Current affairs

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)



🌹 current affairs test 🌹

🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹


1) त्रिपुरारी शरण किस राज्य के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं?

A) बिहार

B) झारखंड

C) उड़ीसा   🌹 subscribe u tube channel                                   🌹RENESHA IAS 🌹
D) उत्तर प्रदेश

उत्तर A

2) वर्ल्ड लाफटर डे कब मनाया जाता है?

A) प्रत्येक वर्ष 2 मई को

B) प्रत्येक वर्ष मई के पहले रविवार को

C) 3 मई को

D) प्रत्येक वर्ष मई के पहले सोमवार को

उत्तर  B

✍️ विश्व लाफ्टर डे पहली बार 1998 से मुंबई में शुरू हुआ था.

3) वर्ष 2020 21 में भारत में चीनी का उत्पादन कितना रहा?

A) 20 मिलियन टन

B) 30 मिलियन टन

C) 25 मिलियन टन

D) 22 मिलियन टन

उत्तर  B

4) सत्यजीत राय के द्वारा लिखित "अनदर डजन स्टोरीज " मूल रूप से बंगाली में लिखा गया था इसका इंग्लिश अनुवाद किसके द्वारा किया गया है?

A) शंखा घोष

B) इंद्राणी मजूमदार

C) प्रमिला चटर्जी

D) मौसमी मुखर्जी

उत्तर A

5) निम्न में से किसे  भारत के किस मानवाधिकार आयोग NHRC का एक्टिंग चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है?

A) स्वतंत्र कुमार

B) एच एल दत्तू

C) प्रफुल्ल चंद्र पंत

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  C

6) भारत का पहला 3D प्रिंटेड हाउस का उद्घाटन निर्मला सीतारमण के द्वारा कहां किया गया है?

A) आईआईटी मुंबई

B) आईआईटी मद्रास      SUBSCRIBE

C) आईआईटी कानपुर  ✍️ RENESHA IAS

D) आईआईटी खड़कपुर

उत्तर  B

7) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मेरीसन  द्वारा चीन के बॉर्डर रोड एंड बेल्ट इनीशिएटिड  BRI से हटने का फैसला फॉरेन विंडो नामक कानून के तहत लिया गया है. एक कानून किस संस्था से संबंधित है?

A) संयुक्त राष्ट्र संघ

B) यूनेस्को

C) कॉमन वेल्थ

D) यूनिसेफ

उत्तर  C

✍️ इस निर्णय के बाद चीन के द्वारा ऑस्ट्रेलिया की प्रबल आलोचना के हैं. चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच अप्रैल 2020 से संबंध खराब चल रहे हैं.

7) चीन के द्वारा किस देश में अपने परियोजनाओं के सुरक्षा के नाम पर सैनिक भेज दिया गया है.... जिस कारण अन्य अफ्रीकी देश बॉर्डर एंड रोड बेल्ट इनीशिएटिव से अलग हो सकते हैं?

A) सूडान

B) सोमालिया

C) जिबूती

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  C

8) अधिक राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा संसद में अमेरिका और विश्व सुरक्षा के लिए किस देश को एक गंभीर खतरा करार दिया गया है?

A) ईरान

B) सीरिया

C) उत्तर कोरिया

D) सोमालिया

उत्तर  C

9) विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2021 का विजेता कौन बने हैं?

A) मार्क सेलबी

B) पंकज आडवाणी

C) शान मोरफी

D) उपरोक्त में से कभी नहीं

उत्तर A

11) इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के द्वारा "बिलीव इन द स्पोर्ट्स कैंपेन" शुरू किया गया है. इस कैंपेन के एंबेसडर कौन कौन बने?

A) पी वी संधू ( भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी )

B) माइकल ली  ( कनाडा के बैडमिंटन खिलाड़ी )

C) ए और बी दोनों

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  C

12) सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा पहली बार 2021 में दिया जा रहा है.. यह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में प्रदान किया जाएगा.
इसकी प्राइज कितनी होगी?

A) 5    लाख रूपये

B) 10  लाख रूपये

C) 20  लाख रूपये

D) 15 लाख रूपये

उत्तर B

✍️ 2 मई 1920 को सत्यजीत रे का जन्म हुआ था उसके 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा यह अवार्ड शुरू किया गया है.

13) गोल्डमैन सैक्स के द्वारा भारत के वर्ष 2020-21 में कितना विकास दर का पूर्वानुमान निर्धारित किया गया है?

A) 11.1 %

B) 12 %

C) 12.2 %

D) 8 %

उत्तर  A

14) "नेट जीरो प्रोड्यूसर फोरम अन क्लाइमेट चेंज" का गठन किन किन देशों के द्वारा किया गया है?

