अरबों का आक्रमण
🌹RENESHA IAS🌹
🌹 भारत पर अरबों का आक्रमण 🌹
RENESHA IAS
BY RAVI SIR
9661163344
JPSC PAPER 1 TARGET प्रश्न
1) भारत पर अरबों के आक्रमण के क्या क्या कारण थे? अरबों के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक स्थिति कैसी थी? अरबों के सिंध आक्रमण में मोहम्मद बिन कासिम का क्या योगदान रहा? (40)... (सरल प्रकृति के प्रश्न)
Clue
🌹भूमिका कैसे लिखें?? 🌹
भारत पर अरबों का आक्रमण भारतीय इतिहास के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना है. सिंध क्षेत्र के राजनीतिक दुर्बलता का लाभ उठाते हुए अरब के खलीफा के द्वारा अपनी महत्वाकांक्षाओं को धार्मिक रंग देते हुए सिंध में सफलता प्राप्त की. इस कार्य में युवक सेनापति मोहम्मद बिन कासिम का प्रमुख योगदान रहा. ( इससे आप अलग तरीके से लिखें )
1) कारण
2) राजनीतिक स्थिति
✍️ इसमें मानचित्र का प्रयोग अवश्य करें
3) मोहम्मद बिन कासिम का योगदान
✍️ यह किस तरफ से 1-1 शहरों को मोहम्मद बिन कासिम के द्वारा जीता गया.... मकरान से मुल्तान तक का विवरण दे दीजिए.
इसकी मृत्यु के बारे में भी विवरण दे दे.
🌹निष्कर्ष🌹
अरबों के भारत पर आक्रमण ने भारत को पहली बार इस्लामी दुनिया से परिचित कराया. सिंध कहीं ना कहीं अपने भौगोलिक प्रतिकूलताओं के कारण और अनुर्वर भूमि के कारण भारत का एक दुर्बल राज्य था. मोहम्मद बिन कासिम अवश्य सफल रहा... और 300 वर्षों के शासन के बावजूद अरब अपने आंतरिक कलह और कुशासन के कारण भारत के अन्य भागों में सफल नहीं हो सके.
( निष्कर्ष को आप अपने तरीके से भी लिख सकते हैं)
Don't transfer
2) भारत पर अरबों के आक्रमण का मूल्यांकन करें. (40... कठिन प्रकृति के प्रश्न)
Clue....
1) भूमिका
✍️ लगभग ऊपर की तरह
2) main body
✍️ अरब आक्रमण के कारण और मोहम्मद बिन कासिम के अभियान
✍️ मानचित्र और फ्लोचार्ट का प्रयोग कर संक्षिप्त करें
3) मूल्यांकन
✍️ वास्तव में इस्लाम के उदय के बाद... उनके घोषित उत्तराधिकारी खलीफाओ ने अपने साम्राज्य विस्तार और आर्थिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति हेतु.... धर्म को एक अस्त्र के रूप में प्रयोग किया....
✍️ ऐसा नहीं था कि भारत और अरब के बीच इस्लाम के उदय से पूर्व या उदय के बाद व्यापारिक रिश्ते नहीं थे. जिस तरीके से दो राज्यों के बीच सामान्य व्यापारिक रिश्ते होते हैं.... उसी तरीके से अरबी व्यापारियों और भारतीय व्यापारियों का एक दूसरे के राज्यों में जाना आना आम बात था.
✍️ यही कारण था कि अरब के खलीफा को भारत के आर्थिक समृद्धि के बारे में पता था. इसके लिए जरूरी था किस सिंध पर आक्रमण कर उसे विजित किया जाए...
✍️ लेकिन सिंध जैसे दुर्बल राज्य में भी जब खलीफा... प्रारंभिक आक्रमणों में असफल रहे और अंततः मोहम्मद बिन कासिम को सफलता प्राप्त हुई... तब इन्हें फील हुआ.... भारत विजय करना शायद अभी संभव नहीं है.
✍️ जब अरबों के द्वारा सिंध क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया तो वे भेदभाव रहित शासन व्यवस्था प्राप्त करने में असफल रहे.... इन्होंने ईसाई और यहूदी धार्मिक कर लगाए... और हिंदुओं को अपने राज्य से बाहर हो जाने को कहा.
✍️ इन स्थितियों में बहुसंख्यक हिंदू प्रजा अरबी शासन व्यवस्था के प्रति नकारात्मक भाव से परिपूर्ण हो गए.
