CUTRENT AFFAIRS 22 MAY TO 27 MAY 2021
🌹RENESHA IAS🌹
1) द स्प्रिचुअल सीईओ नामक पुस्तक किसने लिखा है?
✍️ एस प्रकाश ने
2) बुद्धा इन गंधार नामक पुस्तक किसने लिखी है?
✍️ सुनीता द्विवेदी ने
3) फीफा द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल का आयोजन कहां होगा?
✍️ 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक भारत में
4) कॉन्फ्रेंस सब पार्टी COP 26... वर्ष 2021 में कहां आयोजित होने वाला है?
✍️ ग्लास्गो स्कॉटलैंड में
✍️ कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज 26 के पीपल्स एडवोकेटस के रूप में सर डेविड एटनबर्ग को नियुक्त किया गया है.
🌹 RENESHA IAS 🌹
5) टेंपलटन प्राइज 2021.... ब्रिटेन की पर्यावरण वादी और चिंपैंजी विशेषज्ञ जेन गोडल (फीमेल हैं) को मिला है...
6) केंद्र सरकार के द्वारा भारत के वरिष्ठ नागरिकों के किसी भी प्रकार की सहायता हेतु एक हेल्पलाइन जारी किया गया है इसका नाम क्या है?
✍️ इंडरलाइन
✍️ एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है...14567
7) एटनी गलिचिट्स पुरस्कार हॉकी इंडिया को किस संस्था के द्वारा दिया गया है?
✍️ इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन
8) भारत में ऑक्सीजन पार्क की स्थापना कहां की गई हैं?
✍️ तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में
🌹RENESHA IAS 🌹
9) प्रति व्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश भारत से 27% आगे निकला
FEB 2021 में भारत की PCI = 127768 रूपये
बांग्लादेश के PCI = 162571 रूपये
🌹 CURRENT AFFAIRS 🌹
24/05/2021
1) अफ्रीका के डोमिनिकन रिपब्लिक ऑफ कांगो 20 लाख आबादी वाले शहर गोमा के पास... किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है जिसके कारण सैकड़ों घर अग्नि के शिकार हो गए?
✍️ माउंट नियारागोंगो
2) भारत के किस पड़ोसी देश में राजनीतिक संकट के कारण मध्यावधि चुनाव की नौबत आ गई है?
✍️ नेपाल
3) चीन के किस शहर में अचानक मौसम खराब होने के कारण एक प्रतियोगिता के दौरान 21 धावकों की मौत हो गई है?
✍️ चीन के गांसू प्रांत के बैयीन शहर में
4) किस प्रसिद्ध ओलंपियन पहलवान को पुलिस के द्वारा अपने साथी सागर धनखड़ की हत्या करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है?
✍️ सुशील कुमार
5) BAWG ब्रिक्स एस्ट्रोनॉमी वर्किंग ग्रुप.... कि साथ में बैठक की आवश्यक रूप से आयोजन किस देश के द्वारा की जा रही है?
✍️ भारत के द्वारा
6) बीमा क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट सीमा 49% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की अनुमति सरकार के द्वारा प्रदान कर दी गई है....?
✍️ 74 %
7) नेशनल कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) नामक संस्था के द्वारा किस पोर्टल की शुरूआत की गई है.... जिसके माध्यम से कोविड-19 के दौरान मानसिक रूप से परेशान बच्चों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी?
✍️ संवेदना पोर्टल
✍️ संवेदना का फुल फॉर्म है
SMVEDNA sensitizing action on mental health vulnerability through emotional development and necessary acceptance
8) भारतीय सेना का युद्ध पोत आईएनएस राजपूत कितने वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुआ है?
✍️ 41 वर्ष
9) बॉक्सिंग के क्षेत्र में भारत के प्रथम द्रोणाचार्य का पुरस्कार प्राप्त करने वाले किस प्रशिक्षक की मृत्यु हो गई है?
✍️ ओपी भारद्वाज
10) उत्तराखंड से संबंध रखने वाले किस प्रसिद्ध पर्यावरणविद् की मृत्यु हो गई है जिन्होंने चिपको आंदोलन के दौरान एक स्लोगन लिया था?
🌹 इकोलॉजी द परमानेंट इकोनामी 🌹
✍️ सुंदरलाल बहुगुणा
✍️ इन्हें 1987 में राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड मिला था.
11) प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है... वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का थीम क्या था?
✍️ वी आर द पार्ट ऑफ द सोल्यूशन
✍️ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता की शुरुआत पहली बार 2002 में हुई थी.
✍️ संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के प्रस्ताव संख्या 49/119 के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.
12) भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस किस नेता के पुण्यतिथि पर मनाया जाता है?
✍️ राजीव गांधी
🌹 RENESHA IAS 🌹
Current AFFAIRS 25/05/2021
1) विश्व कछुआ दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
✍️ यह प्रत्येक वर्ष 23 मई को मनाया जाता है.
✍️ इस वर्ष का थीम था... TURTLE ROCKS
2) 🌹सच कहूँ तो 🌹
किस प्रसिद्ध अभिनेत्री कि ऑटोबायोग्राफी है?
