TIME कम मिलता है ? 14th JPSC PREPARATION कैसे करें?
🌹RENESHA IAS🌹
14th JPSC के फाइनल लिस्ट में अपने नाम को देखना चाहते हैं तो तैयारी अभी से करनी होगी. JPSC के प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के सिलेबस को देखा जाए इसमें कम से कम 1 साल गंभीरता पूर्वक देने की आवश्यकता है. अगर आप सर्विस में है तो भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है... RENESHA IAS के सभी प्रोग्राम में सर्विस वालों को ध्यान में रखकर क्लास टाइमिंग और नोट्स प्रदान किए जाते हैं. इसका परिणाम रहा की 11th JPSC प्रारंभिक परीक्षा में RENESHA IAS के 150+ अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें से बहुत सारे सर्विस वाले भी हैं. RENESHA IAS के अभ्यर्थियों का प्रारंभिक परीक्षा में 300 से अधिक मार्क्स भी रहे. जैसे
👉 अजय रवि, नरेंद्र कुमार, अभिषेक जायसवाल, नितेश यादव etc
दूसरे शब्दों में आप रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है.
अभी 11th JPSC के मुख्य परीक्षा हो चुकी है फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
BY.....
" अगर आप किसी काम को करते हुए पढ़ाई करते हैं... तो उस काम को पूरी तरह से स्वीकार कीजिए क्योंकि आप उस काम से नहीं बच सकते.... अर्थात काम को बोझ नहीं बनाना है काम करते हुए स्टडी करने की आदत डाल लीजिए"
ऐसा नहीं है कि सिविल सेवा का पाठ्यक्रम... का कोई अंत नहीं है... यहां भी विशेष रूप से मुख्य परीक्षा में चयन की पूरी संभावना है..... RENESHA IAS के PAID MEMBERS को पहले ही टारगेट टॉपिक इस बार दे दिए गए हैं... ताकि वे... प्रथम चरण में ऐसे टॉपिक को फिनिश कर लें... जो 11TH JPSC के मुख्य परीक्षा के लिए अत्यधिक संभावित है....
इस रणनीति के कारण
👉 एक ओर ऐसे अभ्यर्थियों को अत्यंत कम समय में चारों सामान्य अध्ययन के पेपर... के अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक फिनिश करने में मदद मिलेगी
👉 तो दूसरी ओर... इनमें अत्यधिक आत्मविश्वास का संचार होगा जिससे अगर समय मिलता है तो अन्य कई टॉपिक भी हुए फिनिश करने में सफल रहेंगे.
ऐसे व्यस्त अभ्यर्थियों के लिए... एक सकारात्मक तत्व और यह है कि...7TH JPSC के अंतिम परीक्षा फल में... 40-50% ऐसे अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो पहले से सर्विस में थे.... अथवा अन्य कारणों से... इच्छा अनुसार समय नहीं दे पाते थे तैयारी के लिए.
वास्तव में कम समय उपलब्ध रहना भी कहीं ना कहीं से एक सकारात्मक सिटी उत्पन्न करते हैं. क्योंकि ऐसे अभ्यर्थियों को लगता है कि कम समय में हमें ज्यादा से ज्यादा पढ़ना है इसके कारण हुआ अपने तैयारी के प्रति अत्यधिक समर्पित हो जाते हैं.
आपके इससे समय की कमी को देखते हुए
👉 कंपलीट नोट्स दे दिया गया है... ताकि आप पुस्तकों के जंजाल से बच सकें.
👉 उन्हें किस तरीके से पढ़ना है इस संबंध में भी पर्याप्त मार्गदर्शन दिया जाता है.
✍️ RAVI KUMAR...
(IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED)
CIVIL SERVICES EXAM ARTICLE SERIES 01
इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें
🤔House wives and service holder 11th jpsc की तैयारी कैसे करें?🤔
🌹DEAR 14TH JPSC MAINS CANDIDATES🌹
"Nothing is impossible. The word itself says 'I'm possible!'"
— Audrey Hepburn
जब सपने बहुत ऊँचे हो और हौसले अत्यधिक हो.... लेकिन समय की कमी हो... तो अक्सर तनाव को उत्पन्न करता है.
