CURRENT AFFAIRS 22/04/21

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

1) झारखंड के किस स्थान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 24 घंटे के अंदर 250 D-type ऑक्सीजन सिलेंडर उत्पादन क्षमता वाले एक संयंत्र की अनुमति दे दी है?

A) बरही

B) डेमोटांड़ हजारीबाग

C) सरायकेला       SUBSCRIBE.                

D) निरसा           🌹   RENESHA IAS 🌹

उत्तर  B

2) भारत की वह कौन सी पहली राजनीतिक  पार्टी बनी है... जो कंपनी के द्वारा प्राप्त चंदे की जानकारी आम जनता को दे रही है?

A) जदयू

B) भाजपा

C) कॉन्ग्रेस

D) झारखंड मुक्ति मोर्चा

उत्तर D

3) राज्यसभा सत्र के के एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2020 -21में भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की कितनी शिकायतें सामने आए हैं?

A) 79612

B) 68466

C) 76628

D) 89584

4) नई मिसेज वर्ल्ड कौन बनी है?

A) कैरोलिन ज्यूरी

B) केट शनाईडर

C) A और B रूप से

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर B



4) प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का थीम क्या था?

A) आवर अर्थ आवर लाइफ

B) रीस्टोर आवर अर्थ

C) सेव आवर अर्थ

D) अर्थ इज लाइफ

उत्तर  B

5) पहली बार पृथ्वी दिवस कब मनाया गया था?

A) 1970

B) 1983              classes by

C) 1975                 RAVI SIR 🌹

D) 1990

उत्तर  A

🌹 कुछ और जान लें 🌹

A) पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकन सीनेटर गेलार्ड ने की थी.

B) समुद्र में प्रत्येक दिन 6 अरब किलोग्राम कूड़ा डाला जाता है.

B): भारत प्रत्येक वर्ष प्रदूषण से 200000 करोड रुपए का नुकसान होता है.

C) प्रत्येक 8 सेकंड में गंदा पानी पीने से एक बच्चे की मृत्यु हो जाती है.

D) 10 लाख टन तेल की शूटिंग के दौरान 1 लाख टन तेल समुद्र में बह जाता है.

E) मुंबई की हवा में सांस लेना सिगरेट पीने के बराबर है.

F) प्रत्येक वर्ष पृथ्वी से 27 फुटबॉल के मैदानों के बराबर जंगल समाप्त हो रहे हैं.

G) पूरे विश्व की भूमि के 25% क्षेत्रफल पर ही.. वन का विस्तार है... और पूरे वन का 70 प्रतिशत मात्र 5 देशों में है.

6) वित्तीय क्षेत्रों के लिए पर्यावरण परिवर्तन के प्रति जवाबदेह बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) न्यूजीलैंड

C) नॉर्वे

D) फिलिपिंस

उत्तर B

7)  भारत का एकमात्र कौन सा ऐसा राज्य है जहां वर्ष 1870 यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है?

A) पांडिचेरी

B) गोवा

C) मिजोरम

D) नागालैंड

✍️ गोवा सिविल कोड 1870 के अनुसार गोवा में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है.

✍️ भारतीय संविधान की धारा 44 में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के संदर्भ में निर्देश दिया गया है.

8) निम्न में से कौन सा देश है जिसे आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड 2002 प्रदान किया गया है?

A) अर्जेंटीना

B) ब्राजील

C) युगांडा

D) vanuatu ( वानुअतु)

E) उपरोक्त में से सभी

उत्तर  E

व्याख्या

✍️ आईसीसी  डेवलपमेंट इनीशिएटिव ऑफ द ईयर.... क्रिकेट अर्जेंटीना को

✍️ फीमेल क्रिकेट इनीशिएटिव  ऑफ द ईयर.... क्रिकेट ब्राज़ील

✍️ आईसीसी फैन इंगेजमेंट ऑफ द ईयर....  वानुअतु क्रिकेट एसोसिएशन

✍️ गुड सोशल इंपैक्ट इनीशिएटिव ऑफ द ईयर..... युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन

✍️ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के स्थापना 15 जून 1909 को हुई थी... पहले इसका मुख्यालय लॉट्स में था परंतु बाद में इसका मुख्यालय नेटेड अरब अमीरात के दुबई में हो गया.... इस के वर्तमान चेयरमैन ग्रेग बर्किले हैं और सीईओ मनु सवाहिनी हैं.

9) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद ( यूनेस्को ) के 3 निकायों में भारत का चयन कितने वर्षों के लिए एक जनवरी 2022 से हो रहा है?

A) 2 वर्ष के लिए

B) 3 वर्ष के लिए

C) 4 वर्ष के लिए

D) 5 वर्षों के लिए

उत्तर B

10) रीजनल कंप्रिहेंसिव इकोनामिक पार्टनरशिप (RECP) को अनुमोदित (RETIFY )करने वाला पहला देश कौन बना है?

A) इंडोनेशिया

B) चीन

C) सिंगापुर

D) जापान

उत्तर  C

✍️ अगर रीजनल इकोनामिक  कंप्रिहेंसिव पार्टनरशिप को प्रत्येक सदस्य देशों के द्वारा अनुमोदित कर दिया जाता है तो यह विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र FTA होगा.

