिया और इंग्लैंड के बीच वर्चुअल सम्मिलित हुए हैं. इस समिति में क्या-क्या निर्णय लिए गए?
✍️ इस समिट में मोबाइल टेक्नोलॉजी,डिजिटल क्लीन एनर्जी और 6 जी इंटरनेट सेवा किस संदर्भ में निर्णय लिए गए.
✍️ इसके अलावा धारणीय विकास पर भी वार्ता हुई.
✍️ वर्तमान में फिनलैंड के प्रधानमंत्री सना मरीन हैं.
✍️ फ़िनलैंड के राष्ट्रपति सानली निनीस्टो हैं.
✍️ फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी है और यहां के मुद्रा यूरो है.
16) भारत ब्राजील और साउथ अफ्रीका के संगठन की IBSA वूमेन फोरम मीटिंग की अध्यक्षता किन के द्वारा की गई है?
✍️ इस मीटिंग की अध्यक्षता स्मृति जुबिन ईरानी के द्वारा की गई है जो भारत के केंद्रीय मंत्री हैं.
17) 2021 के अंत तक विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज तैयार होने वाला है यह किस नदी पर है?
✍️ चिनाब नदी पर
✍️ इस ब्रिज की लंबाई 1.315 किलोमीटर होगी और यह एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है.
18) हाल ही में स्विट्जरलैंड के एक संस्था के द्वारा आईक्यू एयर रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें वैश्विक वायु प्रदूषण की स्थिति के बारे में बताया गया है. इस रिपोर्ट के संदर्भ में क्या गलत है?
1) विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी नई दिल्ली है.
4) शिंजियांग विश्व का सबसे प्रदूषित शहर है.
3) विश्व का सबसे प्रदूषित देश पाकिस्तान हैं.
4) विश्व के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 22 भारत के है.
5) विश्व का सर्वाधिक दूसरा प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.
Options
A) 1 और 3
B) सिर्फ 3
C) 4 और 5
D) 3 और 5
उत्तर B
व्याख्या : विश्व का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है उसके बाद पाकिस्तान और फिर भारत है. इस बच्ची ने सिया के लिए चिंता का विषय है.
इसके अलावा विश्व के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से भारत में 22 शहर है. इन 22 शहरों में से 10 उत्तर प्रदेश के हैं.
19) प्रीटज़कर आर्किटेक्चर प्राइज 2021 किन्हे प्राप्त हुआ है?
✍️ ANNE LOCATON और
✍️ JEAN FHILIPPE VASSAL को
20) गांधी इन मुंबई नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
✍️ उषा ठक्कर और संध्या मेहता के द्वारा
21) "इंडियाज पावर इलाइट : कास्ट क्लास एंड कल्चरल रिवॉल्यूशन" नामक पुस्तक किसने लिखा है?
✍️ संजय बारू
✍️ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार थे.
22) विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडीशनल मेडिसिन की स्थापना कहां की जानी है?
✍️ भारत में
23) पिछले वर्ष में मनरेगा में रोजगार देने के मामले में कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर रहा है?
✍️ छत्तीसगढ़
24) जहान्वी बरुआ का तीसरा उपन्यास कौन सा है जो हाल ही में प्रकाशित हुआ है?
✍️ UNDER TOW
25) पहला ट्रांसजेंडर्स जिन्हें प्रसिद्ध टाइम पत्रिका के फ्रंट कवर पेज पर स्थान मिला है?
✍️ इलियट पेज
26) ग्रैमी अवार्ड 2020 कुल कितने कैटेगरी हेतु प्रदान किए गए और इसमें बेस्ट एल्बम का पुरस्कार किसे मिला?
✍️ कुल 83 कैटेगरी में यह अवार्ड प्रदान किए गए और बेस्ट एल्बम का पुरस्कार अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट को उनकी एल्बम FOLKLORE के लिए मिला है.
27) स्विट्जरलैंड में सार्वजनिक स्थलों पर बुर्के पर प्रतिबंध लगा दी गई है इसके बाद दक्षिण एशिया में कौन सा देश है जो बुर्के पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है?
A) भारत
B) नेपाल
C) श्रीलंका
D) भूटान
उत्तर C
व्याख्या : श्रीलंका लगभग 1000 इस्लामी स्कूलों को भी बंद करने पर विचार कर रहा है.
✍️ छत्तीसगढ़
28) w.e.f. ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में विश्व का दूसरा और भारत का पहला फर्म कौन बना है?
✍️ ReNew पावर
29) एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 31 मई 2021 तक कहां होने वाला है?
✍️ नई दिल्ली में...
30) हरियाणा और दिल्ली के बीच भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे बन रहा है इसका क्या नाम है?
✍️ इस एक्सप्रेस वे का नाम द्वारका एक्सप्रेसवे है.
✍️ इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 29 किलोमीटर है और इस पर लगभग 8662 करोड रुपए खर्च आएंगे.
31) इंटरनेशनल सोलर एलाइंस में इटली के शामिल होने के बाद इसमें सदस्य देशों की संख्या कितनी हो गई?
✍️ कुल 121.
