Current affairs 13 may to 17 may 2021

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

current affairs 🌹.

13 मई और 14 मई 2021

1) संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पहली बार इंटरनेशनल डे ऑफ रगनिया मनाया गया है यह कब मनाया गया  ?

A) 10 मई

B) 12 मई

C) 11 मई 

D) 15 मई

✍️ अरगेनिया एक वृक्ष है.. मोरक्को  में पाया जाता है और जल संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है.

2) क्लारा एंड द सन नामक उपन्यास 2017 के साहित्य के नोबेल प्राप्त करता कजूओ इशिगूरो के द्वारा लिखा गया है, ये कहां के निवासी हैं?

A) जर्मनी

B) ब्रिटेन

C) जापान

D) अमेरिका

✍️ काजूओ इशिगुरो को 1989 में बुकर पुरस्कार भी मिल चुका है.

3) पांडिचेरी से संबंध रखने वाले फ्रेंच नागरिक हर अभिनेत्री कल्कि कोचलीन ( KALKI KOECHLIN)  के द्वारा पहला उपन्यास कौन सा लिखा गया है?

A) एलीफेंट

B) क्लारा एंड द सन

C) कॉफी टेबल बुक

D) एलीफैंट इन  द वोम्ब

4) पद्मश्री,पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता रस्किन बांड के द्वारा नई पुस्तक "ऑल टाइम फेवरेट फॉर चिल्ड्रन" नामक पुस्तक लिखे गए हैं. रस्किन बॉन्ड कहां के नागरिक हैं?

A) भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक

B) ब्रिटिश नागरिक

C) ब्रिटिश मूल के भारतीय नागरिक

D) भारतीय नागरिक

✍️ रस्किन बॉन्ड को उनकी पुस्तक आवर ट्री स्टील ग्रो इन देहरादून के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है.

5) वर्ष 2020 में पूरे विश्व में कौन सा देश विदेशी मुद्रा प्राप्त करने में सर्वोच्च स्थान पर रहा है?

A) भारत

B) चीन

C) मेक्सिको

D) इंडोनेशिया

✍️ वर्ष 2020 में भारत को कुल 83 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा प्राप्त हुए हैं.

6) वर्ष 2020 में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा का निकास किस देश से हुआ?

A) सऊदी अरब

B) संयुक्त अरब अमीरात

C) यू एस ए

D) ब्रिटेन

7) 16 मई से झारखंड एवं भारत के अन्य पूर्वी राज्यों में चक्रवात आने की संभावना है जिसका नाम टुकता रखा गया है...  यह नाम किस देश के द्वारा दिया गया है?

A) पाकिस्तान

B) श्रीलंका

C) म्यांमार

D) भारत

✍️ टुकता का अर्थ उड़ने वाली छिपकली होता है.

8) कोविशिल्ड के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज़ लेने का अंतराल कितना फिक्स किया गया है?

A) 4 सप्ताह

B) 8 सप्ताह

C) 16 सप्ताह

D) 32 सप्ताह

✍️ कोवैक्सीन के लिए दूसरे डोज़ का अंतराल 4 से 6 सप्ताह रहेगा.

9) झारखंड के जमशेदपुर की निवासी डॉ प्रिया रानी को निम्न में से किस देश का स्टेट एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

A) न्यूजीलैंड

B) ऑस्ट्रेलिया

C) जर्मनी

D) ब्रिटेन

1 कोविड-19 कारण अनाथ हुए बच्चों की देखभाल सरकार के द्वारा की जाएगी. इसके लिए किस चाइल्ड  हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट करना होगा?

A) 1098

B) 198

C) 098

D) 189

✍️ सरकार के द्वारा इस संदर्भ में व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है

87 89 83 34 34

10) इजराइल में हमास के हमले में मारी गई केरल की महिला सौम्या संतोष के परिवार को  किस सरकार के द्वारा पूरी तरह से केयर करने की जिम्मेदारी उठाई गई है?

A) भारत सरकार

B) फिलिस्तीन सरकार

C) इजराइल सरकार

D) यू एन ओ के द्वारा

🌹 subscribe RENESHA IAS 🌹

🌹 15 और 16 मई 🌹

SUBSCRIBE RENESHA IAS

1) पहला ब्रिक्स इंप्रूवमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग क़ी होस्टिंग किसके द्वारा की गई?