✍️ अरबों... के द्वारा सिंध में विजय के बाद जैसी शासन व्यवस्था दी गई थी और हिंदुओं के प्रति दुर्व्यवहार किया गया था... उसके कारण शेष भारत की राजपूत शक्तियां अरबों के प्रति एकजुट हो जाते थे... वे आपस में भले ही संघर्षरत रहते थे....
इस प्रकार कहा जा सकता है कि अरबों की सफलता भारत में अधूरी सी थी. वे सिंध क्षेत्र में ही मात्र 3 सदियों के लिए अपने प्रभाव को बनाए रख सके... भारत में मुस्लिम सत्ता की स्थापना फिर अगले साडे 450 वर्षों तक संभव नहीं हो पाई.
( यह निष्कर्ष की जरूरत नहीं है)
( मूल्यांकन करें का क्या अर्थ होता है पहले उसे समझे......इसका अर्थ होता है कि अरब अपने आक्रमण में कहां तक सफल रहे?? यह विचारात्मक प्रश्न किस श्रेणी में आता है.....)
3) सिंध पर अरब के आक्रमण का कारण और प्रभाव...(20) सिंपल
✍️ इस प्रश्न का उत्तर सामान्य होंगे नोट के माध्यम से आप लिख सकते हैं
4) भारत में अरबों के आक्रमण के संदर्भ में मोहम्मद बिन कासिम के योगदान की समीक्षा करें. (Kathin questions) 20
A) मोहम्मद बिन कासिम के योगदान को पहले लिखें....
B) समीक्षा ( प्राप्त जानकारियों के आधार पर आप अपने विचार दें)
कई असफल आक्रमणों के बाद.... मोहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरबों को सिंध विजय में सफलता प्राप्त हुई थी....
यह मात्र 17 वर्ष का युवा था... जो खलीफा का अत्यंत विश्वासी था...
✍️ इसने अपने आक्रमण के दौरान सिंध राज्य में... एक ओर क्रूरता का परिचय दिया.. तो दूसरी ओर अपनी कुशलता का भी परिचय दिया.. इसने जाटों सहित कई हिंदुओं को अपने पक्ष में कर लिए और मुल्तान तक अपने विजय का परचम लहराया.
मोहम्मद बिन कासिम एक वीर योद्धा होते हुए भी... कम उम्र का था और हिंदुओं के प्रति अत्यंत क्रूर था. इसने भारतीय महिलाओं के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया. लेकिन खलीफा के विश्वास पर खरा उतरा था. परंतु नए खलीफा बनने के बाद..... मोहम्मद बिन कासिम के योगदान को दरकिनार करते हुए इसका क्रूरता पूर्वक तरीके से अंत कर दिया गया.
🌹 आप लोग किसी एक प्रश्न का ही उत्तर पीडीएफ बनाकर भेजेंगे......प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के अंत में शब्द संख्या जरूर लिखें....किसी भी पीडीएफ को भेजने से पहले खुद चेक करें अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो इससे पीडीएफ को नहीं भेजे फिर से लिखें....मानचित्र डायग्राम ऑफ फ्लो चार्ट का प्रयोग करना है जहां पर संभव हो....🌹
पीडीएफ के टाइटल में क्या-क्या देना है उससे समझ लीजिए
1) अपना नाम
2) कोड... जो आपके डिस्ट्रिक्ट का पहला कैपिटल अक्षर होगा
3) सब्जेक्ट का नाम
4) टॉपिक का नाम
Rebesha ias
🌹 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 🌹
1) अरबों द्वारा भारत पर पहला आक्रमण 636 इसमें में कहां किया गया?
A) सिंध
B) मुल्तान
C) थाने मुंबई
D) कालीकट केरल
2) अरबों द्वारा सिंध पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था?
A) राजनीतिक
B) धार्मिक
C) आर्थिक
D) उपरोक्त में से सभी
3) सिंध का राजा दाहिर निम्न में से किस युद्ध में अंततः मारा गया?
A) मुल्तान
B) रवार
C) मकरान
D) देवल
4) अरेबिक अंक प्रणाली क्या है?
