20 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )
Join telegram group
Free guidance
https://t.me/RENESHA_IAS_general
096611 63344
👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
www.reneshaias.com
www.reneshaias.in
14th JPSC FOUNDATION BATCH
9661163344
झारखंड daily करंट affairs
1) झारखंड के 08 हिस्सों में बनेगा टूरिस्ट कॉरिडोर
* कुल 4647 करोड रुपए खर्च होंगे
* टूरिस्ट कॉरिडोर 3370 करोड़
* हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर पर 1277 करोड़
2) पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) के छात्राओं की टीम गणतंत्र दिवस समारोह में पाइप बैंड की प्रस्तुति देंगे.
3) मंईयां सम्मान में 17 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान
1) Tourist corridor will be built in 08 parts of Jharkhand
* Total Rs. 4647 crore will be spent
* Tourist corridor Rs. 3370 crore
* Holy tourist corridor Rs. 1277 crore
2) The team of students of PM Shri Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Patmda (East Singhbhum) will present pipe band performance in Republic Day celebrations.
3) Provision of more than 17 thousand crore in Mainiya Samman
🇮🇳 व्यय का प्रस्ताव 🇮🇳
👉 महिला, बाल विकास विभाग के अंतर्गत अगले बजट में 29,000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने का प्रस्ताव है.
🇮🇳 Expenditure proposal 🇮🇳
👉 It is proposed to spend more than 29,000 crores in the next budget under the Women and Child Development Department.
4) फाइलेरिया पीड़ित लोगों के लिए
👉 RIMS के द्वारा ऑक्सफिंडाजोल नामक दवा पर किया जा रहा शोध
👉 ओड़िशा के सम अस्पताल के साथ मिलकर किया जा रहा शोध
5) 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर 19 बालक-बालिका टेनिस प्रतियोगिता के बालक वर्ग टीम इवेंट में हरियाणा तथा बालिका वर्ग में तेलंगाना की टीम चैंपियन रही.
6} झारखंड के प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
👉 केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के द्वारा दिसंबर में आंकड़े जारी किए गए थे.
👉 झारखंड के प्रति व्यक्ति आय 2023 24 में 105274 हो गई है. बिहार के प्रति व्यक्ति आय जहां 60000 रुपए है वहीं उत्तर प्रदेश की 93000 से अधिक है.
👉 भारत का प्रति व्यक्ति आय 184205 है
7) रांची के राष्ट्रीय पुस्तक मेला में लोकसभा उपाध्यक्ष श्री हरिवंश के 10 पुस्तकों की श्रंखला "समय के सवाल" का विमोचन किया गया
8) दशम, हुंडरू और नेतरहाट में बनेगा ग्लास ब्रिज
9) रांची में जुलाई 2025 में आयोजित होगा राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह
4) For people suffering from filariasis
👉 Research is being done on a drug called Oxfindazole
👉 Research is being done in collaboration with Sam Hospital of Odisha
5) Under the 68th National School Sports Competition, Haryana team was the champion in the boys category team event of the Under 19 Boys and Girls Tennis Competition and Telangana team in the girls category.
6} Per capita income of Jharkhand increased
👉 The figures were released by the Central Statistics Ministry in December.
👉 The per capita income of Jharkhand has increased to 105274 in 2023-24. While the per capita income of Bihar is Rs 60000, that of Uttar Pradesh is more than 93000. 👉 India's per capita income is 184205
7) Lok Sabha Deputy Speaker Shri Harivansh's 10-book series "Samaye ke Sawaal" was released at the National Book Fair in Ranchi
8) Glass bridges will be built in Dasham, Hundru and Netarhat
9) National Film Festival will be organized in Ranchi in July 2025
🇮🇳 National 🇮🇳
1) पहला खो खो वर्ल्ड कप का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था जिसके पुरुष और महिला दोनों किताबों पर भारत के द्वारा कब्जा कर लिया गया है.
The first Kho-kho World Cup was organized in New Delhi.
2) कुल 6 ग्रह 21 जनवरी 2025 को एक सीधे लाइन में अवस्थित होंगे. इसे ग्रहों का परेड कहा जाता है.
3) इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता लागु
15 महीने बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो गया। इसके तहत इसराइल के एक बंधक के बदले 30 फलस्तीनियों को छोड़ा जाएगा.
🇮🇳बिहार🇮🇳
1) गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले बीपीएल (कुटीर ज्योति) और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। राज्य के सवा करोड़ से अधिक ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दर की तुलना में आगामी एक अप्रैल से यह रियायत मिलेगी। खासकर वैसे उपभोक्ता जो महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करेंगे उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी।
BPL (Kutir Jyoti) and domestic electricity consumers living below the poverty line will get electricity at cheaper rates. More than 1.25 crore rural domestic electricity consumers of the state will get this concession as compared to the current rate from April 1. Especially those consumers who consume more than 50 units of electricity in a month will get 40 paise cheaper electricity per unit.
2) बिहार में वर्ष 2026 तक बिजली की उपलब्धता 10000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी.
By the year 2026, the availability of electricity in Bihar will exceed 10000 MW.
3) आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भारत में बिहार तीसरे स्थान पर.
Bihar ranks third in India in making Ayushman cards.
Thanks
Comments