ABUA AWAS YOJNA JHARKHAND अबुआ आवास योजना, झारखंड

🌹RENESHA IAS🌹
ARTICLES BY RAVI SIR
(DIRECTOR RENESHA IAS)
 9661163344... IAS JPSC





🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳

🌹अबुआ आवास योजना, झारखंड 🌹


1) आबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड सरकार के द्वारा 15 अगस्त 2023 से की गई है. झारखंड में आवास उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण योजना है.

👉 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के 8 लाख लोगों को आवास नहीं मिल पाए थे.
👉 इसके कारण झारखंड सरकार के द्वारा अपनी निधि से इस योजना की शुरुआत की गई है.
👉 इसके तहत कुल 15000 करोड रुपए अगले 2 वर्षों में झारखंड सरकार के द्वारा खर्च किए जाएंगे.
👉 लाभुकों को कुल तीन कमरे के मकान मिलेंगे.

 इस योजना पर झारखंड सरकार पिछले कई माह से काम कर रही थी.

🌹 क्यों शुरू किया गया इस योजना को? 🌹

 झारखंड सरकार के अनुसार

" प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी शर्तों को पूर्ण करने वाले लगभग 8 लाख लोगों को... झारखंड सरकार के प्रयासों के बाद जो अलग-अलग कारणों से लाभ नहीं मिल पा रहा था... इस परिस्थिति में आवश्यक था कि इन्हें आवास के सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए"

 उन्हें परिस्थितियों में झारखंड सरकार ने अपनी निधि से इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया. इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

🇮🇳 प्रधानमंत्री आवास योजना🇮🇳

 इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराना था. इसके अंतर्गत शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं.


🌹प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी🌹
(PMAY-U)


👉 वर्ष 2015 में शुरू किया गया


🌹प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G)🌹


👉 इंदिरा आवास योजना के स्थान पर इस योजना की शुरुआत की गई थी.
👉 20 नवंबर 2016 से यह लागू हुई.
👉 इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं से युक्त आवास का निर्माण 

 झारखंड के लिए 60:40 के अनुपात में केंद्र सरकार के द्वारा राज्य को सहायता प्रदान किए जाते हैं.

 प्रधानमंत्री आवास योजना को परिपूर्णता प्रदान करने में झारखंड सरकार का अबुआ आवास योजना निश्चित रूप से सहायक बनेगा.

Ravi kumar
( कंपलीट करंट अफेयर्स के लिए कांटेक्ट करें... 9661163344)

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