A) सऊदी अरब और कतर

B) संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा

C) नॉर्वे

D) उपरोक्त में सभी

उत्तर  D

✍️ इस फोरम के गठन का उद्देश्य वैश्विक उष्णता को सीमित करना है और पेरिस समझौते के अनुसार कार्रवाई करनी है.

✍️ विश्व का सबसे अधिक कच्चे तेल का निर्यात करने वाला देश सऊदी अरब है.

15) भारत और ब्रिटेन के बीच एक रोड मैप बनाया गया है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में आपसी सहयोग के जाएंगे... यह रोडमैप कितने वर्षों के लिए है?

A) 20 वर्ष

B) 10 वर्ष

C) 15 वर्ष

D) 8 वर्ष

उत्तर  B

✍️ चैनल को सब्सक्राइब करें इंतजार मत करें

🌹 RENESHA IAS 🌹

🌹 6 मई 2021 🌹

🌹 Current affairs 🌹

1) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इकोनॉमिक ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट OECD के अनुसार वर्ष 2020 में वैश्विक एफडीआई में कुल 38% की गिरावट आई है. वैश्विक एफडीआई आकर्षित करने के मामले में भारत का क्या स्थान रहा?

A) पहला

B) दूसरा

C) तीसरा

D) चौथा

उत्तर... C

✍️ एफडीआई को आकर्षित करने के मामले में चीन का प्रथम स्थान और अमेरिका का दूसरा स्थान है जबकि भारत का तीसरा स्थान है.

चाइना  212  अरब डॉलर

USA   177 अरब डॉलर

INDIA  69 अरब डॉलर

2) विश्व के अलग-अलग देशों के तीन प्रधानमंत्रियों का विवाह हुआ है या होने वाला है... उन देशों में निम्न में से कौन शामिल नहीं है?

A) डेनमार्क

B) न्यूजीलैंड

C) फिनलैंड

D) नॉर्वे

उत्तर  D

✍️ सना मरीन फिनलैंड के प्रधानमंत्री हैं.

✍️ चिचिंडा आर्डन न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हैं.

✍️ मैट फ्रिड्रक्शन ...  डेनमार्क के प्रधानमंत्री हैं.



✍️ 1992 में इंदिरा साहनी के मामले में दिए गए निर्णय पर पुनर्विचार करने से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इंकार कर दिया गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि आरक्षण की अधिकतम सीमा 50% ही होगी.

3) हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में कौन जानवर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं?

A) 8 एशियाटिक शेर

B) हाथी

C) तेंदुआ

D) उपरोक्त में से कोई नहीं
.
4) चौथे दादासाहेब फालके फिल्म फेस्टिवल 2021 में निम्न में से कौन सी फिल्म को जूरी का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड मिला है?

A) वाइल्ड क्राइम

B) जंगल क्राइम

C) जंगल क्राइ

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  C

5) आईसीसी द्वारा जारी नए रैंकिंग लिस्ट में वनडे और टी20 क्रिकेट में प्रथम स्थान पर कौन है?

A) दोनों में भारत

B) दोनों में न्यूजीलैंड

C) T20 में इंग्लैंड और वनडे में न्यूजीलैंड

D) दोनों में ऑस्ट्रेलिया

उत्तर    C

6) पिता और पुत्र के संबंधों को प्रदर्शित करने वाले बच्चों के पुस्तक द बेंच किसके द्वारा लिखे गए हैं?

A) अमृता वर्मा

B) मेघना फर्नांडिस

C) मेघना आर्कल

D) काउंटस

उत्तर  C

7) दीप हलदर के द्वारा निम्न में से कौन सी पुस्तक लिखी गई है?

A) बंगाल इलेक्शन

B) इलेक्शन डायरी

C) बंगाल 2021, इलेक्शन डायरी

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  C


🌹 7 मई  and 8 मई 2021 current affairs 🌹

1) निम्न में से किस बैंक के विनिवेश शिकरण की मंजूरी भारत सरकार के द्वारा दे दी गई है?

A) बैंक ऑफ इंडिया

B) इलाहाबाद बैंक

C) पंजाब नेशनल बैंक

D) इडीबी बैंक

उत्तर  D

✍️ फिर भी बैंक की स्थापना 1964 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है.

2) ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा किस वेबसाइट को लांच किया गया है?

A) ऑक्सीजन वेबसाइट

B) अमृतवाहिनी वेबसाइट

C) आईसीयू बेड वेबसाइट

D) ऑक्सीजन एंड आईसीयू पोर्टल

उत्तर B

3) केंद्र सरकार के द्वारा को विकसित संबंधित वैक्सीन कितने प्रतिशत डोज़ को दूसरे डोज़ के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है?

