आशिया सुल्ताना मामला और देशद्रोह से संबंधित मुद्दे THE HINDU HINDI ME
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹🌹 29/06/21🌹 🌹🌹 आशिया सुल्ताना मामला 🌹🌹 ✍️ by RAVI SIR.... ✍️ THE HINDU.... हिंदी में 🌹 मुख्य परीक्षा के संभावित प्रश्न🌹 लक्षदीप की फिल्म निर्माता आयशा सुलताना के खिलाफ देशद्रोह के मामले पर लक्ष्मी पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने के विरुद्ध जब फिल्म निर्माता केरल हाई कोर्ट पहुंची... तो केरल हाई कोर्ट के द्वारा अगले 1 सप्ताह के लिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है और को अग्रिम जमानत भी मिल गई है. केरल हाईकोर्ट के अनुसार अग्रिम जमानत इसलिए स्वीकार की गई क्योंकि आयशा ने ( इंडियन पेनल कोड के) 1) न तो धारा 124 A का उल्लंघन किया है और ना ही धारा 153 B का उल्लंघन किया है. 2) धारा 124 A..... किसी भी देशद्रोही भाषण या लेखन के विरुद्ध... भारतीय कानून के द्वारा दंडित किया जा सकता है. 3) धारा 153 B...... राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य के विरुद्ध इस धारा के अंतर्गत दंड की व्यवस्था है. 🌹 घटना की पृष्ठभूमि 🌹 केरल के एक समाचार चैनल के साथ एक चर्चा के दौरान लक्षदीप की पहली...