JPSC CDPO PRELIMS CUT OFF

🌹RENESHA IAS🌹 

 ARTICLES BY RAVI SIR 

(DIRECTOR RENESHA IAS) 

9661163344... IAS JPSC




🇮🇳dear candidates🇮🇳



 10 जून 2024 को झारखंड राज्य के विविध केंद्रों पर सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जेपीएससी के द्वारा किया गया.... इस परीक्षा में कुल दो पेपर थे. 



1) PAPER 1 100 MARKS



2) PAPER II... 100 MARKS



 कल 70000 अभ्यर्थियों के द्वारा इस परीक्षा के 64 सीट्स के लिए आवेदन दिए गए थे जिसमें लगभग 40% की उपस्थिति रही. 

(CDPO mains classes.. With notes... 9661163344)

🇮🇳 प्रश्न की प्रकृति🇮🇳



 प्रश्न की प्रकृति को कठिन और मॉडरेट कहा जा सकता है. हलांकि कई प्रश्न सरल प्रकृति के भी थे. प्रश्न पत्र पेपर 2 की करंट अफेयर्स के कुछ प्रश्न अत्यंत कठिन और आउट ऑफ ट्रेंड थे. इसके कारण अभ्यर्थियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.

🇮🇳14TH JPSC FOUNDATION COURSE... 9661173344🇮🇳

🇮🇳11TH JPSC INTERVIEW 9661163344🇮🇳



🇮🇳 क्या हो सकता है कट ऑफ 🇮🇳



 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के मन में यह प्रश्न निरंतर उठ रहा है कि आखिर इस प्रारंभिक परीक्षा में कितना बना लेने पर मुख्य परीक्षा के लिए वह सुरक्षित हो जाएंगे...?



   जैसा कि आपको पता है कि सीडीपीओ के मंत्र 64 सीट है और उसमें भी 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से कट ऑफ का निर्धारण करना एक कठिन कार्य हो जाता है.

    फिर भी प्रश्न की प्रकृति को देखते हुए अपने अनुभव से मैं बता सकता हूं कि...



1) सामान्य वर्ग के लिए प्रारंभिक परीक्षा का कट ऑफ 119±3 क्वेश्चन हो सकता है....



2) महिलाओं के लिए कट ऑफ जनरल पुरुष अभ्यर्थियों के अपेक्षा 5 नंबर तक डाउन जा सकते हैं.

3) अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के CUT OFF भी 113 से नीचे रहेंगे.




   यह सिर्फ हमारा आकलन है इसका वास्तविक कट ऑफ से कुछ भी लेना देना नहीं है. जिनका जो भी स्कोर है मुख्य परीक्षा की तैयारी जरूर करें क्योंकि ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुनः सीडीपीओ के वैकेंसी आएंगी. सीडीपीओ के अनेक सीट खाली हैं और अच्छे तरीके से झारखंड में कभी भरे नहीं गए और प्रमोशन से ही काम चलता रहा है. आपकी तैयारी किसी भी स्थिति में बेकार नहीं जाएगी.



🇮🇳 सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं🇮🇳



RAVI SIR

&

SONY MAM

RENESHA IAS

9661163344


Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