Posts

Showing posts with the label 11th JPSC INTERVIEW

DONALD TRUMP NEW PRESIDENT USA INDIA USA RELATION डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में शपथ 47th राष्ट्रपति, भारत के साथ संबंध

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कुल 78 फैसला लिया गया है. जिसमें * अमेरिकियों के जन्म के आधार पर नागरिकता के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है उसकी जगह यह जरूरी होगा की माता या पिता में कोई अमेरिकी नागरिक हो. इससे करीब 10 लाख भारतीय  प्रभावित होंगे. इसमें 2 लाख से अधिक ऐसे भारतीय शामिल है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं * अमेरिका WHO से होने का फैसला लिया है और पेरिस जलवायु समझौते से भी बाहर हो गया है.  ( इसके कारण गरीब और पिछड़े देशों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के समर्थकों  को निराशा होगी) * यूक्रेन सहित कई देशों के आर्थिक मदद को रोक दिए गए हैं.  (रूस और उक्रेन युद्ध समाप्त होने की संभावना ) * डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति नहीं बनने के कारण पिछले चुनाव के बाद कैपिटल हिल पर हमले के सैकड़ो आरोपियों को सामूहिक माफी दे दी गई.  * शरणार्थियों के पुनर्वास योजना को 4 महीने के लिए रोक दिया गया है * अमेरिकी सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया गया है * इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा    इसके अलावा *   कनाडा और मेक्सिको पर 1 फरवरी से 2...

JHARKHAND State Health Insurance plan झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना

झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना RENESHA IAS   झारखंड सरकार राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति कर्मी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया जाएगा जिसमें उपचार की कोई भी सीमा नहीं होगी.   प्रावधान 👉 सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख तक जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. 👉 यह योजना ट्रस्ट मोड पर लागू होगा जिसके तहत 5 लख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनियों के द्वारा और इससे अधिक का खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा.           इस योजना का लाभ लेने वाले ₹500 प्रत्येक माह योगदान देना होगा. दूसरे शब्दों में जो वर्तमान में ₹1000 प्रतिमा मेडिकल अलाउंस मिल रहे हैं अब उन्हें 500 ही लेना होगा. सेवानिवृत्ति कर्मी अगर इससे जुड़ना चाहते हैं तो वे ₹6000 सालाना एकमुश्त देकर जुड़ सकते हैं.  👉 इस योजना का लाभ आवश्यक अंशदान देकर विधानसभा के पूर्व सदस्य पदाधिकारी कर्मचारी अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवक उत्तर सेवानिवृत्त पदाधिकारी और कर्मचारी, राज्य के बोर्...

TAHIR HUSSAIN मामला और सुप्रीम court

ताहिर हुसैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के खंडपीठ के दोनों जजों के निर्णय में मत अंतर,  अब हायर पीठ में मामला जाएगा.  👉 सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मित्तल ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन कुछ चुनाव प्रचार हेतु जमानत देने से इनकार किया है.    इनके अनुसार चुनाव प्रचार किसी का मौलिक अधिकार नहीं है.        ताहिर हुसैन फर्स्ट अत्यधिक गंभीर आरोप है ऐसी स्थिति में वह जमानत पर बाहर निकाल कर गवाहों को प्रभावित कर सकता है. 👉 दूसरी और जस्टिस अमानुल्लाह ने स्पष्ट किया की याचिका करता के विरुद्ध आरोप गंभीर हैं लेकिन अभी यह केवल आरोप है सिद्ध नहीं हुए हैं.      आरोपी 2020 से हिरासत में है और उसे अधिकांश मामलों में जमानत मिल चुके हैं. इस कारण इसे सशर्त जमानत दिया जा सकता है. चुनाव प्रचार के बाद तुरंत समर्पण करना होगा.  " पूर्व की घटनायें "          दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन के द्वारा दिल्ली में चुनाव लड़ने हेतु जमानत की मांग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है की जेल के अंदर रहकर चुनाव लड़ने ...

23 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS 9661163344)

23 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS ) Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स www.reneshaias.com 🇮🇳🇮🇳Exam/ opportunity 🇮🇳🇮🇳 1) JSSC के CGL परीक्षा परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक जारी  👉 26 मार्च तक जांच रिपोर्ट सौपने का दिया निर्देश. 👉 कूल पद 2025  2) IAS 2025 के विज्ञापन जारी लगभग 1000 से कुछ कम पदों के लिए 3) बिहार में अगले 6 माह में होगी 170000 नियुक्तियां  4) सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के 502 पदों पर बहाली की सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष चुनाव को बीपीएससी में मंगलवार को लौटा दिया.         एक समाचार पत्र में छपे समाचार के बाद बीपीएससी के द्वारा इसे फेक न्यूज़ बताया गया था. वास्तव में न्यूज़ सही था लेकिन अगले बीपीएससी में इसे जोड़ा जाएगा.  5) रेलवे के ग्रुप डी प्रतियोगिता परीक्षा के 32438 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू होगा...

JPSC MAINS लोकसभा के 750 seats पर होंगे चुनाव 2029 में

Image
🌹 RENESHA IAS🌹   An ARTICLE BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS, JPSC  14th JPSC foundation batch 9661163344 ( अभी पुराने शुल्क पर एडमिशन हो रहे हैं.. 11th JPSC फाउंडेशन कोर्स के शुल्क पर )  कोरोना के कारण वर्ष 2021 में जनगणना नहीं हो पाई. अब केंद्र सरकार के द्वारा इसे 2027 में कराने का प्लान है.  भारतीय जनगणना अब 2027 से पहले संभव नहीं होंगे. भारतीय जनगणना delay होने के कारण क्या-क्या समस्याएं आ रहे हैं? जनगणना करने में लेट क्यों हुई? 👉 सरकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से निर्माण और क्रियान्वयन नहीं 👉 जनगणना के डाटा नहीं होने के कारण उद्योग जगत को कई तरीके के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 👉 जनगणना के डाटा नहीं आने के कारण परिसीमन का कार्य रुका हुआ है. परिसीमन के अभाव में महिला आरक्षण विधेयक भी लागू नहीं हो पाएगा. 👉 भारत के वास्तविक जनसंख्या की जानकारी नहीं मिल पा रही है इसके अलावा वर्तमान में भारत के शिक्षा, सेक्स रेशो, एवं अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं. 🇮🇳 2027 में ही जनगणना कराने का निर्णय क्यों लिया ग...