खास करके ऐसे अभ्यर्थी जो
👉 सरकारी या निजी सेवा में हों
👉 या विवाहित महिलाएं हो.. जिनके ऊपर बच्चों की और परिवार की कई तरह की जिम्मेदारियां होते हैं
उनके लिए... अपने सपनों को पूरा करने के लिए समय प्रबंधन एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है. इनमें से कई अभ्यर्थी जो वास्तव में प्रत्येक दृष्टि से सिविल सेवा के लिए योग्य होते हैं फिर भी
👉 उचित समय प्रबंधन नहीं कर पाने के कारण
👉 उचित समय में उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण..
योग्यता होते हुए भी सिविल सेवा में अंतिम रूप से चयनित नहीं हो पाते... 🙄....अंततः यह मान लेते हैं कि शायद उनमें योग्यता ही नहीं थी... लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है....
क्योंकि
👉... उनका एकेडमिक रिकॉर्ड ठीक रहा है
👉 वह मेहनती हैं
👉 वह सिविल सेवा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ सकते हैं....
फिर यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि उनमें योग्यता नहीं थी....
वास्तव में यह उनके जीवन की एक ट्रेजडी की तरह होते हैं.
इसे गंभीर मुद्दे पर अपने इस आर्टिकल में मैं आज चर्चा करूंगा ऐसे अभ्यर्थी किस तरीके से... तैयारी करें और सिविल सेवा के क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित करें.
🌹प्रारम्भ 🌹
1) अगर आप पहले से तैयारी कर चुके हैं उसके बाद किसी सर्विस में आए हैं अथवा आप विवाह के बंधन में बंध चुके हैं और कई तरह के उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.... तो विशेष समस्या नहीं आएगी आपके सपनों को पूर्ण करने में.
इस स्थिति में निश्चित रूप से सिर्फ और सिर्फ आपके दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास काफी होगा.... हां नियमित रूप से अध्ययन के लिए किस क्लास से अपने समय के अनुसार जोड़ सकते हैं तो यह आपके लिए एक्स्ट्रा लाभ होगा. लेकिन आप स्वयं भी तैयारी कर सकते हैं अगर आपमें आत्मविश्वास हो तो.
2) लेकिन पहले से आपके jpsc सिविल सेवा की तैयारी नहीं है... उसके बाद उपरोक्त परिस्थितियों के कारण... आपके पास समय की कमी हो गई है....
लेकिन
👉 जेपीएससी को क्लियर करना आपका सपना है... और
👉 JPSC में आपके चान्सेस भी बचे हुए हैं....
👉 घर के आर्थिक स्थिति भी ठीक ठाक है
फिर कोई कारण नहीं बनता कि आपके सपने अधूरे रहेंगे अगर आप...
👉 सही दिशा में सही मार्गदर्शन में... उचित तरीके से तैयारी करें
👉 समय प्रबंधन प्रभावित तरीके से करें..
अक्सर जब समय की कमी होती है तो हम हमेशा यह सोचते हैं... कि
🤔काश हमारे पास भी ज्यादा समय होता तो बहुत ज्यादा अध्ययन कर लेते🤔
लेकिन जो व्यवहारिक तथ्य है उस संदर्भ में मैं आपके साथ चर्चा करना चाहूंगा... इस समय अधिक होना भी कहीं ना कहीं से "टाइम इन्फ्लेशन" उत्पन्न करता है.... हर समय अधिक होने के बावजूद... टाइम इन्फ्लेशन जैसे फैक्टर के कारण हम... समय का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं..
🤔 अब आप सोच रहे होंगे यह टाइम इन्फ्लेशन क्या है?
जिस तरीके से सामान्य इन्फ्लेशन अर्थात मुद्रास्फीति... में किसी भी व्यक्ति के पास पैसे की अधिकता हो जाती है... तो वह पैसे को अनुचित तरीके से बर्बाद करने लगता है उसी प्रकार...इसी तरह किसी व्यक्ति के टाइम इन्फ्लेशन का शिकार होने पर वह समय को बर्बाद करने लगता है.
आपको एक बात बता दूं कि ईश्वर ने पूरे दिन-रात में 24 घंटे का समय दिया है... और यह समय अत्यधिक होता है... वास्तव में इस 24 घंटे का सदुपयोग बहुत कम लोग ही कर पाते हैं.
🌹finishing🌹
कुल मिलाकर सही मार्गदर्शन और उपलब्ध समय का सदुपयोग.... आपको सफलता के मार्ग पर ले जा सकता है.
7th JPSC.... में..25th rank प्राप्त करने वाले प्रदीप कुमार साव (DSP) कहते हैं...