A) अरबों के द्वारा विकसित किया गया प्रणाली
B) भारत में विकसित अंक प्रणाली
C) उपरोक्त में से कोई नहीं
D) उपरोक्त में से दोनों
BY..... ✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
🌹 भारत पर अरबों का आक्रमण 🌹
RENESHA IAS
BY RAVI SIR
9661163344
JPSC PAPER 1 TARGET प्रश्न
1) भारत पर अरबों के आक्रमण के क्या क्या कारण थे? अरबों के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक स्थिति कैसी थी? अरबों के सिंध आक्रमण में मोहम्मद बिन कासिम का क्या योगदान रहा? (40)... (सरल प्रकृति के प्रश्न)
Clue
🌹भूमिका कैसे लिखें?? 🌹
भारत पर अरबों का आक्रमण भारतीय इतिहास के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना है. सिंध क्षेत्र के राजनीतिक दुर्बलता का लाभ उठाते हुए अरब के खलीफा के द्वारा अपनी महत्वाकांक्षाओं को धार्मिक रंग देते हुए सिंध में सफलता प्राप्त की. इस कार्य में युवक सेनापति मोहम्मद बिन कासिम का प्रमुख योगदान रहा. ( इससे आप अलग तरीके से लिखें )
1) कारण
2) राजनीतिक स्थिति
✍️ इसमें मानचित्र का प्रयोग अवश्य करें
3) मोहम्मद बिन कासिम का योगदान
✍️ यह किस तरफ से 1-1 शहरों को मोहम्मद बिन कासिम के द्वारा जीता गया.... मकरान से मुल्तान तक का विवरण दे दीजिए.
इसकी मृत्यु के बारे में भी विवरण दे दे.
🌹निष्कर्ष🌹
अरबों के भारत पर आक्रमण ने भारत को पहली बार इस्लामी दुनिया से परिचित कराया. सिंध कहीं ना कहीं अपने भौगोलिक प्रतिकूलताओं के कारण और अनुर्वर भूमि के कारण भारत का एक दुर्बल राज्य था. मोहम्मद बिन कासिम अवश्य सफल रहा... और 300 वर्षों के शासन के बावजूद अरब अपने आंतरिक कलह और कुशासन के कारण भारत के अन्य भागों में सफल नहीं हो सके.
( निष्कर्ष को आप अपने तरीके से भी लिख सकते हैं)
Don't transfer
2) भारत पर अरबों के आक्रमण का मूल्यांकन करें. (40... कठिन प्रकृति के प्रश्न)
Clue....
1) भूमिका
✍️ लगभग ऊपर की तरह
2) main body
✍️ अरब आक्रमण के कारण और मोहम्मद बिन कासिम के अभियान
✍️ मानचित्र और फ्लोचार्ट का प्रयोग कर संक्षिप्त करें
3) मूल्यांकन
✍️ वास्तव में इस्लाम के उदय के बाद... उनके घोषित उत्तराधिकारी खलीफाओ ने अपने साम्राज्य विस्तार और आर्थिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति हेतु.... धर्म को एक अस्त्र के रूप में प्रयोग किया....
✍️ ऐसा नहीं था कि भारत और अरब के बीच इस्लाम के उदय से पूर्व या उदय के बाद व्यापारिक रिश्ते नहीं थे. जिस तरीके से दो राज्यों के बीच सामान्य व्यापारिक रिश्ते होते हैं.... उसी तरीके से अरबी व्यापारियों और भारतीय व्यापारियों का एक दूसरे के राज्यों में जाना आना आम बात था.
✍️ यही कारण था कि अरब के खलीफा को भारत के आर्थिक समृद्धि के बारे में पता था. इसके लिए जरूरी था किस सिंध पर आक्रमण कर उसे विजित किया जाए...
✍️ लेकिन सिंध जैसे दुर्बल राज्य में भी जब खलीफा... प्रारंभिक आक्रमणों में असफल रहे और अंततः मोहम्मद बिन कासिम को सफलता प्राप्त हुई... तब इन्हें फील हुआ.... भारत विजय करना शायद अभी संभव नहीं है.
✍️ जब अरबों के द्वारा सिंध क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया तो वे भेदभाव रहित शासन व्यवस्था प्राप्त करने में असफल रहे.... इन्होंने ईसाई और यहूदी धार्मिक कर लगाए... और हिंदुओं को अपने राज्य से बाहर हो जाने को कहा.
✍️ इन स्थितियों में बहुसंख्यक हिंदू प्रजा अरबी शासन व्यवस्था के प्रति नकारात्मक भाव से परिपूर्ण हो गए.
