Posts

Showing posts with the label ECONOMICS JPSC MAINS

JPSC MAINS अबुआ वीर दिशोम अभियान ( वन अधिकार अधिनियम 2006) ABUA VIR DISHOM ABHIYAN FRA 2006

Image
🌹RENESHA IAS🌹  ARTICLES BY RAVI सर  (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344...  IAS JPSC अबुआ वीर दिशोम अभियान की शुरुआत करेंगे मुख्यमंत्री ( झारखंड के अपडेट)  (JPSC अर्थशास्त्र मुख्य परीक्षा ग्रुप डी के वन अधिकार अधिनियम को अपडेट कर लीजिए)  👉🏻 इस अभियान का उद्देश्य वन पट्टा के वितरण में तीव्रता लाना है... जो अक्टूबर माह से दिसंबर माह तक निरंतर चलेंगे. इस दौरान नए वन पट्टे योग्य लाभार्थियों को दिए जाएंगे साथ ही अस्वीकृत किए गए पट्टों की फिर से एक बार समीक्षा की जाएगी. 👉🏻 वन पट्टा बांटने के लिए उत्तरदाई समितियां का पुनर्गठन भी होगा... इन समितियां में शामिल है a) FRC... FOREST RIGHT COMMITTEE b) SDLC.. Sub divisional level committee c) DLC district level Committe 👉🏻 ऐसा नहीं है कि अभियान के बाद वन पट्टा की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी उसके बाद भी वन पट्टा वितरण की प्रक्रिया तीव्र रहे इसका ध्यान सरकार रखेगी.  👉🏻 FRC के द्वारा सृजित दावों पर स्वीकृति और अनुशंसा के लिए ग्राम सभाओं के विशेष बैठक भी अक्टूबर से दिसंबर तक होगी. 🇮🇳 25 सितंबर 2023 तक की स्थित...

Pradhanmantri JANDHAN YOJNA ( प्रधानमंत्री जन धन योजना ) FOR IAS JPSC PCS

Image
🌹RENESHA IAS🌹 (JPSC ECONOMICS MAINS... वित्तीय समावेशन )   ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC JSSC cgl   प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार (new updates) 🇮🇳 भारत में जन धन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी🇮🇳 भारत के जन धन योजना के प्रशंसा विश्व बैंक और आईएमएफ के द्वारा भी की गई है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का कहना था कि " कल्याणकारी योजनाओं के मात्र 15% राशि लाभुकों तक पहुंच पाते हैं.बाकी 85% भ्रष्टाचार के कारण रास्ते में ही रुक जाते हैं."  जन धन योजना ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT के माध्यम से इस समस्या को काफी हद तक दूर किया है.  👉 इस योजना के तहत कल लाभुकों में 56% महिलाएं हैं. 👉 जबकि कुल खातों के 67% अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए हैं.  स्पष्ट है कि इस योजना ने 👉 वित्तीय समावेशन 👉 महिला सशक्तिकरण 👉 महिलाओं को आर्थिक आधार 👉 ग्रामीण और अर्ध शहरी कस्बे के विकास 👉 और बचत की भावना को सुदृढ़ किया है.  जनधन योजना के माध्यम से ना सिर्फ लोगों का लाभ पहुंचा है बल्कि देश क...

TIGER NUMBER IN INDIA

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... DIRECTOR RENESHA IAS 9661163344 1) बाघों की संख्या में वृद्धि 👉 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) के द्वारा उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वैश्विक बाघ दिवस (29 जुलाई 2023) बाघों की संख्या पर एक रिपोर्ट 👉 ''स्टेटस ऑफ़ टाइगर्स: को-प्रिडेटर्स & प्रेय इन इंडिया-2022'' शीर्षक से जारी की गई. 👉 कुल संख्या 3925 👉 भारत में वर्तमान में दुनिया की लगभग 75% जंगली बाघ आबादी बरकरार है। 🌹प्रमुख बिंदु🌹 i.भारत में बाघों की 3/4 से अधिक आबादी संरक्षित क्षेत्रों में केंद्रित है। ii.785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे बड़ी आबादी है, इसके बाद कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ हैं।