✍️ नीना गुप्ता
3) 🌹रेसर स्नेक कि नई प्रजाति🌹... कि खोज तुतीकोरिन में कि गई है. उसका नाम क्या है?
✍️ प्लेटीपस जोसफी
4) इंटरनेट एक्सप्लोरर जो 1995 से शुरू हुआ था की सेवा कब समाप्त कर दी जाएगी?
✍️ 15 जून 2022 से... क्योंकि क्रोम की हिस्सेदारी ऐप 70% हो गई है और इंटरनेट एक्सप्लोरर की 3.8 % रह गए हैं.
5) उज एंटीबॉडी डिटेक्शन किट का क्या नाम है जिससे डीआरडीओ के द्वारा विकसित किया गया है?
✍️ डीपकोभान
6) इंडियन हॉकी फेडरेशन के नए प्रमुख कौन बने हैं?
✍️ नरेंद्र बत्रा
7) एनाटोले कोलीनेट निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं?
✍️ कांगो
🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹
8) रिजर्व बैंक इन्नोवेशन हब के नये सीईओ कौन बने हैं?
✍️ राजेश बंसल
.
9) 51st इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर.... जो भारत का सबसे बड़ा हैंडीक्राफ्ट से संबंधित मेला है... का आयोजन आभासी रूप से हुआ है.
10) कम्युनिटी बेस्ड इंक्लूसिव डेवलपमेंट प्रोग्राम (CBID) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा किन वर्गों के लिए की गई है?
✍️ दिव्यांग जनों के लिए
✍️ यह कार्यक्रम 6 महीनों के लिए लागू रहेगा.
11) ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में.... एशिया के सबसे अधिक दो धनी व्यक्ति भारत के हैं और कौन-कौन है?
✍️ मुकेश अंबानी 76.5 अरब डॉलर
✍️ गौतम अडानी 66.5 अरब डॉलर
12) टाटा कंसलटेंसी सर्विस की कोडवीटा प्रतियोगिता जो कि एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता है.... को इस तरह के सबसे बड़े प्रतियोगिता से संबंधित मान्यता मिली है...
इस प्रतियोगिता का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
13) तमिलनाडु के मदुरै निवासी एक जोड़े के द्वारा अपने विवाह हेतु किस विमान को ही बुक कर लिया गया था?
✍️ बोइंग 737
14) इंडिया बाय डाइवर्सिटी अवार्ड 2021 किस संस्था को दिया गया है?
✍️ शिरगांव bio-diversity मैनेजमेंट कमिटी अरुणाचल प्रदेश को
15) सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अपने मोबाइल ऐप ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप को कितने भाषाओं में जारी किया गया है?
✍️ कुल 14 भाषाओं में
✍️ ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी भी संबंधित व्यक्ति को उसके केस नंबर केस डिटेल वकील और अन्य सूचनाएं सरलता पूर्वक प्राप्त हो सकेंगे.
16) प्रोटेक्टेड प्लानेट रिपोर्ट 2020 निम्न में से किन संस्थाओं के द्वारा जारी किया गया?
A) सिलेक्टेड नेशन एनवायरमेंटल प्रोग्राम
B) इंटरनेट से यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
C) उपरोक्त दोनों संस्थाओं के द्वारा मिलकर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर C
🌹 subscribe RENESHA IAS 🌹
🌹 प्रोटेक्टेड प्लानेट रिपोर्ट 2020...... 🌹.....by UNDP & UNEP 🌹
🌹 RENESHA IAS 🌹
करंट अफेयर्स 26 मई 2021
🌹 by RAVI SIR 🌹
1) चीन के हाइब्रिड चावल के जनक कौन थे जिनका निधन हो गया है?
✍️ युआन लॉन्गपिंग
2) बीते दो दशक में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च
3) झारखंड से संबंध रखने वाला आईपीएस सुबोध कुमार जयसवाल सीबीआई के
डायरेक्टर बने.... बहुत-बहुत बधाई.
4) अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा वर्ष 2023 में अपना पहला मोबाइल रोबोट.... वाइपर लॉन्च करेगा.
5) भारत और इजराइल के बीच कृषि क्षेत्र में आपसे सहयोग हेतु 3 साल के वर्क प्रोग्राम पर हस्ताक्षर किया गया है.
✍️ इसका नाम है इंडिया इजरायल एग्रीकल्चर एक्शन प्लान इप
✍️ इस वर्क प्लान के तहत दोनों देशों के द्वारा दो इनीशिएटिव शुरू किए जाएंगे
A) इंडो इजरायल एग्रीकल्चरल प्रोजेक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
यह भारत के 12 राज्यों में लागू होगा
B) इंडो इजरायल विलेजस आफ एक्सीलेंस
भारत के 8 राज्य में लागू होगा
✍️ इससे पूर्व भी भारत और इजरायल के बीच कृषि के क्षेत्र में 4 एक्शन प्लान पूरे किए जा चुके हैं
6) TRIFED और नीति आयोग के द्वारा भारत के उन 39 जनजाति बहुल जिलों में बंधन विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी.