🤔House wives and service holder 11th jpsc की तैयारी कैसे करें?🤔
🌹DEAR 14TH JPSC MAINS CANDIDATES🌹
"Nothing is impossible. The word itself says 'I'm possible!'"
— Audrey Hepburn
जब सपने बहुत ऊँचे हो और हौसले अत्यधिक हो.... लेकिन समय की कमी हो... तो अक्सर तनाव को उत्पन्न करता है.
खास करके ऐसे अभ्यर्थी जो
👉 सरकारी या निजी सेवा में हों
👉 या विवाहित महिलाएं हो.. जिनके ऊपर बच्चों की और परिवार की कई तरह की जिम्मेदारियां होते हैं
उनके लिए... अपने सपनों को पूरा करने के लिए समय प्रबंधन एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है. इनमें से कई अभ्यर्थी जो वास्तव में प्रत्येक दृष्टि से सिविल सेवा के लिए योग्य होते हैं फिर भी
👉 उचित समय प्रबंधन नहीं कर पाने के कारण
👉 उचित समय में उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण..
योग्यता होते हुए भी सिविल सेवा में अंतिम रूप से चयनित नहीं हो पाते... 🙄....अंततः यह मान लेते हैं कि शायद उनमें योग्यता ही नहीं थी... लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है....
क्योंकि
👉... उनका एकेडमिक रिकॉर्ड ठीक रहा है
👉 वह मेहनती हैं
👉 वह सिविल सेवा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ सकते हैं....
फिर यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि उनमें योग्यता नहीं थी....
वास्तव में यह उनके जीवन की एक ट्रेजडी की तरह होते हैं.
इसे गंभीर मुद्दे पर अपने इस आर्टिकल में मैं आज चर्चा करूंगा ऐसे अभ्यर्थी किस तरीके से... तैयारी करें और सिविल सेवा के क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित करें.
🌹प्रारम्भ 🌹
1) अगर आप पहले से तैयारी कर चुके हैं उसके बाद किसी सर्विस में आए हैं अथवा आप विवाह के बंधन में बंध चुके हैं और कई तरह के उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.... तो विशेष समस्या नहीं आएगी आपके सपनों को पूर्ण करने में.
इस स्थिति में निश्चित रूप से सिर्फ और सिर्फ आपके दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास काफी होगा.... हां नियमित रूप से अध्ययन के लिए किस क्लास से अपने समय के अनुसार जोड़ सकते हैं तो यह आपके लिए एक्स्ट्रा लाभ होगा. लेकिन आप स्वयं भी तैयारी कर सकते हैं अगर आपमें आत्मविश्वास हो तो.
2) लेकिन पहले से आपके jpsc सिविल सेवा की तैयारी नहीं है... उसके बाद उपरोक्त परिस्थितियों के कारण... आपके पास समय की कमी हो गई है....
लेकिन
👉 जेपीएससी को क्लियर करना आपका सपना है... और
👉 JPSC में आपके चान्सेस भी बचे हुए हैं....
👉 घर के आर्थिक स्थिति भी ठीक ठाक है
फिर कोई कारण नहीं बनता कि आपके सपने अधूरे रहेंगे अगर आप...
👉 सही दिशा में सही मार्गदर्शन में... उचित तरीके से तैयारी करें
👉 समय प्रबंधन प्रभावित तरीके से करें..
अक्सर जब समय की कमी होती है तो हम हमेशा यह सोचते हैं... कि
🤔काश हमारे पास भी ज्यादा समय होता तो बहुत ज्यादा अध्ययन कर लेते🤔
लेकिन जो व्यवहारिक तथ्य है उस संदर्भ में मैं आपके साथ चर्चा करना चाहूंगा... इस समय अधिक होना भी कहीं ना कहीं से "टाइम इन्फ्लेशन" उत्पन्न करता है.... हर समय अधिक होने के बावजूद... टाइम इन्फ्लेशन जैसे फैक्टर के कारण हम... समय का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं..
🤔 अब आप सोच रहे होंगे यह टाइम इन्फ्लेशन क्या है?
जिस तरीके से सामान्य इन्फ्लेशन अर्थात मुद्रास्फीति... में किसी भी व्यक्ति के पास पैसे की अधिकता हो जाती है... तो वह पैसे को अनुचित तरीके से बर्बाद करने लगता है उसी प्रकार...इसी तरह किसी व्यक्ति के टाइम इन्फ्लेशन का शिकार होने पर वह समय को बर्बाद करने लगता है.