. अभी तक सभी सदस्य देशों ने इस इंटरनेशनल सोलर अलायंस एग्रीमेंट को लागू करने के लिए हस्ताक्षर नहीं किया है.
सिर्फ 73 देशों ने इस पर हस्ताक्षर किया है
32) विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व के लगभग कितनी महिलाएं शारीरिक और यौन शोषण के शिकार हैं?
✍️ 736 मिलियन
33) यूनिसेफ के द्वारा दक्षिण एशिया के संदर्भ में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में शिशु और मातृत्व मृत्यु में सर्वाधिक वृद्धि किस देश में हुई है?
✍️ भारत
✍️ यूनिसेफ के डायरेक्टर है, HENRIETTA HOLSMAN FORE हैं.
34) स्टॉप टीवी पार्टनरशिप बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बनाए गए हैं?
✍️ भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
35) विशाखापट्टनम पोर्ट के पास अवस्थित गंगावरम पोर्ट लिमिटेड GPL में कितनी हिस्सेदारी अदानी पोर्ट्स को मिल चुके हैं?
✍️ 31.5 %
✍️ इसके लिए 1954 करोड रुपए का भुगतान करना पड़ा है.
✍️ नान मेजर पोर्ट में गंगा वरम पोर्ट का स्थान दूसरा है.
36) भारत के किस महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है?
✍️ मिताली राज
✍️ पहले 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स ने बनाया है.
✍️ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहली बार 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑफ मिताली राज के नाम हो गया है.
37) पाकिस्तान में किस स्टेडियम का नाम अब वहां के प्रसिद्ध क्रिकेटर शोएब अख्तर के नाम पर रखा जाएगा?
✍️ रावलपिंडी के के आर एल स्टेडियम
38) किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति की मृत्यु हो गई है?
✍️ तंजानिया
✍️ यहां के राष्ट्रपति हैं जॉन मगूफुली
39) " द पेन फ्री माइंड सेट " नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
✍️ डॉक्टर दीपक रविंद्रन
40) हाल ही में अर्जुन सुब्रमण्यम की कौन सी बुक प्रकाशित हुई है?
✍️ फुल स्पेक्ट्रम : इंडिया 1972-2020
✍️ अर्जुन सुब्रमण्यम रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल है. इनकी पहली पुस्तक थी
🌹 इंडिया वार्स : ए मिलिटरी हिस्ट्री 1947-1971
41) "कैथरीन हायहो" कि नई पुस्तक का क्या नाम है जो सितंबर में प्रकाशित होगा?
✍️ सेविंग अज
✍️ जलवायु परिवर्तन से संबंधित पुस्तक है.
42) जनरल बिपिन रावत की नई पुस्तक का क्या नाम है?
✍️ बैटल रेडी फॉर ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी
43) ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
✍️ 18 मार्च
44) विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फार्म कहां बन रहा है?
✍️ सिंगापुर
🌹 झारखंड 🌹
1) 41वी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में होने वाला है?
✍️ झारखंड
2) झारखंड सरकार ने निजी कंपनी में कितने प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है?
✍️ 75%
3) झारखंड के किस पूर्व राष्ट्रीय शुटर को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित आईएसएसएफ विश्व शूटिंग प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में आमंत्रित किया गया है?
✍️ विकास कुमार सिन्हा
4)
🌹बिहार 🌹
1) बिहार कि किस व्यक्ति को मेघालय राज्य योजना आयोग के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
✍️ हिमांशु
2) बिहार राज्य के अपराधियों के डेटाबेस के लिए बिहार में कौन सा ऐप लॉन्च किया गया है?
✍️ चक्र ऐप
3) बिजली विभाग के द्वारा बिहार में कौन सा ऐप लॉन्च किया गया है?
✍️ बिजली विभाग के द्वारा सुविधा एप्लीकेशन लांच किया गया.
4) वर्ष 2020-21 के लिए नवगीतिका शिखर सम्मान.... बिहार के किस लोक गायक को प्रदान किया गया है?
✍️ भरत सिंह भारती
5) जतिन और रालोसपा के विलय के बाद रालो सपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कौन सा पद प्राप्त हुआ है?
✍️ उपेंद्र कुशवाहा को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया है.
6) "महात्मा गांधी के तीसरे गुरु :: पंडित राजकुमार शुक्ला " के लेखक कौन है?
✍️ भैरव लाल दास
7) बिहार में 1934 में भयंकर भूकंप आया था उसके बाद से ही 2 जिलों के बीच रेल सेवा बाधित थी... यह रेल सेवा शुरू हुई है उन 2 जिलों के नाम बताएं?
✍️ दरभंगा और सहरसा
8) बिहार में सड़क अनुसंधान केंद्र की स्थापना कहां हो रही है?
✍️ मोकामा, पटना के समीप
9) गंगटीक डॉल्फिन का सर्वेक्षण गंगा नदी के किस सहायक नदी पर किया जाएगा?
✍️ कोसी नदी पर
10) बिहार के किस प्रसिद्ध हॉस्पिटल अंग प्रत्यारोपण केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा?
✍️ पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज (IGIMS)
Comments