✍️ वन धन योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की गई थी. इस योजना का उद्देश्य था जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना... इसी योजना के तहत वन धन विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी.
🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹
7) 1952 में भारत सरकार के द्वारा चीता को विलुप्त घोषित कर दिया गया था.
अब नवंबर 2021 में मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया 8-10 अफ्रीकन चीता को लाया जाएगा. भारत सरकार के द्वारा कुल ₹14 करोड़ प्रोजेक्ट चीता के लिए खर्च किया जाएगा.
चीता आईयूसीएन के रेड लिस्ट में शामिल है.
1947 में भारत का अंतिम चीता की मृत्यु छत्तीसगढ़ में हुई थी.
8) ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा एक राष्ट्रीय मिशन बनाया जाएगा जिसमें थर्मल पावर प्लांट में बायोमास के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.
✍️ बायोमास का प्रयोग कोयला के स्थान पर किया जाएगा.
✍️ अगर बायोमास का प्रयोग कोयला के स्थान पर किया जाता है तो इससे प्रदूषण कम होंगे.
✍️ यह राष्ट्रीय मिशन एक और वर्ष 2030 तक भारत के 450 GW स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करेगा तो दूसरी ओर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में भी सहायता प्रदान करेगा.
9) वित्तीय वर्ष 2020 21 में भारत में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है.
✍️ यह राशि 81.2 बिलीयन डॉलर है....
✍️ भारत में निवेश करने वाले देशों में सर्वोच्च तीन देश है
🌹 सिंगापुर 29 %
🌹 संयुक्त राज्य अमेरिका 23 %
🌹मॉरीशस 9 %
✍️ किन क्षेत्रों में सर्वाधिक निवेश किया गया??
🌹 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर 44 %
🌹 इन्फ्राट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन 13 %
🌹 सर्विस सेक्टर 9 %
✍️ किस राज्य को सर्वाधिक निवेश मिले???
🌹 गुजरात 37 %
🌹 महाराष्ट्र 27%
🌹 कर्नाटक 9%
🌹🌹🌹 SUBSCRIBE
RENESHA IAS 🌹🌹🌹
10) भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा किस कंपनी को स्टार्ट एक्सपोर्ट हाउस अवार्ड 2021 प्रदान किया गया है... जो 5 वर्षों के अवधि के लिए मान्य होगा?
✍️ श्री मालानी फोम्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, तेलंगना को
11) FIAME NAOMI MAATAFA किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं?
✍️ SAMOA ( यह एक प्रशांत महासागर का द्विपीय देश है...जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में है)
✍️ समोआ की राजधानी APIA है.
✍️ समोआ की मुद्रा टाला है.
12) विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है?
✍️ प्रत्येक वर्ष 25 मई को
✍️ वर्ष 2021 का थीम था...
🌹मदर बेबी आयोडीन :: द इंपॉर्टेंस ऑफ आयोडीन फॉर मदर एंड बेबी 🌹
✍️ विश्व स्तर पर विश्व थायराइड सप्ताह 25 मई से 31 मई तक वर्ष 2009 से नियमित रूप से मनाया जा रहा है.
13) एशियन क्रिकेट काउंसिल का द्वारा... एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2021 की जगह अब किस वर्ष में होगा?
✍️ वर्ष 2023 में
✍️ वर्ष 2021 में से कप क्रिकेट प्रतियोगिता पाकिस्तान में होने वाला था.
14) वर्ल्ड मिसिंग चिल्ड्रन डे प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
✍️ 25 मई को
✍️ वर्ल्ड मिसिंग चिल्ड्रन डे का एंब्लेम है
🌹 फॉरगेट मे नॉट फ्लॉवर्स 🌹
✍️ यह दिवस 2001 से विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका में 1983 से मनाया जा रहा है.
सब्सक्राइब RENESHA IAS
🌹 27 मई 2021 🌹
🌹 daily current affairs for IAS JPSC BPSC JSSC CGL & SSC 🌹
1) वित्तीय वर्ष 2020 21 में भारत के खाद्यान्नों के उत्पादन में 2.66% की वृद्धि हुई है.
अब भारत में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 305.44 मिलियन टन हो चुका है.
A) चावल का उत्पादन 121 में मिलियन टन
B) गेहूं का उत्पादन 108 मिलीयन टन
C) तिलहन का उत्पादन 36 मिलियन टन
2) बुद्ध के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाने वाला बुद्ध पूर्णिमा 26 मई को अंतरराष्ट्रीय बेसाक के रूप में मनाया गया.
बुद्ध भगवान का 2583 th जन्मदिवस था.
3) "सेवन लेसन फ्रॉम एवरेस्ट एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई हैं?
✍️ आदित्य गुप्ता
✍️ एक पुस्तक एक गैर सरकारी संगठन चाइल्ड राइट्स एंड यू CRY को प्रदान किया जाएगा.... इससे प्राप्त होने वाली लगभग एक करोड रुपए की राशि बच्चों के लिए खर्च की जाएगी.