A) दक्षिण अफ्रीका

B) ब्राजील

C) भारत

D) चीन

✍️ ब्रिक्स देशों को R 5 के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि BRICS के पांचों सदस्यों की मुद्रा का नाम R से ही शुरू होता है.

ब्राजील रियाल
रूस रूबल
चीन रेन्मीबी
दक्षिण अफ्रीका रेंड
भारत रुपया

✍️ 12 वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस के सेंट पिट्सबर्ग में 17 नवंबर 2020 को आयोजित हुआ... 13TH ब्रिक्स सम्मेलन भारत में आयोजित होने वाला है.

✍️ 12TH BRICS का थीम था
"वैश्विक स्थिरता,साझा सुरक्षा और नवाचारी वृद्धि"

✍️ पहला ब्रिक्स सम्मेलन 2008 में येकातेरिनबर्ग रूस में आयोजित हुआ था.

2) तेनजिंग शेरपा 43 years के द्वारा माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने में एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है जिसमें उन्होंने अत्यंत कम समय में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर ली है. यह अंतराल क्या था?

A) 10 दिन

B) 5 दिन

C) 4 दिन

D) 5 दिन

3) नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?

A) प्रचंड

B) केपी शर्मा ओली

C) शेर बहादुर देउबा

D) उपरोक्त में  से कोई नहीं

4) महिलाओं की रग्बी विश्व कप का आयोजन अक्टूबर 2022 में निम्न में से किस देश में होगा?

A) आस्ट्रेलिया

B) संयुक्त राज्य अमेरिका

C) न्यूजीलैंड

D) दक्षिण अफ्रीका

5) स्पेन के महान चित्रकार पाब्लो पिकासो की 1932 में बनी पेंटिंग "मेरी थ्रीज़" की नीलामी न्यूयॉर्क में कितने रुपए में हुए हैं?

A) 500 करोड़ रुपए

B) 700 करोड रुपए

C) 1000 करोड़ रुपए

D) 200 करोड़ रुपए

✍️ इस पेंटिंग में एक खिड़की में बैठी हुई एक महिला को दिखाया गया है.

6) प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर कैच द रेन या जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है. अभियान कब से कब तक चलेगा?

A) 22 मार्च से 30 नवंबर 2021

B) 22 अप्रैल से 22 जुलाई 2021

C) 22 मार्च से 22 नवंबर 2021

D) 22 मार्च से 2 अक्टूबर 2021

7) केन बेतवा लिंक के लिए हाल ही में किन किन राज्यों के बीच समझौता हुआ है?

A) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

B) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश

C) उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़

D) मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र

8) PSLV C51 के माध्यम से ब्राजील के अमेजॉनिया 1 सहित ग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया गया है.  यह प्रक्षेपण  कब किया गया?

A) 31 जनवरी 2021

B) 28 फरवरी 2021

C) 29 जनवरी 2021

D) 25 फरवरी 2021

SUBSCRIBE   RENESHA IAS

9) भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल समझौता कब हुआ था?

A) 1965

B) 1947

C) 1955

D) 1960

SUBSCRIBE RENESHA IAS

जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन चुके हैं. इन दोनों प्रदेशों में जल विद्युत के अत्यधिक संभावनाओं को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा छोटे-बड़े कई जलविद्युत परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है.

✍️ लेह में

1) दूरबुक श्योक  19 MW

2):शांकु           18.5 MW

3) नींमु चिलिंग      24 MW

4) रोगदो        12 MW

5) रतन नाग   10.5 MW

6) नंगदूम        19 MW

✍️ कारगिल क्षेत्र में

1) हडर मैन 25 MW

2) तमाश      12 MW

SUBSCRIBE RENESHA IAS

17 मई करंट अफेयर्स टेस्ट

1) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा किस देश पर तालिबान को सहायता करने का आरोप लगाया गया है?

A)Ocean

B) चीन

C) पाकिस्तान

D) ईरान

2) निम्न में से कौन सा देश है इजरायल के साथ सीमा रेखा नहीं निर्माण करता है ?