✍️ रीजनल इकोनामिक कंप्रिहेंसिव पार्टनरशिप को भारत ने अस्वीकार कर दिया था जब 2020 के अंत में इस पर वार्ता हो रही थी.

✍️ रीजनल इकोनामिक कंपटीशन से पार्टनरशिप के अंतर्गत आसियान के 10 देशों के अलावा जापान दक्षिण कोरिया चीन ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड है.

✍️ इस संधि संधि को एक जनवरी 2022 से लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.... लेकिन इसके लागू होने के लिए अनिवार्य शर्त यह है कि आसियान के 10 देशों में से कम से कम 6 देश.... और शेष 5 देशों में से कम से कम 3 दिन अनुमोदित कर दें.

🌹 current affairs 23/ 24 April 🌹

1 )  नईमुद्दीन मिरदाहा का निधन हाल ही में हो गया वह झारखंड के किस भाषा के कवि थे?

A) खोरठा

B) नागपुरिया

C) पंचपरगानिया

D) कुरमाली

उत्तर B

2) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किस तिथि से किस तिथि तक हेल्थ सेफ्टी वीक घोषित किया गया.....?

A) 23 अप्रैल से 30 अप्रैल

B) 22 अप्रैल से 29 अप्रैल

C) 25 अप्रैल से 2 मई

D) 24 अप्रैल से 1 मई

उत्तर  B

✍️ 22 अप्रैल से  झारखंड सरकार के द्वारा धारा 144 पूरे राज्य में लगा दी गई.

3) नैसकॉम की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में किन के नियुक्ति की गई हैं?

A) रेखा मैनन

B) किरण मजूमदार

C) नीता अंबानी

D) रूपा मिश्रा

उत्तर  A

✍️ नैसकॉम का गठन  1988 में हुआ था

✍️ नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी... नैसकॉम का फुल फॉर्म

4) झारखंड के बोकारो शहर से उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी शहर के लिए कुल कितने लीटर चिकित्सीय ऑक्सीजन भेजा गया है?

A) 10000 लीटर

B) 20000 लीटर

C) 30000 लीटर

D) 40000 लीटर

उत्तर  C

5) कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र

सरकार द्वारा किस-किस महीने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड लोगों को 26000 करोड रुपए खर्च कर प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलोग्राम अनाज दिए जाएंगे?

A) अप्रैल-मई

B) मई-जून

C) मई  -जुलाई

D) मई  सितंबर

उत्तर  B

6) चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम.... का आयोजन 21 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक कहां आयोजित होगा?

A) हरियाणा

B) दिल्ली

C) चंडीगढ़

D) उपरोक्त में से तीनों

उत्तर  D

7) चीन वर्तमान में डेमोग्राफिक एडवांटेजेस या जनसांख्यिकी लाभ की दृष्टि से पूरे विश्व में सर्वोच्च स्थान पर हैं..... चीन के सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना ( पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ) के अनुसार किस वर्ष तक जनसांख्यिकीय लाभांश भारत के पक्ष में हो जाएगा? (For IAS....)

A) 2030 तक

B) 2035 तक

C) 2050 तक

D) 2045 तक

उत्तर  B

✍️ चाइना का सेंट्रल बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चीन  के अनुसार वर्तमान में भारत के जनसंख्या का 90% 60 वर्ष से कम उम्र का है और 35% 19 वर्ष से कम उम्र का है.

8) तमिलनाडु के अर्जुन कल्याण भारत की इस नंबर के ग्रैंडमास्टर बने हैं?

A) 67TH

B,) 68TH    SUBSCRIBE

C) 69TH        🌹 RENESHA IAS 🌹

D) 66TH

उत्तर  B) 68TH

9) अमेरिका अमेरिकी सरकार में न्याय मंत्रालय के तीसरे सबसे बड़े पद भारतीय मूल की  विनीता गुप्ता की नियुक्ति हुई है... इस पद को प्राप्त करने वाली अमेरिका में यह पहली अश्वेत महिला हैं.... इन्हें कौन सा पद दिया गया है?

A) अटॉर्नी जनरल

B) अटॉर्नी जनरल की सहायक

C) अटॉर्नी जनरल की उप सहायक

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  B

10) इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) का मुख्यालय कहां है?

A) लुसाने स्वीटजरलैंड

B) द हेग हॉलैंड

C) सिएटल अमेरिका

D) मास्को रूस

उत्तर  A

11) हाल ही में वैज्ञानिकों के द्वारा एक सुपर अर्थ  GJ 740 की खोज की गई है जो एक लाल दानव रेड डवार्फ तारे की परिक्रमा कर रहा है..... यह अपने तारीख परिक्रमा कितने समय में कर लेता है?

A) 2 दिन 9 घंटा

B) 2 दिन 9 घंटा  15 मिनट

C) 2 दिन 9 घंटा 30 मिनट

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर   C

✍️ नहीं खोजे गए ग्रह का भार पृथ्वी के 75 गुना अधिक है और यह पृथ्वी से 36 लाइक कर दूर है.

12) ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वीपन नामक संस्था के एक्सटर्नल ऑडिटर के रूप में 3 वर्ष की अवधि के लिए  कौन नियुक्त किए गए हैं?

A) भारत के CAG गिरीश चंद्र मुरमू

B) रघुराम राजन

C) सुब्रमण्यम स्वामी

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  A

13) टाइम्स हायर एजुकेशन इंपैक्ट रैंकिंग के अनुसार विश्व के 100 उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में भारत के किस एकमात्र विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है?

A) आईआईटी मुंबई

B) आई आई एम अहमदाबाद

C) एम्स दिल्ली

D) अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिल नाडु

उत्तर  D

✍️ अमृता विश्वा विद्यापीठम का रैंक है ...81


14) वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के द्वारा जारी ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स 2021 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?

A) 115

B) 110

C) 89

D) 87

उत्तर  D

✍️ इस इंडेक्स के लिए कुल 115 देशों का चयन किया गया था जिसमें भारत को 87 और स्वीडन को रैंक 1 मिला है.

( कल मैंने बताया था ....✍️ प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत को 142 रैंक मिला है जबकि नार्वे का सर्वोच्च स्थान है.... रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स नामक संस्था के द्वारा जारी किया जाता है )

15) वर्ल्ड सिटीज कल्चरल फोरम 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे?

A) हरदीप सिंह पुरी

B) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

C) दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल

D) लोकसभा अध्यक्ष ओपी बिरला

उत्तर   C

✍️ वर्ल्ड सीरीज कल्चरल फोरम थीम है

"द फ्यूचर ऑफ कल्चर "

16) चैंपियंस ऑफ द चेंज अवार्ड 2020 किस लेखिका/ लेखक को प्राप्त हुआ है?

A) सुवर्णा रॉय

B) अरुंधति रॉय

C) चेतन भगत

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर   A

17) रूस के द्वारा अपना पृथक अंतरिक्ष स्टेशन कब तक निर्माण कर लिए जाने की संभावना है?

A) 2030 तक

B) 2050 तक

C) 2035 तक

D) 2040 तक

उत्तर  A

18) विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन कहां हो रहा है?

A) कजाकिस्तान

B) कोलोन जर्मनी

C) लंदन ब्रिटेन

D) किल्से पोलैंड

उत्तर  D

🌹Current affairs 27 april 🌹

✍️ IAS /JPSC /JSSC CGL के लिए अभ्यास.... करंट अफेयर्स....

1) ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली डॉक्यूमेंट  "माई ऑक्टोपस पिक्चर" के प्रोड्यूसर कौन हैं ?

A) स्वाति त्यागराजन

B) एंथोनी होपकिन्स

C) कैथरीन

D) फ्रैंसिस मकदोमंड

2) एंथोनी हापकिंस को... ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार किस फिल्म के लिए प्राप्त हुआ है..?

A) द फादर

B) नोमेडलैंड

C) माई ऑक्टोपस पिक्चर

D) सोल

3) प्रयुत छान ओ छा  पर मास्क नहीं पड़ने के कारण 14270 रुपए का जुर्माना लगाया गया है ये कहां के प्रधानमंत्री हैं?

A) सिंगापुर

B) थाईलैंड

C) मलेशिया

D) वियतनाम

4) पिछले 40 घंटों से आग के कारण मिजोरम के किन-किन शहरों के लिए खतरे उत्पन्न हो गए हैं?

A) लुंगलेइ

B) लांगलेइ

C) ए और बी

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5) वर्ष 2021 के युद्ध वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो पोलैंड के किल्से में आयोजित हुआ भारत को कुल कितने सिल्वर मेडल मिले?

A) 0

B) 6

C) 3

D) 1

✍️ भारत को इस टूर्नामेंट में कुल 11 पदक मिले हैं जिसमें 8 स्वर्ण और 3 ब्रोंज है.... भारत को इस टूर्नामेंट में पदक तालिका में प्रथम स्थान मिला है.

✍️ भारत की ओर से सचिन, गीतिका, नाओरेम चानू, पूनम पुनिया, विकास,अरुंधति, thokchem चानू, आफिया पठान ने गोल्ड जीता.

✍️ विश्वमित्र,अंकित और विशाल ने ब्रांज मेडल जीता.

6) चीन का पहला मंगल ग्रह झुरोंग जो चीन के स्पेस प्रोब तियामेन 1 के साथ मंगल ग्रह के लिए उड़ान पर है...... वर्ष 2021 के  किस महीने तक मंगल ग्रह  पर उतरेगा?

A) मई

B) जून

C) जुलाई

D) अगस्त

7) किस राज्य को ही पंचायत पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ?

A) झारखंड

B) बिहार

C) उत्तर प्रदेश

D) तमिल नाडु

8) ग्वाटेमाला में चल रहे विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड के किन-किन खिलाड़ियों को पदक प्राप्त हो चुके हैं?

A) अतनु दास

B) दीपिका कुमारी  🌹 SUBSCRIBE 🌹

C) ए और बी दोनों    🌹RENESHA IAS🌹

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

SUBSCRIBE
RENESHA IAS 






























Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