A) 40%

B) 50%

C) 80%

D) 70%

उत्तर D

4) निम्न में से किस सोशल वेबसाइट के द्वारा अपनी नई गोपनीयता नीति को अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है?

A) फेसबुक

B) टि्वटर

C) व्हाट्सएप

D) सिग्नल

उत्तर C

5) हाल ही में झारखंड के प्रसिद्ध वाद्य कलाकार चीकू चक्रवर्ती का निधन हो गया है. इनका संबंध किस क्षेत्र से था? JPSC

A) शहनाई वादन

B) सितार वादन

C) तबला वादन

D) बांसुरी वादन

उत्तर  C

6) हाल ही में यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम के द्वारा ग्लोबल मिथुन असेसमेंट 2021 से संबंधित रिपोर्ट जारी किए गए हैं. इस रिपोर्ट के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें.
( 🌹 आईएएस प्रीलिम्स के लिए महत्वपूर्ण 🌹)

1.) इस रिपोर्ट में सलाह की गई है कि  2020-30 के दौरान मिथेन के उत्पादन में 45% की कमी की जाए.

2.) अगर मिथेन के उत्पादन में 45% की कमी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाता है तो 2045 तक ग्लोबल तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

3.) मिथेन के उत्पादन में कमी से 2045 तक  एक ओर 25 मिलियन टन फसल नष्ट होने से बचेंगे....तो दूसरी ओर 7,75,000 अस्थमा मरीजों की जान बच जाएंगे.

4.) इस प्रयास से वर्ष 2045 तक 73 अरब मानव घंटे भी बचेंगे.

   उपरोक्त कथनों में से कौन सही है

A) उपरोक्त में से सभी कथन सही हैं

B) उपरोक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है

C) 1,3 और 4

D) 1 और 4

उत्तर A

6) वैश्विक तापमान की वृद्धि में मिथेन का लगभग कितना प्रतिशत का योगदान है?

A) 15 %

B) 47 %

C) 30 %

D) 12 %

उत्तर  C

✍️ ग्लोबल वार्मिंग में कार्बन डाइऑक्साइड का सर्वाधिक योगदान है. पर मिथेन पिछले 20 वर्षों से तेजी से अपनी भूमिका बढ़ा रहा है. मिथेन.....कार्बन डाइऑक्साइड के अपेक्षा 25 गुना अधिक ग्लोबल वार्मिंग के रूप में प्रभावी है

7) मिथेन गैस के उत्पत्ति के स्रोत के रूप में निम्न में से कौन गलत है?

A) जीवाश्म ईंधन से कुल मिथेन का 35% का उत्पादन होता है.

B) भूमि के अंदर दबे हुए कूड़े करकट से कुल मिथुन का 20% उत्पादन होता है.

C) कृषि क्षेत्र से कुल मिथेन का 40% उत्पादन होता है.

D) गौशालाओं से मिथुन का उत्पादन नहीं होता है.

उत्तर   D

✍️ एक गाय दिन भर में 300 से 500 लिटर तक मिथेन का उत्पादन कर सकती हैं.

8) भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा हाल ही में यूनाइटेड किंग्डम की यात्रा की गई... उस संदर्भ में निम्न में से क्या गलत है?

A) भारत और ब्रिटेन के बीच माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए.

B) भारत और ब्रिटेन के बीच ENHANCED पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर हुए.

C) उपरोक्त में से दोनों सही है

D) उपरोक्त में से कोई सही नहीं है

उत्तर  C

✍️ ब्रिटेन के विदेश मंत्री प्रीति पटेल हैं

9) अपने ब्रिटेन दौरे पर भारत के एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर (EAM) के द्वारा G7 के मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लिया गया... G7 का गठन कब हुआ था?

A) 1989

B) 1975

C) 1972

D) 1999

उत्तर   B

✍️ G7 के सदस्य हैं ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी इटली अमेरिका कनाडा और जापान

🌹 जापान एकमात्र एशियाई देश है जो G7 का सदस्य है  🌹

10) विदेश मंत्री एस जयशंकर के बिटेन यात्रा के दौरान पहली बार किन तीन देशों के बीच ट्राइ लेटरल मिनिस्ट्रियल डायलॉग का आयोजन हुआ?

A) भारत फ्रांस ब्रिटेन

B) भारत जर्मनी और स्पेन

C) भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रांस

D) भारत जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया

उत्तर  C

11) विश्व एथलेटिक्स दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

A) 7 मई

B) 8 मई

C) 9 मई

D) 6 मई

उत्तर  A

12) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप वर्ष 2022 में कहां आयोजित किया जाने वाला है?

A) ग्वांगझू... चीन में

B) टोरंटो कनाडा में

C) पर्थ ऑस्ट्रेलिया में

D) यूजीन संयुक्त राज्य अमेरिका में

उत्तर   D

13) कोराना वायरस से संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद गुजरात में कुछ व्यक्तियों में पुणे किस सूक्ष्म जीव से संक्रमित होने के साथ मिल रहे हैं... जो आंख और दिमाग के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं ?