4) विश्व का सबसे बड़ा हिमखंड जो हाल ही में पश्चिम अंटार्कटिका से टूटा है... उसका क्या नाम ह?
✍️ A-76
✍️ इस खंड की लंबाई 70 किलोमीटर है और इसकी चौड़ाई 25 किलोमीटर है. इस खंड का क्षेत्रफल 4320 किलोमीटर स्क्वायर है.
✍️ इसकी खोज ब्रिटिश आर्कटिक सर्वे के द्वारा की गई है.
5) बेयर्न्स म्यूनिख के रॉबर्ट लेंवाडोवस्की को यूरोपीयन गोल्डन शू का खिताब दिया गया है.
6) विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्विट्जरलैंड के बीच एक मोमेरंडम आफ अंडरस्टैंडिंग हुई है जिसके अंतर्गत विश्व का पहला बायोहब फैसिलिटी क्रिएट किया जाएगा. बायो हब के माध्यम से रोग उत्पन्न करने वाले वायरस और दूसरे अन्य pathogen का स्थानांतरण( शोध के उद्देश्य से) तीव्रता से अलग-अलग प्रयोगशालाओं के बीच संभव हो सकेगा.
7) मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम अब पदम श्री बलबीर सिंह के नाम पर कर दिया गया है.
इस स्टेडियम का आधिकारिक नाम होगा ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम.
स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर बलबीर सिंह की एक प्रतिमा भी स्थापित की गई है.
8) गुजरात का हीरा व्यापारी इंटरपोल के येलो नोटिस जारी करने के बाद आखिरकार एंटीगुआ एंड बारबुडा से गिरफ्तार हुआ.
9) चीन के द्वारा श्रीलंका में पहले ही हंबनटोटा बंदरगाह 99 वर्ष के लीज पर ले लिया गया है.... अब चीन के द्वारा किस स्थान पर एक नया पोर्ट सिटी विकसित किया जाएगा?
✍️ कोलंबो में चीन के द्वारा एक नया पोर्ट सिटी का निर्माण किया जाएगा.
✍️ इस संबंध में श्रीलंका की संसद के द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया है, हलांकि विपक्ष ने प्रबल विरोध किया था.
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जनमत संग्रह के बाद ऐसे निर्णय लेने की सलाह सरकार को दी गई थी.
✍️ कहा जा रहा है कि कोलंबो के पोर्ट सिटी में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी.
✍️ यह भी कहा जा रहा है कि श्रीलंका ने हंबनटोटा की तरह कोलंबो पोर्ट सिटी को भी 99 वर्ष की लीज पर चीन को दे दिया है.
✍️ रेड कलर का सिंबल हम्बनटोटा को बताता है
✍️ कोलंबो पोर्ट सिटी में विश्व के सभी देशों की करेंसी में विनिमय संभव होगा.
✍️ कोलंबो पोर्ट सिटी कुल 269 हेक्टेयर क्षेत्र में मनाया जाएगा और यह श्रीलंका का पहला स्पेशल इकोनामिक जोन SEZ होगा.
10) विश्व खुशहाली सूचकांक 2021 में कुल 149 देशों में भारत का स्थान 139th रहा है.
✍️ विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021 में सर्वोच्च स्थान पर फिनलैंड रहा है.
✍️ पड़ोसी देशों में चीन नेपाल बांग्लादेश पाकिस्तान ईरान श्रीलंका इत्यादि सभी देश भारत से अधिक खुशहाल हैं... जबकि अफगानिस्तान भारत से कम खुशहाल है.
✍️ विश्व खुशहाली सूचकांक के निर्माण के लिए आधार कई तत्वों को बनाया जाता है जैसे
🌹 प्रति व्यक्ति जीडीपी
🌹 सामाजिक समर्थन
🌹 जीवन प्रत्याशा
🌹 भ्रष्टाचार
🌹 सज्जनता
🌹 इच्छाओं के चुनाव के स्वतंत्रता
11) भारत के विदेश व्यापार नीति जो पहले 2015-20 तक के लिए लागू की गई थी.... अब किस तिथि तक के लिए बढ़ा दी गई है?
✍️ 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है.
12) सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कृषि कानून पर समीक्षा के लिए पूर्व में 4 सदस्य समिति बनाई गई थी...उस समिति के के कौन-कौन सदस्य थे?
✍️ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मान
✍️ महाराष्ट्र के एक दृश्य संगठन के अध्यक्ष अनिल धनवत
✍️ साउथ एशिया फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के के निदेशक डॉ प्रमोद जोशी
✍️ कमिशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइस के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुलाटी
( बाद में भूपेंद्र सिंह मान ने खुद को किसान आंदोलन का समर्थक मानते हुए समिति से अलग कर लिया इस प्रकार समिति मात्र 3 सदस्यी रह गई)
✍️ इस समिति के द्वारा लगभग 85 किसान संगठनों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को प्रदान की गई.
SUBSCRIBE
🌹RENESHA IAS 🌹
🌹 आज के क्लास सेेेेे संबंधित मानचित्र 🌹
BY..... ✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
🌹 मैं आ रहा हूं अफ्रीका से भारत....
