Posts

Showing posts from June, 2024

11TH JPSC MAINS EXAM HALL STRATEGY

Image
🌹 RENESHA IAS🌹   ARTICLE BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC DEAR CANDIDATES    "22 जून 2024  से 24 जून 2024 तक 11TH JPSC मुख्य परीक्षा" का आयोजन किया जा रहा है. अत्यधिक मेहनत के बाद आप लोगों ने प्रारंभिक परीक्षा को क्लियर किया. प्रारंभिक परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. उसके बाद मुख्य परीक्षा  के मार्क्स आपके मेरिट लिस्ट के निर्धारक होते हैं.       इस प्रकार कहा जा सकता है कि सिविल सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है. हजारों की संख्या में प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी जरुर सफल हो जाते हैं लेकिन अगर वास्तव में देखा जाए तो इनमें से 15-20% candidates की ही तैयारी मुख्य परीक्षा के अनुसार रहती है.       दूसरे शब्दों में मुख्य परीक्षा में  अगर आपकी तैयारी ठीक है तो निश्चित रूप से  के सिविल सेवा के फाइनल लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.       जो पढ़ना था आप लोगों ने पढ़ लिया अब जरूरी है कि ऐसी रणनीति बनाई जाए जो... समान तैयारी में भी ...

JPSC CDPO PRELIMS CUT OFF

Image
🌹RENESHA IAS🌹   ARTICLES BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC 🇮🇳dear candidates🇮🇳  10 जून 2024 को झारखंड राज्य के विविध केंद्रों पर सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जेपीएससी के द्वारा किया गया.... इस परीक्षा में कुल दो पेपर थे.  1) PAPER 1 100 MARKS 2) PAPER II... 100 MARKS  कल 70000 अभ्यर्थियों के द्वारा इस परीक्षा के 64 सीट्स के लिए आवेदन दिए गए थे जिसमें लगभग 40% की उपस्थिति रही.  (CDPO mains classes.. With notes... 9661163344) 🇮🇳 प्रश्न की प्रकृति🇮🇳  प्रश्न की प्रकृति को कठिन और मॉडरेट कहा जा सकता है. हलांकि कई प्रश्न सरल प्रकृति के भी थे. प्रश्न पत्र पेपर 2 की करंट अफेयर्स के कुछ प्रश्न अत्यंत कठिन और आउट ऑफ ट्रेंड थे. इसके कारण अभ्यर्थियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. 🇮🇳14TH JPSC FOUNDATION COURSE... 9661173344🇮🇳 🇮🇳11TH JPSC INTERVIEW 9661163344🇮🇳 🇮🇳 क्या हो सकता है कट ऑफ 🇮🇳  परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के मन में यह प्रश्न निरंतर उठ रहा है कि आखिर इस प्रारंभिक परीक्षा में कि...