A) बैक्टीरिया

B) फंगस

C) शैवाल

D) प्रोटोजोआ

उत्तर  B

✍️ यह वास्तव में ब्लैक फंगस है...जिसका नाम म्यूकोरमाइकोसिस है .

🌹 10/05/2021 🌹

1) 8 मई को प्रत्येक वर्ष निम्न में से कौन कौन दिवस मनाया जाते हैं?

A) विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

B) विश्व थैलेसीमिया दिवस

C) विश्व रेडक्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस

D) उपरोक्त में से सभी

E) सिर्फ B और C

उत्तर  E

🌹 व्याख्या 🌹

✍️ विश्व प्रवासी पक्षी दिवस वास्तव में मई और अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है... इस प्रकार वर्ष में दो बार मनाया जाता है... अब दूसरा शनिवार 8 मई को पड़ ही जाएगा उसकी गारंटी नहीं इसलिए उत्तर नहीं होगा

✍️ 8 मई 2021 को मनाए गए विश्व थैलेसीमिया दिवस का थीम था... "ऐड्रेसिंग हेल्थ इनोकुलेटेड एक्ट्रोस तक ग्लोबल थैलेसीमिया कम्युनिटी".... विश्व थैलेसीमिया दिवस 1994 से लगातार मनाया जा रहा है.

✍️ वर्ष 2021 के रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट दिवस का थीम था....

" TOUGHER WE ARE #UNSTOPPABLE! "

2) वर्ष 2021-22 के लिए फिक्की महिला यूनिट क़ी प्रेसिडेंट कौन बनी हैं?

A) उज्जवल सिंघानिया

B) प्रिया सिंघानिया

C) इशा अम्बानी

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर  A

✍️ फिक्की का फुल फॉर्म है... फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री..... इसकी स्थापना 1927 में हुई.


3) स्पेन में डिजिटल तरीके से दिए गए 22th लॉरिअस अवार्ड 2021...में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब किसे दिया गया है?

A) लूईस हैमिल्टन को

B) राफेल नडाल को

C) विराट कोहली को

D) रौनलडीन्हो को

उत्तर  B.... राफेल नडाल टेनिस प्लेयर है जिनका संबंध स्पेन से हैं.

✍️ जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया.

✍️ लौरियस एथलीट एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड ब्रिटेन के फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन को प्रदान किया गया.
    यह अवार्ड पहली बार शुरू किया गया है.
         
4) SAARC के किस देश में अमेरिकी सैनिकों के वापस लौटने के कारण एक बालिकाओं की स्कूल पर आतंकवादियों द्वारा हमला हुआ है?

A) पाकिस्तान

B) नेपाल

C) अफगानिस्तान

D) म्यांमार

उत्तर  C

✍️ इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान के द्वारा नहीं ली गई है. तालिबान ने इस हमले की निंदा की हैं. हलांकि अमेरिका का कहना है कि इसमें तालिबान का ही हाथ है.

5) निम्न में से किस देश की अपील पर कोरोना मरीजों के हित को देखते हुए अमेरिका के द्वारा कोरोना वैक्सीन पेटेंट संबंधित दावे को कुछ समय के लिए छोड़ दिया है?

A) भारत

B) दक्षिण अफ्रीका

C) पाकिस्तान

D) ए और बी दोनों

उत्तर    D

6) 2 DG नामक कोरोना की दवा निम्न में से किस संस्था के द्वारा भारत में विकसित की गई है... जो अत्यंत प्रभावकारी माना जा रहा है?

A) आईआईटी मुंबई

B) एम्स दिल्ली

C) DRDO ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन)

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर C

7) पाकिस्तान में वह कौन पहली हिन्दू महिला बनी है जिससे पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ( सेंट्रल सुप्रियर सर्विस  CSS ) का पोस्ट मिला है?

A) मीरा नायर

B) मिरु बेन पटेल

C) सीता चौधरी

D) समा रामचंद

उत्तर  D

8) पश्चिम एशिया के किस देश में लितानी नामक नदी का प्रवाह है... जिस नदी के प्रदूषित होने पर लगभग 40 टन मछलियां मर गए हैं?

A) सीरिया

B) लेबनान

C) इजराइल

D) जॉर्डन

उत्तर B

9) हाल ही में सी ई आर टी के द्वारा जारी अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?

A) 53

B) 52

C) 43

D) 37

उत्तर  D

✍️ इस सूचकांक में ग्रीस या यूनान सर्वोच्च स्थान पर है.

🌹 RENESHA IAS 🌹




Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