इस बार आप लोग की मुझे विलुप्त मत करना 🌹
1) द स्प्रिचुअल सीईओ नामक पुस्तक किसने लिखा है?
✍️ एस प्रकाश ने
2) बुद्धा इन गंधार नामक पुस्तक किसने लिखी है?
✍️ सुनीता द्विवेदी ने
3) फीफा द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल का आयोजन कहां होगा?
✍️ 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक भारत में
4) कॉन्फ्रेंस सब पार्टी COP 26... वर्ष 2021 में कहां आयोजित होने वाला है?
✍️ ग्लास्गो स्कॉटलैंड में
✍️ कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज 26 के पीपल्स एडवोकेटस के रूप में सर डेविड एटनबर्ग को नियुक्त किया गया है.
🌹 RENESHA IAS 🌹
5) टेंपलटन प्राइज 2021.... ब्रिटेन की पर्यावरण वादी और चिंपैंजी विशेषज्ञ जेन गोडल (फीमेल हैं) को मिला है...
6) केंद्र सरकार के द्वारा भारत के वरिष्ठ नागरिकों के किसी भी प्रकार की सहायता हेतु एक हेल्पलाइन जारी किया गया है इसका नाम क्या है?
✍️ इंडरलाइन
✍️ एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है...14567
7) एटनी गलिचिट्स पुरस्कार हॉकी इंडिया को किस संस्था के द्वारा दिया गया है?
✍️ इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन
8) भारत में ऑक्सीजन पार्क की स्थापना कहां की गई हैं?
✍️ तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में
🌹RENESHA IAS 🌹
9) प्रति व्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश भारत से 27% आगे निकला
FEB 2021 में भारत की PCI = 127768 रूपये
बांग्लादेश के PCI = 162571 रूपये
🌹 CURRENT AFFAIRS 🌹
24/05/2021
1) अफ्रीका के डोमिनिकन रिपब्लिक ऑफ कांगो 20 लाख आबादी वाले शहर गोमा के पास... किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है जिसके कारण सैकड़ों घर अग्नि के शिकार हो गए?
✍️ माउंट नियारागोंगो
2) भारत के किस पड़ोसी देश में राजनीतिक संकट के कारण मध्यावधि चुनाव की नौबत आ गई है?
✍️ नेपाल
3) चीन के किस शहर में अचानक मौसम खराब होने के कारण एक प्रतियोगिता के दौरान 21 धावकों की मौत हो गई है?
✍️ चीन के गांसू प्रांत के बैयीन शहर में
4) किस प्रसिद्ध ओलंपियन पहलवान को पुलिस के द्वारा अपने साथी सागर धनखड़ की हत्या करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है?
✍️ सुशील कुमार
5) BAWG ब्रिक्स एस्ट्रोनॉमी वर्किंग ग्रुप.... कि साथ में बैठक की आवश्यक रूप से आयोजन किस देश के द्वारा की जा रही है?
✍️ भारत के द्वारा
6) बीमा क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट सीमा 49% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की अनुमति सरकार के द्वारा प्रदान कर दी गई है....?
✍️ 74 %
7) नेशनल कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) नामक संस्था के द्वारा किस पोर्टल की शुरूआत की गई है.... जिसके माध्यम से कोविड-19 के दौरान मानसिक रूप से परेशान बच्चों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी?
✍️ संवेदना पोर्टल
✍️ संवेदना का फुल फॉर्म है
SMVEDNA sensitizing action on mental health vulnerability through emotional development and necessary acceptance
8) भारतीय सेना का युद्ध पोत आईएनएस राजपूत कितने वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुआ है?
✍️ 41 वर्ष
9) बॉक्सिंग के क्षेत्र में भारत के प्रथम द्रोणाचार्य का पुरस्कार प्राप्त करने वाले किस प्रशिक्षक की मृत्यु हो गई है?
✍️ ओपी भारद्वाज
10) उत्तराखंड से संबंध रखने वाले किस प्रसिद्ध पर्यावरणविद् की मृत्यु हो गई है जिन्होंने चिपको आंदोलन के दौरान एक स्लोगन लिया था?
🌹 इकोलॉजी द परमानेंट इकोनामी 🌹
✍️ सुंदरलाल बहुगुणा
✍️ इन्हें 1987 में राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड मिला था.
11) प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है... वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का थीम क्या था?
✍️ वी आर द पार्ट ऑफ द सोल्यूशन
✍️ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता की शुरुआत पहली बार 2002 में हुई थी.
✍️ संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के प्रस्ताव संख्या 49/119 के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.
12) भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस किस नेता के पुण्यतिथि पर मनाया जाता है?
✍️ राजीव गांधी
🌹 RENESHA IAS 🌹
Current AFFAIRS 25/05/2021
1) विश्व कछुआ दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
✍️ यह प्रत्येक वर्ष 23 मई को मनाया जाता है.
✍️ इस वर्ष का थीम था... TURTLE ROCKS
2) 🌹सच कहूँ तो 🌹
किस प्रसिद्ध अभिनेत्री कि ऑटोबायोग्राफी है?