✍️ अरबों... के द्वारा सिंध में विजय के बाद जैसी शासन व्यवस्था दी गई थी और हिंदुओं के प्रति दुर्व्यवहार किया गया था... उसके कारण शेष भारत की राजपूत शक्तियां अरबों के प्रति एकजुट हो जाते थे... वे आपस में भले ही संघर्षरत रहते थे....
इस प्रकार कहा जा सकता है कि अरबों की सफलता भारत में अधूरी सी थी. वे सिंध क्षेत्र में ही मात्र 3 सदियों के लिए अपने प्रभाव को बनाए रख सके... भारत में मुस्लिम सत्ता की स्थापना फिर अगले साडे 450 वर्षों तक संभव नहीं हो पाई.
( यह निष्कर्ष की जरूरत नहीं है)
( मूल्यांकन करें का क्या अर्थ होता है पहले उसे समझे......इसका अर्थ होता है कि अरब अपने आक्रमण में कहां तक सफल रहे?? यह विचारात्मक प्रश्न किस श्रेणी में आता है.....)
3) सिंध पर अरब के आक्रमण का कारण और प्रभाव...(20) सिंपल
✍️ इस प्रश्न का उत्तर सामान्य होंगे नोट के माध्यम से आप लिख सकते हैं
4) भारत में अरबों के आक्रमण के संदर्भ में मोहम्मद बिन कासिम के योगदान की समीक्षा करें. (Kathin questions) 20
A) मोहम्मद बिन कासिम के योगदान को पहले लिखें....
B) समीक्षा ( प्राप्त जानकारियों के आधार पर आप अपने विचार दें)
कई असफल आक्रमणों के बाद.... मोहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरबों को सिंध विजय में सफलता प्राप्त हुई थी....
यह मात्र 17 वर्ष का युवा था... जो खलीफा का अत्यंत विश्वासी था...
✍️ इसने अपने आक्रमण के दौरान सिंध राज्य में... एक ओर क्रूरता का परिचय दिया.. तो दूसरी ओर अपनी कुशलता का भी परिचय दिया.. इसने जाटों सहित कई हिंदुओं को अपने पक्ष में कर लिए और मुल्तान तक अपने विजय का परचम लहराया.
मोहम्मद बिन कासिम एक वीर योद्धा होते हुए भी... कम उम्र का था और हिंदुओं के प्रति अत्यंत क्रूर था. इसने भारतीय महिलाओं के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया. लेकिन खलीफा के विश्वास पर खरा उतरा था. परंतु नए खलीफा बनने के बाद..... मोहम्मद बिन कासिम के योगदान को दरकिनार करते हुए इसका क्रूरता पूर्वक तरीके से अंत कर दिया गया.
🌹 आप लोग किसी एक प्रश्न का ही उत्तर पीडीएफ बनाकर भेजेंगे......प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के अंत में शब्द संख्या जरूर लिखें....किसी भी पीडीएफ को भेजने से पहले खुद चेक करें अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो इससे पीडीएफ को नहीं भेजे फिर से लिखें....मानचित्र डायग्राम ऑफ फ्लो चार्ट का प्रयोग करना है जहां पर संभव हो....🌹
पीडीएफ के टाइटल में क्या-क्या देना है उससे समझ लीजिए
1) अपना नाम
2) कोड... जो आपके डिस्ट्रिक्ट का पहला कैपिटल अक्षर होगा
3) सब्जेक्ट का नाम
4) टॉपिक का नाम
Rebesha ias
🌹 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 🌹
1) अरबों द्वारा भारत पर पहला आक्रमण 636 इसमें में कहां किया गया?
A) सिंध
B) मुल्तान
C) थाने मुंबई
D) कालीकट केरल
2) अरबों द्वारा सिंध पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था?
A) राजनीतिक
B) धार्मिक
C) आर्थिक
D) उपरोक्त में से सभी
3) सिंध का राजा दाहिर निम्न में से किस युद्ध में अंततः मारा गया?
A) मुल्तान
B) रवार
C) मकरान
D) देवल
4) अरेबिक अंक प्रणाली क्या है?
A) अरबों के द्वारा विकसित किया गया प्रणाली
B) भारत में विकसित अंक प्रणाली
C) उपरोक्त में से कोई नहीं
D) उपरोक्त में से दोनों
Comments