JHARKHAND State Health Insurance plan झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना

झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना
RENESHA IAS 
 झारखंड सरकार राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति कर्मी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया जाएगा जिसमें उपचार की कोई भी सीमा नहीं होगी. 

 प्रावधान

👉 सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख तक जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी.
👉 यह योजना ट्रस्ट मोड पर लागू होगा जिसके तहत 5 लख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनियों के द्वारा और इससे अधिक का खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा.
          इस योजना का लाभ लेने वाले ₹500 प्रत्येक माह योगदान देना होगा. दूसरे शब्दों में जो वर्तमान में ₹1000 प्रतिमा मेडिकल अलाउंस मिल रहे हैं अब उन्हें 500 ही लेना होगा. सेवानिवृत्ति कर्मी अगर इससे जुड़ना चाहते हैं तो वे ₹6000 सालाना एकमुश्त देकर जुड़ सकते हैं. 
👉 इस योजना का लाभ आवश्यक अंशदान देकर विधानसभा के पूर्व सदस्य पदाधिकारी कर्मचारी अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवक उत्तर सेवानिवृत्त पदाधिकारी और कर्मचारी, राज्य के बोर्ड निगम, और अन्य संस्थाओं में कार्यरत और सेवानिवृत्ति नियमित कर्मी भी लाभ ले सकते हैं. 
👉 इसके अलावा राजकीय विश्वविद्यालय और अन्य महाविद्यालय में कार्यरत सेवानिवृत शिक्षक गण और गैर शिक्षक कर्मचारी भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं
👉 वकीलों को भी झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. 
👉 दिव्यांग आश्रितों को आजीवन लाभ मिलेगा. 

facts

👉 राज्य में सेवानिवृत कर्मियों की संख्या 2.25 लाख है.
👉 गंभीर बीमारियों के लिए बीमा कंपनी के द्वारा कॉर्पोरेट बफर फंड बनाया जाएगा. किसके द्वारा सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख और गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस भुगतान किया जायेगा. 
👉 बीमा योजना के लिए राज्य आरोग्य समिति ट्रस्ट में रखे जाएंगे 50 करोड रुपए. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा आकस्मिकता निधि का भी 150 करोड रुपए का उपयोग किया जा सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

11TH JPSC MAINS EXAM HALL STRATEGY