✍️ नीना गुप्ता
3) 🌹रेसर स्नेक कि नई प्रजाति🌹... कि खोज तुतीकोरिन में कि गई है. उसका नाम क्या है?
✍️ प्लेटीपस जोसफी
4) इंटरनेट एक्सप्लोरर जो 1995 से शुरू हुआ था की सेवा कब समाप्त कर दी जाएगी?
✍️ 15 जून 2022 से... क्योंकि क्रोम की हिस्सेदारी ऐप 70% हो गई है और इंटरनेट एक्सप्लोरर की 3.8 % रह गए हैं.
5) उज एंटीबॉडी डिटेक्शन किट का क्या नाम है जिससे डीआरडीओ के द्वारा विकसित किया गया है?
✍️ डीपकोभान
6) इंडियन हॉकी फेडरेशन के नए प्रमुख कौन बने हैं?
✍️ नरेंद्र बत्रा
7) एनाटोले कोलीनेट निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं?
✍️ कांगो
🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹
8) रिजर्व बैंक इन्नोवेशन हब के नये सीईओ कौन बने हैं?
✍️ राजेश बंसल
.
9) 51st इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर.... जो भारत का सबसे बड़ा हैंडीक्राफ्ट से संबंधित मेला है... का आयोजन आभासी रूप से हुआ है.
10) कम्युनिटी बेस्ड इंक्लूसिव डेवलपमेंट प्रोग्राम (CBID) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा किन वर्गों के लिए की गई है?
✍️ दिव्यांग जनों के लिए
✍️ यह कार्यक्रम 6 महीनों के लिए लागू रहेगा.
11) ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में.... एशिया के सबसे अधिक दो धनी व्यक्ति भारत के हैं और कौन-कौन है?
✍️ मुकेश अंबानी 76.5 अरब डॉलर
✍️ गौतम अडानी 66.5 अरब डॉलर
12) टाटा कंसलटेंसी सर्विस की कोडवीटा प्रतियोगिता जो कि एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता है.... को इस तरह के सबसे बड़े प्रतियोगिता से संबंधित मान्यता मिली है...
इस प्रतियोगिता का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
13) तमिलनाडु के मदुरै निवासी एक जोड़े के द्वारा अपने विवाह हेतु किस विमान को ही बुक कर लिया गया था?
✍️ बोइंग 737
14) इंडिया बाय डाइवर्सिटी अवार्ड 2021 किस संस्था को दिया गया है?
✍️ शिरगांव bio-diversity मैनेजमेंट कमिटी अरुणाचल प्रदेश को
15) सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अपने मोबाइल ऐप ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप को कितने भाषाओं में जारी किया गया है?
✍️ कुल 14 भाषाओं में
✍️ ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी भी संबंधित व्यक्ति को उसके केस नंबर केस डिटेल वकील और अन्य सूचनाएं सरलता पूर्वक प्राप्त हो सकेंगे.
16) प्रोटेक्टेड प्लानेट रिपोर्ट 2020 निम्न में से किन संस्थाओं के द्वारा जारी किया गया?
A) सिलेक्टेड नेशन एनवायरमेंटल प्रोग्राम
B) इंटरनेट से यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
C) उपरोक्त दोनों संस्थाओं के द्वारा मिलकर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर C
🌹 subscribe RENESHA IAS 🌹
🌹 प्रोटेक्टेड प्लानेट रिपोर्ट 2020...... 🌹.....by UNDP & UNEP 🌹
🌹 RENESHA IAS 🌹
करंट अफेयर्स 26 मई 2021
🌹 by RAVI SIR 🌹
1) चीन के हाइब्रिड चावल के जनक कौन थे जिनका निधन हो गया है?
✍️ युआन लॉन्गपिंग
2) बीते दो दशक में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च
3) झारखंड से संबंध रखने वाला आईपीएस सुबोध कुमार जयसवाल सीबीआई के
डायरेक्टर बने.... बहुत-बहुत बधाई.
4) अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा वर्ष 2023 में अपना पहला मोबाइल रोबोट.... वाइपर लॉन्च करेगा.
5) भारत और इजराइल के बीच कृषि क्षेत्र में आपसे सहयोग हेतु 3 साल के वर्क प्रोग्राम पर हस्ताक्षर किया गया है.
✍️ इसका नाम है इंडिया इजरायल एग्रीकल्चर एक्शन प्लान इप
✍️ इस वर्क प्लान के तहत दोनों देशों के द्वारा दो इनीशिएटिव शुरू किए जाएंगे
A) इंडो इजरायल एग्रीकल्चरल प्रोजेक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
यह भारत के 12 राज्यों में लागू होगा
B) इंडो इजरायल विलेजस आफ एक्सीलेंस
भारत के 8 राज्य में लागू होगा
✍️ इससे पूर्व भी भारत और इजरायल के बीच कृषि के क्षेत्र में 4 एक्शन प्लान पूरे किए जा चुके हैं
6) TRIFED और नीति आयोग के द्वारा भारत के उन 39 जनजाति बहुल जिलों में बंधन विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी.
