Posts

Showing posts with the label DAILY CURRENT IAS JPSC

15 january 2025 JHARKHAND current affairs JPSC JSSC BPSC DAILY CURRENT AFFAIRS ( RENESHA IAS ) by RAVI SIR

🇮🇳15 January 2024🇮🇳 DAILY CURRENT  JPSC JSSC BPSC  RENESHA IAS  Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 🇮🇳Exam employment 🇮🇳 👉 बिहार में पुलिस विभाग में भर्ती 🇮🇳 JHARKHAND 🇮🇳 👉 इस वर्ष होगा नेतरहाट इको रिट्रीट  👉 TAC सदस्यों का नाम मुख्यमंत्री निर्धारित करेंगे 👉 गिरिडीह के कठवारा में बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा जैविक उद्यान 👉 जोन्हा और हुंडरु में बनेगा रोपवे 👉 भूमि अधिग्रहण में अड़चन के चलते झारखंड में उद्योगों का विस्तार तीव्रता से नहीं हो पा रहा है 👉 प्रधानमंत्री के द्वारा माईनिंग टूरिज्म के क्षेत्र में संभावनाओं की तलाश करने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद झारखंड में भी प्रयास शुरू हो गए हैं.  👉 गृह मंत्रालय ने झारखंड पुलिस को निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सली मुक्त राज्य घोषित करना है. वर्तमान में झारखंड के पांच राज्य नक्सल प्रभावित हैं गिरिडीह, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पश्चिम सिंहभुम.....

14 january 2025 JHARKHAND current JPSC JSSC BPSC DAILY CURRENT AFFAIRS ( RENESHA IAS )

🇮🇳14 January 2024🇮🇳 DAILY CURRENT  RENESHA IAS  Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 🇮🇳exams and opportunities🇮🇳 👉 बिहार में कृषि विभाग में 2000 से अधिक पदों पर शीघ्र बहाली  👉 BPSC अभ्यर्थियों का शिष्ट मंडल राज्यपाल से मिला  🇮🇳JHARKHAND🇮🇳 👉  नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण हाई कोर्ट के द्वारा झारखंड के मुख्य सचिव को तलब किया गया है  👉 राज्य में 10 बीज ग्राम की स्थापना होगी 👉 झारखंड में पिछले 14 साल में 76 लाख बढ़ गई जनसंख्या 👉 ट्राइबल एडवाइजरी  काउंसिल के अध्यक्ष होंगे मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष होंगे चमरा लिंडा  👉 राज्य के उत्पादन नीति में बदलाव किया जाएगा  👉 जनजातीय शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई जा रही योजना में पश्चिम बंगाल के अलावा उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के मॉडल का भइ अध्ययन होगा  WWW.RENESHAIAS.COM 🇮🇳बिहार🇮🇳 👉 कृषि रोड मैप के निर्धारण के बाद बिहार में चावल उत्पादन 58...

13 january 2025 JPSC JSSC BPSC DAILY CURRENT AFFAIRS ( RENESHA IAS )

🇮🇳 RENESHA IAS🇮🇳  An ARTICLE BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... 🇮🇳13 January 2024🇮🇳 DAIY CURRENT  RENESHA IAS  RENESHA IAS (HONORABLE MEMBERS)  Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स Follow the RENESHA IAS channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4nobM6xCSRly7oXQ02 RENESHA IAS  👉 विश्लेषण सहित करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए पेड कोर्स ज्वाइन करें 👉 14th JPSC FOUNDATION BATCH 👉 11TH JPSC/ CDPO इंटरव्यू बैच  096611 63344   निम्न एप्लीकेशन को डाउनलोड करें  https://play.google.com/store/apps/details?id=co.martin.bzdnr1 ( RENESHA IAS.. मे भविष्य में BPSC की भी क्लासेस शुरू होंगी )  www.reneshaias.in www.reneshaias.com 🇮🇳Exam/ employment🇮🇳 👉 ❌❌❌❌ 🇮🇳JHARKHAND🇮🇳 👉 पेसा नियमावली का प्रारूप झारखंड सरकार के द्वारा 23 जुलाई 2024 को स्वीकृत कर लिया गया थ...

SC ST AND OBC बच्चों को यूपीएससी की कोचिंग NOTES BY RAVI SIR RENESHA IAS .

SC ST AND OBC बच्चों को यूपीएससी की कोचिंग  JPSC NOTES CLASS & TEST  9661163344 Important for  11TH JPSC INTERVIEW  CDPO INTETVIEW  14TH JPSC PRE & MAINS   के लिए उपयोगी झारखंड के SC ST ओबीसी बच्चों को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा जाएगा 👉 छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर झारखंड के अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के कुछ संस्थानों में भेजे जाएंगे.  👉 उनके खर्च का वहन झारखंड सरकार के द्वारा की जाएगी. इसमें कोचिंग के खर्च के साथ-साथ रहने खाने इत्यादि के भी खर्च शामिल होंगे.      अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपीएससी में झारखंड के बच्चों का चयन प्रतिशत कुछ कम है. इसके कारण यह प्रयास किया जा रहा है.       इसके अलावा इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी रांची के कोचिंग संस्थानों में बच्चों की कराई जाएगी.  🇮🇳चयन🇮🇳 👉 एकेडमिक परफॉर्मेंस को देखा जाएगा 👉 इसके अलावा एक टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों का कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा....

