Posts

JSSC CGL रणनीति भाग 1

🌹RENESHA IAS🌹 ✍️  BY.....  ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹JSSC सीजीएल प्रारंभिक के लिए रणनीति-1🌹 ✍️ दोस्तों जैसा कि आपको पता है.... सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार के नियोजन नीति अंतिम फैसला फरवरी के दूसरे सप्ताह में आने वाला है..... इसके बाद मार्च-अप्रैल में जेएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की पूरी संभावना है.... जिन्होंने भी अभी तक तैयारी शुरू नहीं की है... अब देर न करें शुरू कर ही दीजिए....  क्योंकि इसके बाद अत्यंत विलंब हो जाएगा और यह परीक्षा के हाथ से निकल जाएगा..... 🌹 इसके लिए मेरे द्वारा बनाई गई रणनीति को आप ध्यान से पढ़ें जिससे आपके सफलता सुनिश्चित हो जाएगी🌹 🇮🇳 शुभकामनाओं के साथ 🇮🇳 1) सबसे पहले परीक्षा के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 2) इसके बाद पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें और उसे  नोट कर लें.    ✍️  परीक्षा दो चरणों में होगी पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा. यह आपके लिए सुअवसर है. क्योंकि 1)4200 और 4600 ग्रेड पे के बावजूद यह परीक्षा मात्र वस्तुनिष्ठ प्रवृत्ति की होगी. 45000-5500...

समसामयिकी.... 13 दिसंबर, 2020

Image
RENESHA IAS Ravi Kumar   🇮🇳RENESHA IAS🇮🇳        🌹द गेटवे ऑफ मसूरी🌹 🌹 मुझे फॉलो करें और महत्वपूर्ण सामग्रियां प्राप्त करें🌹 🌹 जल्द ही यहां जेपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से संबंधित सामग्रियां प्रदान किए जाएंगे🌹 🌹 यहां आईएएस बीपीएससी से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्रियां टॉपिक्स प्रदान किए जाएंगे आप हमारे साथ जुड़े रहें.... हमारे फेसबुक पेज,फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप भी ज्वाइन करें🌹 🌹 इतिहास के आइने में 13 दिसंबर 🌹 🇮🇳 रेनेशॉ आईएएस के ब्लॉग में आपका स्वागत है 🇮🇳 🌹 इतिहास के आइने में 13 दिसंबर 🌹 ✍️ 1232 गुलाम वंश के शासक इल्तुतमिश ने ग्वालियर पर कब्जा कर. 🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹 1) संयुक्त राष्ट्र बंधन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के द्वारा प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस कब मनाया जाता है? ✍️ 11 दिसंबर ✍️ कुल क्षेत्रफल का लगभग 15% भाग पर्वतों से आच्छादित है... इन पर्वतीय क्षेत्रों की विशेषता को बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु विश्व पर्वत दिवस मनाया जाता है. 2) कोच्चि और लक्षदीप के 11 द्वीपों बीच सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर...