11TH JPSC MAINS EXAM HALL STRATEGY
🌹 RENESHA IAS🌹 ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... IAS JPSC DEAR CANDIDATES "22 जून 2024 से 24 जून 2024 तक 11TH JPSC मुख्य परीक्षा" का आयोजन किया जा रहा है. अत्यधिक मेहनत के बाद आप लोगों ने प्रारंभिक परीक्षा को क्लियर किया. प्रारंभिक परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. उसके बाद मुख्य परीक्षा के मार्क्स आपके मेरिट लिस्ट के निर्धारक होते हैं. इस प्रकार कहा जा सकता है कि सिविल सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है. हजारों की संख्या में प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी जरुर सफल हो जाते हैं लेकिन अगर वास्तव में देखा जाए तो इनमें से 15-20% candidates की ही तैयारी मुख्य परीक्षा के अनुसार रहती है. दूसरे शब्दों में मुख्य परीक्षा में अगर आपकी तैयारी ठीक है तो निश्चित रूप से के सिविल सेवा के फाइनल लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. जो पढ़ना था आप लोगों ने पढ़ लिया अब जरूरी है कि ऐसी रणनीति बनाई जाए जो... समान तैयारी में भी ...