21 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )
21 जनवरी 2025
www.reneshaias.in
www.reneshaias.com
🇮🇳🇮🇳exam🇮🇳🇮🇳
👉 केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की टाइपिंग टेस्ट दोबारा होगी.
👉 रांची के तुपुदाना में अभ्यर्थियों के द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.
👉 67th BPSC और कुछ अन्य बीपीएससी के अधिकारियों की होगी जांच
2) झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना
झारखंड सरकार राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति कर्मी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया जाएगा जिसमें उपचार की कोई भी सीमा नहीं होगी.
प्रावधान
👉 सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख तक जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी.
👉 यह योजना ट्रस्ट मोड पर लागू होगा जिसके तहत 5 लख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनियों के द्वारा और इससे अधिक का खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा.
इस योजना का लाभ लेने वाले ₹500 प्रत्येक माह योगदान देना होगा. दूसरे शब्दों में जो वर्तमान में ₹1000 प्रतिमा मेडिकल अलाउंस मिल रहे हैं अब उन्हें 500 ही लेना होगा. सेवानिवृत्ति कर्मी अगर इससे जुड़ना चाहते हैं तो वे ₹6000 सालाना एकमुश्त देकर जुड़ सकते हैं.
3) झारखंड में ट्राइबल
" और माईनिंग टूरिज्म को शुरू किया जाएगा . इसके अलावा कई अन्य टूरिज्म प्रोजेक्ट को लॉन्च करने का प्लान है.
👉 पर्यटन मंत्री संदीप कुमार सोनू के द्वारा अधिकारियों को झारखंड के पहले ट्राइबल टूरिज्म कॉरिडोर के कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है.
👉 पहले ट्राइबल टूरिज्म कॉरिडोर के अंतर्गत
" तमाड़, अड़की, उलीहातु तक के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. "
4) रांची, खूंटी और गुमला में फूड प्रोसेसिंग का एक मेगा प्लांट खोला जाएगा..
👉 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य पर संस्करण उद्यम योजना के तहत इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा.
5) झारखंड राज्य के चार जिलों में ह्यूमन मिल्क बैंक की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
👉 रांची बोकारो हजारीबाग और दुमका में ह्यूमन मिल्क की स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.
6) हजारीबाग के पूर्व एसडीएम अशोक कुमार के गिरफ्तारी कभी भी हो सकते हैं. इस संदर्भ में इस SIT को निर्देश दे दिया गया है.
🇮🇳🇮🇳national international🇮🇳
1) डोनाल्ड ट्रंप कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली. पहली बार कैपिटल हिल के अंदर शपथ हुआ बाहर नहीं. अत्यधिक ठंड के कारण.
🇮🇳 घोषणाएं 🇮🇳
👉 मेक्सिको के खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर दिया गया
2) 2) महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले संजय राय को आजीवन कारावास और 50000 का जुर्माना.
3) भारत के द्वारा रक्षा बजट में 15 से 20% की वृद्धि इस बजट में की जा सकते हैं. वर्तमान में भारत का रक्षा बजट 1.72 लाख करोड रुपए है जो इस बार 2 लाख करोड रुपए से अधिक हो सकता है.
4) अंग्रेजों के द्वारा 1765 से 1900 के बीच व्यापक मात्रा में धन निकास की गई थी. लगभग 65 ट्रिलियन डॉलर ब्रिटेन भेजे गए थे. यह दावा ऑक्सफैम नामक संस्था के द्वारा किया गया है.
5) इटली के पोम्पई की खुदाई में मिला है सदियों पुराना घर.
6) उत्तराखंड में 26 जनवरी को लागू हो सकता है समान नागरिक संहिता.
समान नागरिक संहिता लागू हो जाती है तो स्वतंत्रता के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा.
7) दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन के द्वारा दिल्ली में चुनाव लड़ने हेतु जमानत की मांग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है की जेल के अंदर रहकर चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए.
🇮🇳🇮🇳बिहार 🇮🇳🇮🇳
1) बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई है
2) पटना में 85th पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में ओम बिरला ने जानकारी दी है कि वर्ष 2025 तक सभी सदन एक डिजिटल प्लेटफार्म में आ जाएंगे.
3) बिहार में ₹15 करोड रुपए की लागत से अमृत 2.0 के तहत शहरों के सीवरेज और जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की जाएगी.
4) रोहतास और गया में खनन प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के लिए नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.
5) बक्सर जिला के डुमरांव में नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है.
Comments