आपको एक बात बता दूं कि ईश्वर ने पूरे दिन-रात में 24 घंटे का समय दिया है... और यह समय अत्यधिक होता है... वास्तव में इस 24 घंटे का सदुपयोग बहुत कम लोग ही कर पाते हैं.
🌹finishing🌹
कुल मिलाकर सही मार्गदर्शन और उपलब्ध समय का सदुपयोग.... आपको सफलता के मार्ग पर ले जा सकता है.
7th JPSC.... में..25th rank प्राप्त करने वाले प्रदीप कुमार साव (DSP) कहते हैं...
" अगर आप किसी काम को करते हुए पढ़ाई करते हैं... तो उस काम को पूरी तरह से स्वीकार कीजिए क्योंकि आप उस काम से नहीं बच सकते.... अर्थात काम को बोझ नहीं बनाना है काम करते हुए स्टडी करने की आदत डाल लीजिए"
ऐसा नहीं है कि सिविल सेवा का पाठ्यक्रम... का कोई अंत नहीं है... यहां भी विशेष रूप से मुख्य परीक्षा में चयन की पूरी संभावना है..... RENESHA IAS के PAID MEMBERS को पहले ही टारगेट टॉपिक इस बार दे दिए गए हैं... ताकि वे... प्रथम चरण में ऐसे टॉपिक को फिनिश कर लें... जो 11TH JPSC के मुख्य परीक्षा के लिए अत्यधिक संभावित है....
इस रणनीति के कारण
👉 एक ओर ऐसे अभ्यर्थियों को अत्यंत कम समय में चारों सामान्य अध्ययन के पेपर... के अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक फिनिश करने में मदद मिलेगी
👉 तो दूसरी ओर... इनमें अत्यधिक आत्मविश्वास का संचार होगा जिससे अगर समय मिलता है तो अन्य कई टॉपिक भी हुए फिनिश करने में सफल रहेंगे.
ऐसे व्यस्त अभ्यर्थियों के लिए... एक सकारात्मक तत्व और यह है कि...7TH JPSC के अंतिम परीक्षा फल में... 40-50% ऐसे अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो पहले से सर्विस में थे.... अथवा अन्य कारणों से... इच्छा अनुसार समय नहीं दे पाते थे तैयारी के लिए.
वास्तव में कम समय उपलब्ध रहना भी कहीं ना कहीं से एक सकारात्मक सिटी उत्पन्न करते हैं. क्योंकि ऐसे अभ्यर्थियों को लगता है कि कम समय में हमें ज्यादा से ज्यादा पढ़ना है इसके कारण हुआ अपने तैयारी के प्रति अत्यधिक समर्पित हो जाते हैं.
आपके इससे समय की कमी को देखते हुए
👉 कंपलीट नोट्स दे दिया गया है... ताकि आप पुस्तकों के जंजाल से बच सकें.
👉 उन्हें किस तरीके से पढ़ना है इस संबंध में भी पर्याप्त मार्गदर्शन दिया जाता है.
🌹 विवाहित महिलाओं के
लिए विशेष रूप से🌹
हो सकता है कि आपके लाइफ पार्टनर बहुत ही अच्छे पोस्ट पर और प्रतिष्ठित पद पर हों या किसी अन्य क्षेत्र में सफलतम व्यक्तित्व हो....... लेकिन आपको भी अपने जीवन में संतुष्टि के लिए कुछ तो करना ही होगा.....जिससे आप के कारण आपको लोग जाने..ना कि आपके लाइफ पार्टनर या पिताजी के कारण...... इसके लिए आपको समय निकालना ही होगा और विशेष प्रयास करना ही होगा.....
आपके संघर्ष में RENESHA IAS हमेशा और हर पल साथ हैं.
किसी विद्वान ने ठीक ही कहा है
"आपके पास जितना समय अभी है उससे अधिक समय कभी नहीं होगा!"
RAVI KUMAR
DIRECTOR
RENESHA IAS
9661163344
🌹all the best🌹
आपके संघर्ष में RENESHA IAS हमेशा और हर पल साथ हैं.
किसी विद्वान ने ठीक ही कहा है
"आपके पास जितना समय अभी है उससे अधिक समय कभी नहीं होगा!"
RAVI KUMAR
DIRECTOR
RENESHA IAS
9661163344
🌹all the best🌹
Comments