12 january 2025 JPSC JSSC BPSC DAILY CURRENT AFFAIRS ( RENESHA IAS )

🇮🇳12 January 2024🇮🇳 DAIY CURRENT  RENESHA IAS  RENESHA IAS (HONORABLE MEMBERS)  Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स Follow the RENESHA IAS channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4nobM6xCSRly7oXQ02 RENESHA IAS  👉 विश्लेषण सहित करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए पेड कोर्स ज्वाइन करें 👉 14th JPSC FOUNDATION BATCH 👉 11TH JPSC/ CDPO इंटरव्यू बैच  096611 63344   निम्न एप्लीकेशन को डाउनलोड करें  https://play.google.com/store/apps/details?id=co.martin.bzdnr1 ( RENESHA IAS.. मे भविष्य में BPSC की भी क्लासेस शुरू होंगी )  www.reneshaias.in www.reneshaias.com 🇮🇳exam & unemployment🇮🇳 👉 70th PRELIMS प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 26 तारीख से पहले 👉 JSSC CGL के मामले में सीआईडी को मिली कुल 40 शिकायते , डीजीपी के द्वारा जांच का आदेश 👉 BPSSC के द्वारा कुल 305 पदों पर होगी भर्ती 🇮🇳 झारखंड?...

JHARKHAND ELECTRICAL VEHICLE POLICY 2022 & E-BUS PLAN (CENTRE)

Image
🌹 RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  FOR CLASSES...IAS JPSC ..... CINTACT...9661163344... 🌹 भारत सरकार की E BUS योजना और झारखंड सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022... एक विश्लेषण.... 🌹 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 100 शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री E-BUS योजना रखा गया है. 👉 इस परियोजना पर 57613 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे 👉 देश के अलग-अलग हिस्सों में इलेक्ट्रिक बसे से चलाई जाएंगे. 👉 इस योजना से लगभग 55000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. 👉 इलेक्ट्रिक बस होने के कारण यह योजना पर्यावरण अनुकूल है. 👉 इस योजना के तहत ऐसे शहर कवर किए जाएंगे जिनकी जनसंख्या 300000 या इससे अधिक हो. 👉 यही योजना PPP ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में चलाए जाएंगे... जिसमें पहले 10 वर्षों तक सरकार के द्वारा भी सहायता प्रदान की जाएगी.. 👉 इसके दायरे में केंद्र शासित प्रदेश और पहाड़ी क्षेत्र भी आएंगे 🇮🇳 PM E-BUS योजना का महत्व🇮🇳  इस योजना से कई स्तरों पर लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. 1...
Image
🌹RENESHA IAS🌹 CURRENT BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... IAS JPSC 🌹 10 अगस्त 2023🌹 1) बाघों की संख्या में वृद्धि 👉 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) के द्वारा उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वैश्विक बाघ दिवस (29 जुलाई 2023) बाघों की संख्या पर एक रिपोर्ट 👉 ''स्टेटस ऑफ़ टाइगर्स: को-प्रिडेटर्स & प्रेय इन इंडिया-2022'' शीर्षक से जारी की गई. 👉 कुल संख्या 3925 👉 भारत में वर्तमान में दुनिया की लगभग 75% जंगली बाघ आबादी बरकरार है। 🌹प्रमुख बिंदु🌹 i.भारत में बाघों की 3/4 से अधिक आबादी संरक्षित क्षेत्रों में केंद्रित है। ii.785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे बड़ी आबादी है, इसके बाद कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ हैं। 2) 🌹PSLC C 56🌹 30 जुलाई 2023 को, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने, श्रीहरिकोटा, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से PSLV-C56 पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C56) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, 👉 जिसमें 7 सिंगापुर सैटेलाइट - DS-SAR को छह अन्य उपग्रहों के साथ के साथ ...

TIGER NUMBER IN INDIA

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... DIRECTOR RENESHA IAS 9661163344 1) बाघों की संख्या में वृद्धि 👉 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) के द्वारा उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वैश्विक बाघ दिवस (29 जुलाई 2023) बाघों की संख्या पर एक रिपोर्ट 👉 ''स्टेटस ऑफ़ टाइगर्स: को-प्रिडेटर्स & प्रेय इन इंडिया-2022'' शीर्षक से जारी की गई. 👉 कुल संख्या 3925 👉 भारत में वर्तमान में दुनिया की लगभग 75% जंगली बाघ आबादी बरकरार है। 🌹प्रमुख बिंदु🌹 i.भारत में बाघों की 3/4 से अधिक आबादी संरक्षित क्षेत्रों में केंद्रित है। ii.785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे बड़ी आबादी है, इसके बाद कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ हैं।