ABUA AWAS YOJNA JHARKHAND अबुआ आवास योजना, झारखंड
🌹RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... IAS JPSC 🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳 🌹 अबुआ आवास योजना, झारखंड 🌹 1) आबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड सरकार के द्वारा 15 अगस्त 2023 से की गई है. झारखंड में आवास उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण योजना है. 👉 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के 8 लाख लोगों को आवास नहीं मिल पाए थे. 👉 इसके कारण झारखंड सरकार के द्वारा अपनी निधि से इस योजना की शुरुआत की गई है. 👉 इसके तहत कुल 15000 करोड रुपए अगले 2 वर्षों में झारखंड सरकार के द्वारा खर्च किए जाएंगे. 👉 लाभुकों को कुल तीन कमरे के मकान मिलेंगे. इस योजना पर झारखंड सरकार पिछले कई माह से काम कर रही थी. 🌹 क्यों शुरू किया गया इस योजना को? 🌹 झारखंड सरकार के अनुसार " प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी शर्तों को पूर्ण करने वाले लगभग 8 लाख लोगों को... झारखंड सरकार के प्रयासों के बाद जो अलग-अलग कारणों से लाभ नहीं मिल पा रहा था... इस परिस्थिति में आवश्यक था कि इन्हें आवास के सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए" उन्हें परिस्थितियों में झारखंड सरकार ने अपनी...