इजराइल फिलिस्तीन विवाद

🌹RENESHA IAS🌹 BY.....

 ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का मूल कारण है यरूशलम

✍️ यहां अल अक्सा मस्जिद है अल अक्सा मस्जिद के पास से एक दीवार नुमा माउंट टेंपल है.... माउंट टेंपल को इजराइल के यहूदी अत्यंत पवित्र मानते हैं...  परंतु अल अक्सा मस्जिद के क्षेत्र में सिर्फ फिलिस्तीन  के प्रवेश की इजाजत है इजरायली कि नहीं.... यह मुद्दा अक्सर तनाव का कारण बन जाता है.

     अल अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना गया है.

✍️ जेरूसलम ऐसा शहर है जो ईसाई यहूदी और इस्लाम तीनों के लिए पवित्र शहर माना जाता है.

✍️ ऐसे इजरायल और फिलिस्तीन का विवाद तो हजारों साल पुराना है परंतु अगर आधुनिक विवाद को देखा जाए तो यह विवाद शुरु होता है प्रथम विश्व युद्ध के समय से.

✍️ प्रथम विश्व युद्ध के समय पश्चिम एशिया में फिलिप्स नामक एक देश था.... यह देश संप्रभु नहीं था बल्कि तुर्की के और रोमन साम्राज्य के अधीन था....

✍️ जब प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटेन और फ्रांस के विरुद्ध तुर्की के हार हुई तो फिलिस्तीन क्षेत्र ब्रिटेन के संरक्षण में दे दिया गया.

✍️ इधर प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में हिटलर के द्वारा नदियों के विरुद्ध अत्याचार किए गए और 700000 पतियों को मार दिया गया.

✍️ ब्रिटेन अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों ने यहूदियों को उनके मूल देश पश्चिम एशिया में बसाने का उत्तरदायित्व लिया....

✍️ 1920-47 के दौरान यहूदियों का आगमन पश्चिम एशिया में होने लगा

✍️ जब इनकी संख्या 1947 तक अत्यधिक बढ़ गई तो 20 दिन एवं अन्य मुस्लिम देशों के द्वारा प्रबल विरोध किया जाने लगा... ब्रिटेन से जब स्थिति संभालने मुश्किल हो गई तो वह संयुक्त राष्ट्र संघ जा पहुंचा.

✍️ 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा पश्चिम एशिया के इस विवादित क्षेत्र को दो संप्रभु छेत्र में विभाजित कर दिया... इनमें एक देश इजराइल बना और दूसरा देश फिलिस्तीन.

✍️ इजराइल का गठन 14 मई 1948 को हुआ.

✍️ इस निर्णय के विरुद्ध मिस्र जॉर्डन और सीरिया के द्वारा इजराइल पर आक्रमण कर दिया गया... परंतु इसमें इजरायल की जीत हुई और फिलिस्तीन के कई क्षेत्रों पर इजराइल का और कब्जा हो गया....

✍️ 1967 में पुनः मित्र जॉर्डन और सीरिया के द्वारा इजराइल पर आक्रमण किया गया और पुनः इन सभी देशों की हार हुई....

✍️ 1967 के बाद इजरायल ने लगभग पूरे विवादित क्षेत्र पर कब्जा कर लिया जिस में शामिल थे

🌹 पश्चिम तट का बड़ा भाग

🌹 येरूसलम  का बड़ा भाग

🌹 गाजा

🌹 सीरिया के दक्षिण पश्चिम में अवस्थित गोलन की पहाड़ियां....
( 1981 में गोलन पहाड़ियों पर इजराइल के द्वारा एकतरफा अपना अधिकार घोषित कर दिया गया )

✍️ बाद में गाजा के कुछ भाग को लौटा दिया गया.

✍️ वर्तमान में फिलिस्तीनी मुख्य रूप से गाजा और पश्चिमी तट में ही निवास करते हैं....

🌹 फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास है और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू हैं... दोनों संघर्षविराम के लिए तैयार नहीं हैं 🌹

✍️ इजराइल पर  हमास नामक कट्टरवादी संगठन के द्वारा निरंतर रॉकेट देगा जा रहे हैं.

✍️ इजरायल द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.






Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