DONALD TRUMP NEW PRESIDENT USA INDIA USA RELATION डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में शपथ 47th राष्ट्रपति, भारत के साथ संबंध
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कुल 78 फैसला लिया गया है. जिसमें * अमेरिकियों के जन्म के आधार पर नागरिकता के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है उसकी जगह यह जरूरी होगा की माता या पिता में कोई अमेरिकी नागरिक हो. इससे करीब 10 लाख भारतीय प्रभावित होंगे. इसमें 2 लाख से अधिक ऐसे भारतीय शामिल है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं * अमेरिका WHO से होने का फैसला लिया है और पेरिस जलवायु समझौते से भी बाहर हो गया है. ( इसके कारण गरीब और पिछड़े देशों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के समर्थकों को निराशा होगी) * यूक्रेन सहित कई देशों के आर्थिक मदद को रोक दिए गए हैं. (रूस और उक्रेन युद्ध समाप्त होने की संभावना ) * डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति नहीं बनने के कारण पिछले चुनाव के बाद कैपिटल हिल पर हमले के सैकड़ो आरोपियों को सामूहिक माफी दे दी गई. * शरणार्थियों के पुनर्वास योजना को 4 महीने के लिए रोक दिया गया है * अमेरिकी सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया गया है * इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा इसके अलावा * कनाडा और मेक्सिको पर 1 फरवरी से 2...