करंट अफेयर्स 28 फरवरी और 1 मार्च
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹 ✍️ 28 फरवरी और 1 मार्च का करेंट अफेयर्स ✍️ IAS प्रारंभिक परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बीपीएससी जेपीएससी और यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण.... 1) प्रधानमंत्री के द्वारा दूसरा खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का उद्घाटन कहां किया गया? A) श्रीनगर B) लेह C) जम्मू D) गुलमर्ग उत्तर D व्याख्या : पहला खेलो इंडिया विंटर गेम 2020 मेले में आयोजित किया गया था....वर्तमान गेम 26 फरवरी से 2 मार्च तक गुलमर्ग में आयोजित हो रहा है. 2) " एडवांटेजेस इंडिया: द स्टोरी ऑफ इंडियन टेनिस" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? A) सानिया मिर्जा B) मोहम्मद सलीम C) आनिंदया दत्ता D) ए और सी दोनों उत्तर C व्याख्या : इसमें भारतीय पुरुष और महिला टेनिस तथा खिलाड़ियों के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया है. अच्छी पुस्तक है जरूर पढ़ें..... अनिन्दया दत्ता खेल पत्रिकाओं के जर्नलिस्ट हैं. 3) " स्टेट ऑफ टेरर" निम्न में से किन के द्वारा लिखा जा रहा है? A) हिलेरी क्लिंटन B) लू...