CURRENT AFFAIRS 28/29 MAY 2021
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 28 and 29 may current affairs 🌹 🌹 RENESHA IAS 🌹 🌹 SUBSCRIBE SOON 🌹 1) महिला और बाल विकास मंत्रालय के द्वारा व विदेश में रह रही भारतीय महिलाओं को हिंसा अत्याचार के विरुद्ध सहायता उपलब्ध कराने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर OSC की शुरुआत की गई है. ✍️ सखी वन स्टॉप सेंटर की शुरुआत 2015 में महिला बाल विकास मंत्रालय के द्वारा की गई थी. ✍️ सखी वन स्टॉप सेंटर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा संचालित की योजना है निर्भया फंड के माध्यम से प्रदान किया जाता है.निर्भया फंड का गठन 2013 में हुआ था. ✍️ इसका विस्तार और 9 देशों में किया गया है... इसमें ऑस्ट्रेलिया/ कनाडा /सिंगापुर/ बहरीन/ कुवैत /ओमान /कतर /संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब है. ✍️ देश के अंदर भी लिंग आधारित किसी भी तरह की हिंसा से ग्रस्त महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से मदद दी जाती हैं. 2) चौथे ब्रिक्स वर्किंग ग्रुप मीटिंग जो 25 से 26 मई 2021 को आभासी रूप से हुआ... किस देश के द्वारा आयोजित किया गया था? ✍️ चीन ✍️ इस मीटिंग में 🌹 जैव प्रौद्योगिकी के क्