✍️ वन धन योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की गई थी. इस योजना का उद्देश्य था जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना... इसी योजना के तहत वन धन विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी.
🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹
7) 1952 में भारत सरकार के द्वारा चीता को विलुप्त घोषित कर दिया गया था.
अब नवंबर 2021 में मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया 8-10 अफ्रीकन चीता को लाया जाएगा. भारत सरकार के द्वारा कुल ₹14 करोड़ प्रोजेक्ट चीता के लिए खर्च किया जाएगा.
चीता आईयूसीएन के रेड लिस्ट में शामिल है.
1947 में भारत का अंतिम चीता की मृत्यु छत्तीसगढ़ में हुई थी.
8) ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा एक राष्ट्रीय मिशन बनाया जाएगा जिसमें थर्मल पावर प्लांट में बायोमास के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.
✍️ बायोमास का प्रयोग कोयला के स्थान पर किया जाएगा.
✍️ अगर बायोमास का प्रयोग कोयला के स्थान पर किया जाता है तो इससे प्रदूषण कम होंगे.
✍️ यह राष्ट्रीय मिशन एक और वर्ष 2030 तक भारत के 450 GW स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करेगा तो दूसरी ओर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में भी सहायता प्रदान करेगा.
9) वित्तीय वर्ष 2020 21 में भारत में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है.
✍️ यह राशि 81.2 बिलीयन डॉलर है....
✍️ भारत में निवेश करने वाले देशों में सर्वोच्च तीन देश है
🌹 सिंगापुर 29 %
🌹 संयुक्त राज्य अमेरिका 23 %
🌹मॉरीशस 9 %
✍️ किन क्षेत्रों में सर्वाधिक निवेश किया गया??
🌹 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर 44 %
🌹 इन्फ्राट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन 13 %
🌹 सर्विस सेक्टर 9 %
✍️ किस राज्य को सर्वाधिक निवेश मिले???
🌹 गुजरात 37 %
🌹 महाराष्ट्र 27%
🌹 कर्नाटक 9%
🌹🌹🌹 SUBSCRIBE
RENESHA IAS 🌹🌹🌹
10) भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा किस कंपनी को स्टार्ट एक्सपोर्ट हाउस अवार्ड 2021 प्रदान किया गया है... जो 5 वर्षों के अवधि के लिए मान्य होगा?
✍️ श्री मालानी फोम्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, तेलंगना को
11) FIAME NAOMI MAATAFA किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं?
✍️ SAMOA ( यह एक प्रशांत महासागर का द्विपीय देश है...जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में है)
✍️ समोआ की राजधानी APIA है.
✍️ समोआ की मुद्रा टाला है.
12) विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है?
✍️ प्रत्येक वर्ष 25 मई को
✍️ वर्ष 2021 का थीम था...
🌹मदर बेबी आयोडीन :: द इंपॉर्टेंस ऑफ आयोडीन फॉर मदर एंड बेबी 🌹
✍️ विश्व स्तर पर विश्व थायराइड सप्ताह 25 मई से 31 मई तक वर्ष 2009 से नियमित रूप से मनाया जा रहा है.
13) एशियन क्रिकेट काउंसिल का द्वारा... एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2021 की जगह अब किस वर्ष में होगा?
✍️ वर्ष 2023 में
✍️ वर्ष 2021 में से कप क्रिकेट प्रतियोगिता पाकिस्तान में होने वाला था.
14) वर्ल्ड मिसिंग चिल्ड्रन डे प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
✍️ 25 मई को
✍️ वर्ल्ड मिसिंग चिल्ड्रन डे का एंब्लेम है
🌹 फॉरगेट मे नॉट फ्लॉवर्स 🌹
✍️ यह दिवस 2001 से विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका में 1983 से मनाया जा रहा है.
सब्सक्राइब RENESHA IAS
🌹 27 मई 2021 🌹
🌹 daily current affairs for IAS JPSC BPSC JSSC CGL & SSC 🌹
1) वित्तीय वर्ष 2020 21 में भारत के खाद्यान्नों के उत्पादन में 2.66% की वृद्धि हुई है.
अब भारत में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 305.44 मिलियन टन हो चुका है.
A) चावल का उत्पादन 121 में मिलियन टन
B) गेहूं का उत्पादन 108 मिलीयन टन
C) तिलहन का उत्पादन 36 मिलियन टन
2) बुद्ध के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाने वाला बुद्ध पूर्णिमा 26 मई को अंतरराष्ट्रीय बेसाक के रूप में मनाया गया.
बुद्ध भगवान का 2583 th जन्मदिवस था.
3) "सेवन लेसन फ्रॉम एवरेस्ट एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई हैं?
✍️ आदित्य गुप्ता
✍️ एक पुस्तक एक गैर सरकारी संगठन चाइल्ड राइट्स एंड यू CRY को प्रदान किया जाएगा.... इससे प्राप्त होने वाली लगभग एक करोड रुपए की राशि बच्चों के लिए खर्च की जाएगी.
4) विश्व का सबसे बड़ा हिमखंड जो हाल ही में पश्चिम अंटार्कटिका से टूटा है... उसका क्या नाम ह?
