THE HINDU EDITORIAL SYNOPSIS IN HINDI

🌹RENESHA IAS🌹

 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)

25 जून 2021🌹




EDITORIAL...SYNOPSIS
HINDI ME
.... BY RAVI SIR 🌹

✍️ ईरान के साथ विश्व के प्रमुख देशों के बीच हुए परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को उस समय झटका लगा जब अमेरिकी प्रशासन ने ईरान से जुड़ी कई वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया.

✍️  अमेरिका ने ईरान  के सरकारी स्वामित्व वाले

🌹 प्रेस टीवी 🌹

सहित कई अन्य साइटों पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है।

✍️ अमरीका द्वारा ऐसे प्रतिबंध न सिर्फ ईरान के कई वेबसाइटों पर बल्कि चीन के भी कई वेबसाइटों पर लगाया गया है.

✍️ श्री रायसी के ईरान  के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव बढ़ गया है..... क्योंकि रायसी पर कई हत्याओं का आरोप है.... और यह अमेरिका के प्रबल विरोधी हैं.

🌹SUBSCRIBE... RENESHA IAS🌹

🌹 CLASSES BY RAVI SIR🌹

इन्हीं परिस्थितियों में ईरान के वेबसाइट पर अमरीका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है.

✍️  वेबसाइटों पर प्रतिबंध के बाद ईरान के द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है और ईरान ने कहा है कि अमेरिका के द्वारा वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है.

✍️ पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा स्वयं अमेरिका को परमाणु समझौते से बाहर निकाला गया था. इसके बाद ईरान के द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम के तहत परमाणु संवर्धन और सेंट्रीफ्यूज का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था.

✍️ अब अमेरिका चाहता है कि ईरान अपने समस्त परमाणु कार्यक्रम को रोकने और परमाणु समझौते में शामिल हो जाए.


✍️ दूसरी ओर ईरान चाहता है कि पहले आर्थिक प्रतिबंध हटाया जाए उसके बाद इस पर विचार होगा.

✍️ अमेरिका चाहता है कि ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल पर भी चर्चा हो... जिसे ईरान के द्वारा एक सिरे से खारिज कर दिया गया है.

✍️ ऐसे भी रायसी अपने कठोर विदेश नीति... कठोर घरेलू नीति के लिए जाने जाते हैं.

चाहे वर्तमान परिस्थिति जो भी हो लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के लिए एक सुअवसर है.... कि वे ईरान को फिर से परमाणु समझौते में शामिल कर लें.... तो की हकीकत यही है कि परमाणु समझौते से ईरान बाहर नहीं हुआ था बल्कि समय अमेरिका बाहर हुआ था.

प्रश्न

1) अमेरिका ने किन-किन देशों के वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया है?

2) अमेरिका और ईरान के बीच हाल के दिनों में तनाव के कौन-कौन से नए बिंदु उभरे हैं? इन नई परिस्थितियों में दोनों देशों के रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