Current affairs

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

करंट अफेयर्स टेस्ट 🌹

SUBSCRIBE
RENESHA IAS

1) यूनिसेफ के किस गुडविल एंबेसडर को वैश्विक टीकाकरण की शुरुआत करने हेतु चयनित किया गया है?

A) रोनाल्डो

B) माइकल शूमाकर

C) डेविड बैकहम

D) सचिन तेंदुलकर

2) विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम कहां बन रहा है?

A) हिमाचल प्रदेश

B) जम्मू कश्मीर

C) उत्तराखंड

D) सिक्किम

3) एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 कहां आयोजित हो रहा है?

A) अल्माटी कज़ाख़िस्तान

B) ताशकंद उज़्बेकिस्तान

C) किल्से पोलंड

D) ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका

✍️ इस प्रतियोगिता में भारत को अब तक 2 पदक मिल चुके हैं.... ब्रोंज मेडल मीराबाई चानू को मिला है और गोल्ड मेडल झीली डालाबेहरा को मिला है.

4) हाल ही में समुद्री पर्यावरण की रक्षा हेतु  ब्लू नेचर अलायंस की घोषणा की गई है....
(✍️ IAS के लिए महत्वपूर्ण )

निम्न कथनों पर विचार करें

1) अलायंस के दायरे में विश्व के समुद्र के क्षेत्रफल का 5% अर्थात 18 मिलियन स्क्वायर क्षेत्रफल शामिल होंगे.

2) इसके अंतर्गत अंटार्कटिका फिजी कनाडा और पलाऊ को लक्षित किया गया है.

3) कुल 10 वर्षों के कार्य योजना तैयार की गई है.

उपरोक्त में से कौन कौन सही है?

A) 1 और 2

B) 1,2 और 3

C) 1 और 3

D) 2 और 3


5) सेंट्रल बोर्ड ऑफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डायरेक्टर के रूप में भारत सरकार के द्वारा किन की नियुक्ति की गई है?

A) हर्षवर्धन सिंह

C) अजय त्रिपाठी

C) सुनील कुमार

D) अजय सेठ

🌹 care 🌹

✍️ आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुछ facts

✍️ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 के अनुसार रिजर्व बैंक में दो तरह के डायरेक्टर होते हैं

🌹 ऑफिशियल डायरेक्टर... इनकी संख्या 4 होती है.... जिसमें एक गवर्नर शशिकांत दास है... और तीन अन्य मेंबर्स महेश जैन एमडी पात्रा और राजेश्वर राव हैं.

🌹 इसके अलावा 10 नन ऑफिशियल मेंबर होते हैं..... इसमें 6 सरकार द्वारा मनोनीत होते हैं.... और 4 रिजर्व बैंक के 4 शाखाओं के गवर्नर होते हैं.....

🌹 सरकार के द्वारा 6 मेंबर मनोनीत किए जाते हैं वह कृषि उद्योग व्यापार के साथ-साथ वित्त मंत्रालय के सचिव होते हैँ.

6) पहले मंत्री असेंबली ऑफ द काउंसिल ऑफ यूरोप PACE के द्वारा वर्ष 2021 का वेकवेल हवेल का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

A) अरुणा राय

B) आंग सान सू की

C) लौजन अल हथलौल

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7) फिलिपिंस  और चीन के बीच किन द्वीपों के मुद्दे पर विवाद हो गया है?

A) मसीनलोक

B) पागअसा

C) उपरोक्त में से दोनों

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8) करेन नेशनल यूनियन किस देश का संगठन है जिसने सैन्य शासन के विरुद्ध विद्रोह कर डाला है... और देश के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है?

A) थाईलैंड

B) तिब्बत

C) म्यांमार

D) मालदीव

9) भारत के किस पड़ोसी देश के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए नकाब के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है?

A) म्यांमार

B) थाईलैंड

C) नेपाल

D) श्रीलंका

10) राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन संशोधन कानून के अधिसूचना केंद्र सरकार के द्वारा 27 अप्रैल जारी की गई है.... इस अधिसूचना के संदर्भ में क्या गलत है?

A) उपराज्यपाल के अनुमति के बिना अब दिल्ली सरकार कोई कार्यकारी आदेश नहीं निकाल सकती.

B) दिल्ली सरकार का आशय अब उपराज्यपाल होगा.

C) किसी भी विधायक प्रस्ताव को 15 दिन पहले प्रशासनिक प्रस्ताव को 7 दिन पहले दिल्ली सरकार के द्वारा उपराज्यपाल के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा.

D) दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया गया है.

🌹 उत्तर के लिए नीचे स्क्रॉल करें 🌹




























Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