PSLV 53 टॉपिक्स ऑफ द डे by रवि सर

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR...

(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)



SUBSCRIBE U TUBE CHANNEL RENESHA IAS

 🌹 टॉपिक ऑफ द डे 🌹

 आज जो सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है.... वह हैैैैै भारत के इसरो के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया...PSLV C51 का प्रक्षेपण.... इसरो केेे द्वारा इस मिशन केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे अंतर्गत कुल 19 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है.... इस मिशन केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे अंतर्गत निम्न उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया है.....

A) ब्राज़ील का अमेजॉनिया 1..... इस उपग्रह के माध्यम से ब्राजील के अमेजन के जंगलों में जंगल के कटाई की स्थिति की निगरानी और वन प्रबंधन पर ध्यान दिया जाएगा. इस उपग्रह का भार 637 किलोग्राम है. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने भारत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. राष्ट्रपति बोलसोनारो का कहना है कि इस मिशन के बाद भारत और ब्राजील के संबंध और अधिक मजबूत होंगे.




B) बंगलुरु के पी ई एस यूनिवर्सिटी के युवा वैज्ञानिकों  के द्वारा निर्मित एक उपग्रह सिंधु नेत्र का प्रक्षेपण भी इस मिशन में किया गया है.......
 सिंधु नेत्र किन-किन क्षेत्रों में निगरानी करेगा 

इसके उद्देश्य हैं.....

✍️ समुद्र में किसी भी युद्धपोत की पहचान करने में सक्षम

✍️ भारतीय अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मनों के गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखना

✍️ इस उपग्रह के द्वारा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के अतिरिक्त दक्षिण चीन सागर अदन की खाड़ी और अफ्रीका तक तक की निगरानी रखने संभव होगी.
          इसके अलावा समुद्री लुटेरों के लिए कुछ चिन्हित क्षेत्रों पर भी यह दृष्टि रखेगा.

C)  इसके अलावा 1 स्पेस किड्स भी छोड़ा गया है.

D) शेष सभी उपग्रह इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के द्वारा विकसित की गई हैं.

E) पीएसएलवी 51 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र उत्कीर्ण है तथा इसके साथ एक भागवत गीता को भी भेजा गया है.

 🌹 विशेष 🌹

1) ये सभी उपग्रह पीएसएलवी c-53 के द्वारा लांच किए गए हैं.

2) यह भारत का 78 वा लॉन्च व्हीकल मिशन है.

3) परंतु पीएसएलवी की दृष्टि से बात की जाए तो यह भारत का 53 वां मिशन है.

4) भारत के द्वारा अब तक 342 विदेशी सेटेलाइट छोड़े जा चुके है

5)  पीएसएलवी के द्वारा छोड़े गए लेटेस्ट सैटेलाइट....( स्रोत इसरो वेबसाइट )





✍️ आप हमें यूट्यूब चैनल पर ज्वाइन करें...... फेसबुक ग्रुप फेसबुक पर छा टेलीग्राम ग्रुप भी ज्वाइन करें..... वहां आई ए एस आर जे पी एस सी के क्लासेस दिए जा रहे हैं.....

RENESHA IAS

Classes by
Ravi Kumar 

5) वर्ष 2021 में इसरो द्वारा कुल 14 मिशन लॉन्च किए जाएंगे.

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