डेल्टा प्लस वैरीअंट.... कोरोना अपडेटस

🌹RENESHA IAS
🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)




🌹 be careful...🌹

✍️ भारत सरकार ने डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus variant) को वेरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) घोषित किया है. देश के तीन राज्यों में इस वेरिएंट के दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

✍️ कोरोना वायरस (Coronavirus) का यह वेरिएंट डेल्टा (B.1.617.2) वेरिएंट से म्यूटेशन के बाद बना है, जो पहली बार भारत में पाया गया है.

✍️ पूरी दुनिया में वायरस के इस वेरिएंट के मामले 200 के करीब पाये गये हैं, जिसमें भारत में 22 मामले हैं.

✍️  कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह डेल्टा प्लस वेरिएंट ही कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार होगा.

✍️ अल्फा वेरिएंट की तुलना में यह वेरिएंट 35 से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

✍️ इसपर वैक्सीन के असर को लेकर विशेषज्ञों में मतभेद है. कुछ का मानना है कि वैक्सीन कारगर है, जबकि कुछ नहीं मानते.

✍️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेल्टा प्लस वेरिएंट की तीन विशेषताओं की पहचान की है.

1) इसका तेजी से संचार होगा है.

2) फेफड़ों की कोशिकाओं के रिसेप्टर्स से मजबूती से चिपका है

3) मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्रतिक्रिया में संभावित कमी कर देता है.

✍️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत उन नौ देशों में शामिल है जहां डेल्टा प्लस संस्करण का पता चला है.


Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