Posts

Showing posts with the label JPSC MAINS POLITY

17 january 2025 JHARKHAND current/ exam news JPSC JSSC BPSC DAILY CURRENT AFFAIRS ( RENESHA IAS )

🇮🇳17 January 2024🇮🇳 DAILY CURRENT  JPSC JSSC BPSC  RENESHA IAS  By Ravi Sir Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 🇮🇳exam opportunity🇮🇳 👉 पटना हाई कोर्ट ने BPSC प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से किया इनकार 👉 प्रथम जेपीएससी के मामले में सीबीआई के द्वारा दायर चार्ज सीट पर हाईकोर्ट रांची ने लिया संज्ञान  👉 सीबीएसई के द्वारा 212 पदों पर सीधी भर्ती होगी 👉 आईबीपीएस के द्वारा एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया 👉 2025 में नीतीश कुमार देंगे 3 लाख युवाओं को नौकरी 👉 4 वर्षीय बीए करने वालों के लिए BeD होगी 1 साल की  🇮🇳JHARKHAND🇮🇳 👉 रांची हाई कोर्ट ने झारखंड सरकार को 4 महीने के अंदर नगर निकाय का चुनाव कराने का निर्देश दिया. झारखंड में 09 नगर निगम, 20 नगर पालिका और 20 नगर पंचायत हैं.  👉 घाटशिला के पास गुडबांदा में मिला यूरेनियम का नया भंडार 👉 झारखंड के सरकारी कार्यालय के बाहर अब मेधा डेयरी बुथ की स्थापना होगी...

JPSC MAINS PAPER III PIL PUBLIC INTEREST LITIGATION ( जनहित याचिका JPSC)

Image
🌹RENESHA IAS🌹  An ARTICLE BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344...  IAS JPSC 🇮🇳🇮🇳PIL.. जनहित याचिका🇮🇳🇮🇳 BY RAVI SIR JPSC MAINS 14th JPSC foundaion batch 9661163344 🌹 HISTORY 🌹  सबसे पहले न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर ने 1976 में जनहित याचिका पर विचार व्यक्त किया था.         लेकिन 👉🏻 हुसैन आरा खातून बनाम बिहार राज्य 1979  के मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पी एन भगवती की अदालत में 1979 में अधिवक्ता कपिला हिंगोरानी के द्वारा पटना के जेल में बंद 40000 अंडर ट्रायल कैदियों के संदर्भ में याचिका दायर की गई थी.              वास्तव में यह कपिला हिंगोरानी का पर्सनल मैटर नहीं था. फिर भी सुप्रीम कोर्ट ने एक्सेप्ट किया था. इस केस को PIL के रूप में वर्गीकृत किया गया.      इस मामले के बाद ही P N भगवती के द्वारा PIL  (Public Interest Litigation) कांसेप्ट को भारत में लॉन्च किया गया. इस कारण अधिवक्ता Kapila Hingorani को " MOTHER OF PILS " भी कहा जाता है. ...