A) लेबनान

B) मिस्र

C) सीरिया

D) सऊदी अरब

🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹

🌹 classes by ravi sir 🌹

3) ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक काउंसिल के कुल कितने मेंबर है जिनके द्वारा इजराइल से गाजा पर हमले रोकने की मांग की गई है?

A) 53

B) 59

C) 57

D) 47

4) भारत ने किस वर्ष तक नवीकरणीय ऊर्जा से 450 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सहायता की जाएगी?

A) 2022

B) 2030

C) 2035

D) 2027

5) पर्यावरण जोखिम आउटलुक 2021 में भारत के किस शहर को विश्व में दूसरा स्थान मिला है?

A) दिल्ली

B) मुंबई

C) चेन्नई

D) कोलकाता

✍️ इस रिपोर्ट में जकार्ता सर्वोच्च स्थान पर है. पर्यावरण जोखिम वाले विश्व के सर्वोच्च 100 देशों में 43 भारत और 37 चीन से संबंधित हैं.

🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹

6) वाइटली अवॉर्ड फॉर बायोडायवर्सिटी पीस कॉरिडोर पहली बार एक भारतीय Y NUKU PHEM को प्राप्त हुआ है, यह भारत के किस राज्य के निवासी हैं ?

A) केरल

B) मिजोरम

C) नागालैंड

D) मणिपुर

7) 50 महानतम नेता की फॉर्च्यूनर लिस्ट में सर्वोच्च स्थान पर कौन रहे हैं?

A) एंजेला मार्कल

B) जेसिंडा ऑर्डर्न

C) सना मरीन

D) आडार पूनावाला

✍️ आडार पूनावाला को टॉप टेन में स्थान मिला है.

8) चीन के अंतरिक्ष यान ताइवेन माध्यम से जो रॉन्ग नामक मार्स रोवर को मंगल ग्रह की सतह पर उतारने में सफलता मिल गई है. कितने देश अब तक मंगल ग्रह पर रोवर उतारने में सफल हो चुके हैं?

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

✍️ चीन की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम है चाइना नेशनल स्पेस एजेंसी CNSA

🌹 RENESHA IAS 🌹

9) अमेरिका के  5 DEEPS EXPIDITION के द्वारा सभी प्रमुख पांच महासागरों के गहरे स्थानों का फिर से पता लगाया गया है उनमें शामिल है. यह अभियान कब शुरू हुआ था?

A) 2020

B) 2021

C) 2017

D) 2018

A) BROWNSON DEEP 8378 M

Atlantic Ocean

B) Challenger Deep in Mariana Trench    10924 M

Pacific Ocean

C) FACTORIAN DEEP 7432 M

Antarctica ocean

D) unnamed Deep  7187 M
जावा ट्रेंच
Indian Ocean

E)  MOLLOY HOLE 5551 M

आर्कटिक  ocean

🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹

10) आभासी रुप से QUAD का पहला शिखर सम्मेलन वर्ष 2021 में कब हुआ?

A) 12 अप्रैल

B) 12 मार्च

C) 12 मई

D) 12 फरवरी

11) स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा जारी रिपोर्ट में वर्ष 2020 में सर्वाधिक हथियार खरीदने के मामले में विश्व में भारत का क्या स्थान है?

A) पांचवा

B) दूसरा

C) तीसरा

D) चौथा

✍️ सऊदी अरब का हथियारों की खरीद के मामले में पहला स्थान

🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹

✍️ हथियारों की बिक्री के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला स्थान है

✍️ भारत सर्वाधिक हथियारों का क्रेज रूस फ्रांस और इजराइल से करता है

12) 5 और 6 मार्च 2021 को एनोफिस नामक क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के अत्यंत करीब से गुजरा..क्षुद्र ग्रह कितनी दूरी से गुजरा?

A) 1.05 AU

B) 0.11 AU

C) 0.15 AU

D) 1.5 AU

✍️ 1 AU = 15 करोड़ किलोमीटर

🌹 ANSWERS OF THE DAYV🌹

1) c

2) d

3) c         SUBSCRIBE

4) b             🌹 RENESHA IAS 🌹

5) a

6) c                  by RAVI SIR

7) b

8) d              🌹  DON'T WAIT 🌹

9) d

10) b

11) b

12) b

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