CURRENT AFFAIRS 21/05/2021

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिसिनल प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी? 

A) सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र में 

B) रायगढ़ छत्तीसगढ़ में 

C) रुड़की उत्तराखंड में 

D) राजगीर बिहार में 

2) विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है? 

A) 11 मई 

B) 20 मई 

C) 22 मई 

D) 19 मई 

3) SIMORGH नामक अत्यंत शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस देश के द्वारा लांच किए गए हैं? 

A) जापान 

B) ईरान 

C) चीन 

D) पुर्तगाल 

4) प्राइम ग्लोबल सिटी इंडेक्स में दिल्ली को कौनसा स्थान मिला है? 

A) 32 

B) 36 

C) 9 

D) 12 

✍️ ग्लोबल सिटी इंडेक्स में प्रथम स्थान चीन के शहर SHENJHEN को मिला है. 

✍️ ग्लोबल सिटी इंडेक्स में मुंबई को 36 रैंक मिला है. 

5) रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स में भारत को कौनसा रैंक प्राप्त हुआ है? 

A) 12 

B) 3 

C) 5 

D) 2 

✍️ इस इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान पर अमेरिका रहा है. 

6) हाल ही में नौसेना का एक युद्धपोत आईएनएस राजपूत रिटायर हो गया है
... यह नौसेना में कब शामिल हुआ था? 

A) 1972 

B) 1985         SUBSCRIBE 

C) 1987          🌹 RENESHA IAS 🌹 

D) 1977 

7) हाल ही में अरब सागर में ताऊते नामक प्रचंड तूफान आया था.... जिसमें  बार्ज P 305 नामक जहाज तूफान में फस कर डूब गया था और 50 से अधिक लोगों की मृत्यु अब तक हो चुके है.... यह जहाज किस कंपनी का था? 

A) ONGC 

B) OIC 

C) GAIL 

D) भारतीय नौसेना का 

8) कोरोना के 1 वर्ष के शिथिलता के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किस देश की यात्रा पर गए,? 

A) भूटान 

B) बांग्लादेश    SUBSCRIBE 

C) नेपाल          🌹 RENESHA IAS 🌹 

D) जर्मनी 

✍️ बांग्लादेश के द्वारा अपने आजादी की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और बंधु बंधु मुजीब उर रहमान के जन्मशती वर्ष भी मनाए जा रहे हैं. 

9) भारत और बांग्लादेश के बीच एक तीसरी रेलगाड़ी मिताली एक्सप्रेस चलने लगी है किन-किन शहरों को जोड़ेगा? 

A) ढाका और कोलकाता 

B) ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी 

C) ढाका और अगरतला 

D) कोलकाता और खुलना 

✍️ पूर्व में 2 रेलगाड़ियां चल रही हैं एक मैत्री एक्सप्रेस और दूसरा बंधन एक्सप्रेस... 

✍️ मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता और ढाका के बीच तथा बंधन एक्सप्रेस कोलकाता और खुलना के बीच संचालित होता है. 

10) भारत और बांग्लादेश के बीच प्रवाहित होने वाली किस नदी पर मैत्री सेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया है.... जो त्रिपुरा के सबरूम और बांग्लादेश के रामगढ़ को जोड़ेगा? 

A) तीस्ता नदी 

B) फेनी नदी 

C) मनु नदी 

D) खोकई नदी 

✍️ मैत्री सेतु की लंबाई 1.9 किलोमीटर है 

11) भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी समझौता कब हुआ था? 

A) 2012 

B) 2011 

C) 2017 

D) 2013 

✍️ तिस्ता नदी समझौता पश्चिम बंगाल के प्रबल विरोध के कारण अभी तक लागू नहीं हो पाया है. 

✍️ फेनी नदी पर भी अंतिम समझौता नहीं हो पाया है. 

✍️ इसके अलावा मनु,माहुरी, खोकई, घरला और दूध कुमार नदियों पर भी बांग्लादेश के द्वारा समझौते की मांग की जाती रही है.

🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹
























Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