✍️ A-76
✍️ इस खंड की लंबाई 70 किलोमीटर है और इसकी चौड़ाई 25 किलोमीटर है. इस खंड का क्षेत्रफल 4320 किलोमीटर स्क्वायर है.
✍️ इसकी खोज ब्रिटिश आर्कटिक सर्वे के द्वारा की गई है.
5) बेयर्न्स म्यूनिख के रॉबर्ट लेंवाडोवस्की को यूरोपीयन गोल्डन शू का खिताब दिया गया है.
6) विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्विट्जरलैंड के बीच एक मोमेरंडम आफ अंडरस्टैंडिंग हुई है जिसके अंतर्गत विश्व का पहला बायोहब फैसिलिटी क्रिएट किया जाएगा. बायो हब के माध्यम से रोग उत्पन्न करने वाले वायरस और दूसरे अन्य pathogen का स्थानांतरण( शोध के उद्देश्य से) तीव्रता से अलग-अलग प्रयोगशालाओं के बीच संभव हो सकेगा.
7) मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम अब पदम श्री बलबीर सिंह के नाम पर कर दिया गया है.
इस स्टेडियम का आधिकारिक नाम होगा ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम.
स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर बलबीर सिंह की एक प्रतिमा भी स्थापित की गई है.
8) गुजरात का हीरा व्यापारी इंटरपोल के येलो नोटिस जारी करने के बाद आखिरकार एंटीगुआ एंड बारबुडा से गिरफ्तार हुआ.
9) चीन के द्वारा श्रीलंका में पहले ही हंबनटोटा बंदरगाह 99 वर्ष के लीज पर ले लिया गया है.... अब चीन के द्वारा किस स्थान पर एक नया पोर्ट सिटी विकसित किया जाएगा?
✍️ कोलंबो में चीन के द्वारा एक नया पोर्ट सिटी का निर्माण किया जाएगा.
✍️ इस संबंध में श्रीलंका की संसद के द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया है, हलांकि विपक्ष ने प्रबल विरोध किया था.
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जनमत संग्रह के बाद ऐसे निर्णय लेने की सलाह सरकार को दी गई थी.
✍️ कहा जा रहा है कि कोलंबो के पोर्ट सिटी में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी.
✍️ यह भी कहा जा रहा है कि श्रीलंका ने हंबनटोटा की तरह कोलंबो पोर्ट सिटी को भी 99 वर्ष की लीज पर चीन को दे दिया है.
✍️ रेड कलर का सिंबल हम्बनटोटा को बताता है
✍️ कोलंबो पोर्ट सिटी में विश्व के सभी देशों की करेंसी में विनिमय संभव होगा.
✍️ कोलंबो पोर्ट सिटी कुल 269 हेक्टेयर क्षेत्र में मनाया जाएगा और यह श्रीलंका का पहला स्पेशल इकोनामिक जोन SEZ होगा.
10) विश्व खुशहाली सूचकांक 2021 में कुल 149 देशों में भारत का स्थान 139th रहा है.
✍️ विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021 में सर्वोच्च स्थान पर फिनलैंड रहा है.
✍️ पड़ोसी देशों में चीन नेपाल बांग्लादेश पाकिस्तान ईरान श्रीलंका इत्यादि सभी देश भारत से अधिक खुशहाल हैं... जबकि अफगानिस्तान भारत से कम खुशहाल है.
✍️ विश्व खुशहाली सूचकांक के निर्माण के लिए आधार कई तत्वों को बनाया जाता है जैसे
🌹 प्रति व्यक्ति जीडीपी
🌹 सामाजिक समर्थन
🌹 जीवन प्रत्याशा
🌹 भ्रष्टाचार
🌹 सज्जनता
🌹 इच्छाओं के चुनाव के स्वतंत्रता
11) भारत के विदेश व्यापार नीति जो पहले 2015-20 तक के लिए लागू की गई थी.... अब किस तिथि तक के लिए बढ़ा दी गई है?
✍️ 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है.
12) सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कृषि कानून पर समीक्षा के लिए पूर्व में 4 सदस्य समिति बनाई गई थी...उस समिति के के कौन-कौन सदस्य थे?
✍️ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मान
✍️ महाराष्ट्र के एक दृश्य संगठन के अध्यक्ष अनिल धनवत
✍️ साउथ एशिया फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के के निदेशक डॉ प्रमोद जोशी
✍️ कमिशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइस के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुलाटी
( बाद में भूपेंद्र सिंह मान ने खुद को किसान आंदोलन का समर्थक मानते हुए समिति से अलग कर लिया इस प्रकार समिति मात्र 3 सदस्यी रह गई)
✍️ इस समिति के द्वारा लगभग 85 किसान संगठनों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को प्रदान की गई.
SUBSCRIBE
🌹RENESHA IAS 🌹
🌹 आज के क्लास सेेेेे संबंधित मानचित्र 🌹
🌹 अफ्रीकी शेर जो भारत आ रहा है मध्य प्रदेश में
✍️ यहां पहली बार महिला प्रधानमंत्री बने हैं.
Comments