21 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )
21 जनवरी 2025 www.reneshaias.in www.reneshaias.com 🇮🇳🇮🇳exam🇮🇳🇮🇳 👉 केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की टाइपिंग टेस्ट दोबारा होगी. 👉 रांची के तुपुदाना में अभ्यर्थियों के द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था. 👉 67th BPSC और कुछ अन्य बीपीएससी के अधिकारियों की होगी जांच 2) झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना झारखंड सरकार राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति कर्मी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया जाएगा जिसमें उपचार की कोई भी सीमा नहीं होगी. प्रावधान 👉 सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख तक जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. 👉 यह योजना ट्रस्ट मोड पर लागू होगा जिसके तहत 5 लख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनियों के द्वारा और इससे अधिक का खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने वाले ₹500 प्रत्येक माह योगदान देना होगा. दूसरे शब्दों में जो वर्तमान में ₹1000 प्रतिमा मेड...